• English
  • Login / Register

नई मारुति ऑल्टो के10 का मैनुअल मॉडल असल में देता है कितना माइलेज, जानिये यहां

संशोधित: दिसंबर 16, 2022 11:45 am | सोनू | मारुति ऑल्टो के10

  • 909 Views
  • Write a कमेंट

हमने न्यू ऑल्टो के10 का टेस्ट किया है और ये जानने की कोशिश की है कि क्या ये वाकई 24 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।

New Alto K10

मारुति ऑल्टो के10 की भारत में फिर से वापस हो चुकी है। इस बार ये नए स्टाइल और मारुति के लेटेस्ट 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आई है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। हमने इसके मैनुअल वेरिएंट का टेस्ट किया है और ये जानने की कोशिश की है कि ये असल में कितना माइलेज देती है।

सबसे पहले नजर डालते हैं मारुति ऑल्टो के10 के स्पेसिफिकेशन परः

इंजन

1-लीटर पेट्रोल (के10सी)

पावर

66.6पीएस

टॉर्क

89एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

24.39 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

16.56 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

22.97 किलोमीटर प्रति लीटर

हमारे टेस्ट में ऑल्टो के10 ने सिटी और हाईवे दोनों जगह पर कंपनी के बताए आंकड़ों से कम ही माइलेज दिया। हाईवे पर इसका माइलेज कंपनी के बताए आंकड़ों के काफी करीब रहा, लेकिन सिटी में इसने करीब 8 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया।

यह भी पढ़ें: मारुति नए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड व सीएनजी मॉडल्स के साथ ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ को कर रही है पूरा

माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने ऑल्टो के10 के मैनुअल वेरिएंट को अलग-अलग ड्राइविंग कंडिशन में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः

सिटीःहाईवे

50:50

25:75

75:25

टेस्टेड माइलेज

19.24 किलोमीटर प्रति लीटर

20.94 किलोमीटर प्रति लीटर

17.8 किलोमीटर प्रति लीटर

2022 Alto K10

अगर आप नई ऑल्टो के10 कार को सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर चलाते हैं तो ये 19 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है, जो कंपनी के बताए आंकड़ों से करीब 5 किलोमीटर प्रति लीटर कम है। यदि आप सिटी में ज्यादा और हाईवे पर कार कम ड्राइव करते हैं तो इससे आपको 18 किलोमीटर प्रति लीटर से कम माइलेज मिल सकता है। हालांकि यदि आप हाईवे पर ज्यादा ड्राइव करेंगे तो ये कार आपको करीब 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 27 लीटर की है। इसे एक बार फुल टैंक कराके आप करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: असल में कितना माइलेज देती है नई मारुति सेलेरियो ऑटोमेटिक, जानिए यहां

यहां ध्यान देने वाली ये है कि कार का माइलेज सड़क की स्थिति, ड्राइविंग स्टाइल और गाड़ी की कंडिशन पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से अलग भी हो सकता है। यदि आपके पास ऑल्टो के10 का मैनुअल वेरिएंट है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं आपकी गाड़ी कितना माइलेज देती है।

यह भी देखेंः ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience