जनवरी 2021 से सभी कारों के लिए फास्टैग होगा अनिवार्य

प्रकाशित: नवंबर 12, 2020 02:15 pm । भानु

  • 585 Views
  • Write a कमेंट

हाईवे पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने और टोल नाकों पर वाहनों की लंबी कतारों से लोगों को निजात दिलाने के लिए सरकार ने 1 जनवरी 2021 से फास्टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले दिसंबर 2017 के बाद बिके नए वाहनों के लिए ही यह अनिवार्य था। 

सरकार इसे सख्ती से लागू ​कराने के लिए 1 अप्रैल 2021 से पहले एक नियम भी लागू करने जा रही है जिसके तहत इंश्योरेंस कराने के लिए भी गाड़ी पर फास्टैग होना अनिवार्य होगा। 

FASTag Deadline Pushed To December 15

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय अब भारत में सभी टोल नाकों पर कैशलैस पेमेंट लागू करना चाहता है। बता दें कि फास्टैग एक इलेक्ट्रिक टैग है, जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। आसान भाषा में बोलें तो यह एक स्टीकर है, जिसमें आपके वाहन की सभी जानकारियां फीड होती है। इसे विंडस्क्रीन के बीच में चिपकाया जाता है। इसे टोल बूथ पर लगे स्कैनर्स अपने आप स्कैन कर लेते हैं। फास्टैग स्कैन होते ही टोल प्लाजा के सिस्टम पर आपके वाहन की जानकारी अपने आप दर्ज हो जाती है, जबकि अभी टोल बूथ पर बैठा व्यक्ति खुद कंप्यूटर में जानकारी फीड करता है। फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन पर बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक टैग है, जो कि सीधे आपके बैंक अकाउंट या प्रीपेड वॉलेट से लिंक होगा। जैसे ही कोई वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगा तो इस टैग को टोल पर लगे स्कैनर से स्कैन किया जाएगा और स्कैन होने के बाद गाड़ी मालिक के बैंक अकाउंट या प्रीपेड वॉलेट से टोल शुल्क अपने आप कट जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया इतनी तेज़ होगी कि वाहन बिना रुके टोल पार कर लेगा।

यह भी पढ़ें: फास्टैग क्या है? कैसे काम करता है? और कहां से प्राप्त करें?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience