• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू, दिसंबर 2020 तक होगी लॉन्च

संशोधित: नवंबर 11, 2020 10:42 am | स्तुति | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

  • फेसलिफ्टेड इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।  
  • इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
  • नए फीचर के तौर पर इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एयर प्यूरीफायर देखने को मिल सकता है। 
  • भारत में फेसलिफ्टेड इनोवा क्रिस्टा की प्राइस रेगुलर मॉडल से 50,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 15.66 लाख रुपए  से 23.63 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

टोयोटा अपनी फेसलिफ्टेड इनोवा क्रिस्टा को इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। अनुमान है कि यह अपकमिंग एमपीवी भारत में दिसंबर के पहले हफ्ते में पेश की जा सकती है। कंपनी ने भारत में इस कार की अनौपचारिक प्री-बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।  इच्छुक ग्राहक इसे 1 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।  

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान एएमटी बैजिंग के साथ नजर आई महिंद्रा मराजो

भारत आने वाली क्रिस्टा का लुक इंडोनेशियन मॉडल से एकदम मिलता-जुलता हो सकता है। फ्रंट पर इसमें ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल क्रोम सराउंड के साथ दी गई है। वहीं, ग्रिल के पास इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को पोज़िशन किया गया है। इस गाड़ी का फ्रंट बंपर भी पहले से एकदम नया है। बंपर के नीचे की तरफ इसमें सर्कुलर शेप के एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें टर्न इंडिकेटर्स को वर्टिकल पोज़िशन किया गया है।  इसके अलावा इसमें नए ड्यूल टोन कलर के 16-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। वहीं, इसके वेंचरर वेरिएंट में 17-इंच के व्हील्स फिट किए गए हैं। रियर साइड पर इसमें एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जिसे ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। 

इंटीरियर में हुए बदलावों की बात करें तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है। वहीं, भारत आने वाली फेसलिफ्टेड इनोवा क्रिस्टा के केबिन में लाइट कलर थीम देखने को मिल सकती है। इस अपकमिंग 7-सीटर कार में रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर्स जैसे क्रूज़ कंट्रोल, कीलैस एंट्री और सात एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।  

टोयोटा की इस फेसलिफ्टेड एमपीवी में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 2.4-लीटर डीजल इंजन (150 पीएस/360 एनएम) और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166 पीएस/245 एनएम) दिए जा सकते हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन भी मिलता है। 

हमारे डीलर सूत्रों के अनुसार, फेसलिफ्टेड इनोवा क्रिस्टा की प्राइस रेगुलर मॉडल के मुकाबले 50,000 रुपए रखी जा सकती है। वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा की प्राइस 15.66 लाख रुपए  से 23.63 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला महिंद्रा मराज़ो और किआ कार्निवल से होगा।   

यह भी पढ़ें : लैंड रोवर डिस्कवरी के 2021 मॉडल से उठा पर्दा,नई टेक्नोलॉजी और माइल्ड हाइब्रिड इंजन से हुई लैस

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience