2021 मारुति सेलेरियो एएमटी डीलरशिप पर आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च
2021 मारुति सेलेरियो कार को 10 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
- इसकी ऑफिशियल बुकिंग 11,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
- इसमें स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, आईडल स्टार्ट-स्टॉप के साथ आएगा।
- वैगन आर वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी इस कार में दिया जा सकता है।
- नई सेलेरियो में पेसिव कीलेस एंट्री, 7 इंच टचस्क्रीन और फ्रंट फॉग लाइट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
- इसकी कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति ने सेकंड जनरेशन सेलेरियो की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राइक इस अपकमिंग कार को 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने इस गाड़ी को डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू कर दिया है जहां हाल ही में एक स्टॉकयार्ड पर इसका एएमटी वर्जन कैमरे में कैद हुआ है।
मौजूदा सेलेरियो कार में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। नई सेलेरियो के गियर लिवर को नया डिजाइन दिया गया है। गियर स्टिक के अलावा फोटोज में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोनी कंट्रोल्स भी देखे जा सकते हैं। कैमरे में कैद हुई सेलेरियो के फोटो को देखकर लग रहा है कि यह इसका टॉप मॉडल है। इससे पहले इसमें मिलने वाले मैनुअल एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पेसिव की-लेस एंट्री, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और फ्रंट फॉग लैंप्स की भी जानकारी सामने आ चुकी है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : नवंबर 2021 में लॉन्च होंगी ये 8 नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
2021 मारुति सेलेरियो में स्विफ्ट/बलेनो वाला 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें आईडल स्टार्ट-स्टॉप भी मिलेगा जिससे कार का माइलेज बेहतर होगा। इसके अलावा कंपनी इसमें वैगनआर वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (68पीएस/90एनएम) का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। 1.0 लीटर इंजन के साथ इसमें बाद में सीएनजी किट का ऑप्शन भी शामिल किया जा सकता है।
भारत में नई मारुति सेलेरियो की प्राइस 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है जबकि इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 4.65 लाख से 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस मारुति कार का कंपेरिजन टाटा टयागो, हुंडई सेंट्रो, डैटसन गो और मारुति सुजुकी वैगन आर से होगा।
यह भी देखें : मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस