Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारुति ऑल्टो टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र, 2022 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 01, 2021 04:19 pm । सोनूमारुति ऑल्टो के10

टेस्टिंग के दौरान दिखा मॉडल नई मारुति ऑल्टो का बेस वेरिएंट लग रहा है।

  • 2022 ऑल्टो मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी लग रही है।
  • यह वैगनआर वाले प्लेटफार्म पर बनी हो सकती है।
  • इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और की-लेस एंट्री जैसे फीचर मिलने जारी रह सकते हैं।
  • यह 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिल सकती है।
  • इसकी प्राइस 3.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

2022 मारुति ऑल्टो (2022 maruti alto) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसके टेस्टिंग मॉडल का वीडियो सामने आया है। यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी लग रही है।

नई मारुति आल्टो कार वैगनआर वाले प्लेटफार्म पर बनी हो सकती है। इसका फ्रंट डिजाइन मौजूदा मॉडल से जैसा ही है जिसमें बंपर के नीचे की तरफ हनीकॉम्ब पेटर्न वाला बड़ा एयरडैम दिया गया है। साइड में इसमें फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। यहां व्हील कवर का अभाव है। पीछे की तरफ इसमें यहां मारुति ने अपराइट टेलगेट और स्कवायर टेललाइटें दी है। कंपनी ने इसके डिजाइन को छिपाने के लिए कवर से ढ़का हुआ था हालांकि इसके बॉडी पेनल के बारे में हम अच्छे से समझ गए हैं।

वीडियो में इस अपकमिंग मारुति कार के इंटीरियर की जानकारी सामने नहीं आई है। हमारा मानना है कि कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल से कुछ ज्यादा फीचर दे सकती है। इसके इंटीरियर का स्टाइल सेकंड जनरेशन सेलेरियो से मिलता-जुलता हो सकता है। वर्तमान में ऑल्टो गाड़ी के टॉप मॉडल में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। 2022 ऑल्टो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : 2021 मारुति सेलेरियो की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, डीलरशिप पर पहुंचने लगी है ये कार

न्यू ऑल्टो में मौजूदा मॉडल वाला 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वर्तमान में इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी रखा गया है जिसका पावर आउटपुट 41पीएस/60एनएम है। नई ऑल्टो में कंपनी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है जिसके साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।

नई मारुति ऑल्टो की प्राइस 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। भारत में इसे 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन रेनो क्विड और डैटसन रेडी गो से होगा।

यह भी देखें: मारुति ऑल्टो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2729 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत