नई मारुति स्विफ्ट के बारे में अब तक सामने आई इन जानकारियों पर डालिए एक नजर, 9 मई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 07, 2024 07:05 pm । भानु । मारुति स्विफ्ट
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
- 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ मारुति की इस नई हैचबैक की बुकिंग हुई शुरू
- एलएक्सआई,वीएक्सआई,वीएक्सआई (ओ),जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वेरिएंट में है उपलब्ध
- राउंड ग्रिल,अपडेटेड लाइटिंग सेटअप और 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं नई स्विफ्ट
- बड़ी डिस्प्ले के साथ अपडेटेड सेंट्रल लेआउट सेंट्रल लेआउट और अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया गया है इसके केबिन में
- बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस फोन चार्जिंग और छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं इस नई हैचबैक में
- 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ नया 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें
जनरेशन 4 मारुति स्विफ्ट को लॉन्च होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस नई हैचबैक की बुकिंग 1 मई 2024 से 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है जिसे ऑनलाइन और मारुति अरीना डीलरशिप्स के जरिए ऑफलाइन बुक कराया जा सकता है। अभी तक हमें मारुति इस नई हैचबैके के बारे में कुछ कुछ डीटेल्स पता चल चुकी है जिनमें वेरिएंट लिस्ट और टॉप फीचर्स शामिल है। अब तक क्या कुछ आया है सामने,इस बारे में आप जानेंगे आगे:
शार्प एक्सटीरियर
नई स्विफ्ट का फ्रंट काफी हद तक अपडेट किया गया है जहां नए डिजाइन के हेडलैंप्स,प्रोजेक्टर यूनिट्स,और नई डिजाइन की एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी ने राउंड शेप की ग्रिल दी है जो कि मैश पैटर्न मेंं आएगी। इसमें नीचे की तरफ बंपर के दोनों ओर एलईडी फॉगलैंप्स दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसके रियर डोर हैंडल्स के डिजाइन में बदलाव किया गया है जो अब सी पिलर से हटकर वापस अपनी ट्रेडिशनल जगह पर आ चुके हैं। 2024 के फुल लोडेड वेरिएंट में कंपनी ने 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो पुराने मॉडल में दी गई 15 इंच की यूनिट को रिप्लेस करेंगे।
यह भी पढ़ें:मारुति की करीब 2 लाख कारों के ऑर्डर पड़े हैं पेडिंग, सीएनजी कारों की पेडेंसी एक लाख से ज्यादा
इसके रियर प्रोफाइल में तो कम बदलाव हुए हैं और इसे देखकर आप जनरेशन 3 मॉडल और जनरेशन 4 मॉडल के बीच समानताएं देख सकते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स और और दमदार बंपर दिया गया है।
प्रीमियम केबिन
जनरेशनल अपडेट मिलने के बाद स्विफ्ट का केबिन बदल गया है जिसमें नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है और यहां स्लीक सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं और केबिन में लाइट और डार्क कलर के मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसमें थर्ड जनरेशन स्विफ्ट जैसा ही स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मारुति बलेनो और फ्रॉन्क्स जैसा अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।
ये टेक फीचर्स भी मिलेंगे इसमें
बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट के अलावा नई स्विफ्ट कार में वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जहां इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं तो वहीं इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, एक रियर पार्किंग कैमरा और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
नया पेट्रोल इंजन मिलेगा इसमें
2024 स्विफ्ट कार में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। लॉन्च के वक्त इसमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलेगा, हालांकि इसे बाद में पेश किया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
न्यू मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा, जबकि इसे रेनो ट्राइबर, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
नई स्विफ्ट के बारे में हमारी राय
मारुति की ये काफी पॉपुलर हैचबैक अब नए अवतार में नजर आएगी जिसके लुक्स और फीचर्स पहले से बेहतर होंगे। इसमें नया पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो कम स्पीड में ज्यादा टॉर्क देगा। हालांकि नई स्विफ्ट में कुछ ऐसे फीचर्स मौजूद नहीं होंगे जो इसके इंटरनेशनल वर्जन में दिए गए हैं जिनमें 360 डिग्री कैमरा,माइल्ड हाइब्रिड सेटअप और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है।
हमारा मानना है कि 2024 मारुति स्विफ्ट के स्पोर्टी लुक्स,भरोसेमंद इंजन और स्पेशियस केबिन में बदलाव ना होते हुए इसकी टेक लिस्ट अपग्रेड होनी चाहिए और इसकी कीमत भी वाजिब रखी जानी चाहिए।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस