2018 में लॉन्च होगी हुंडई की नई ऑटोमैटिक कार
प्रकाशित: अगस्त 23, 2017 04:28 pm । rachit shad
- 15 Views
- Write a कमेंट
हुंडई फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, कंपनी ने घोषणा की है कि वह इन दिनों खुद के ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) को डवलप कर रही है। आने वाले समय में यह ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन कंपनी की नई कार में मिलेगा, इस कार को इयॉन और ग्रैंड आई10 के बीच पोजिशन किया जाएगा। कार के नाम की कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है, कंपनी ने कहा है कि इस कार को अगले साल के मध्य में उतारा जाएगा।
हुंडई मोटर्स इंडिया लि. के एमडी और सीइओ वाई के कू ने कहा है कि इस नई कार को कॉम्पैक्ट सेगमेंट में रखा जाएगा, हालांकि यह कंपनी की मौजूदा कॉम्पैक्ट कारों से ज्यादा बड़ी और ज्यादा चौड़ी होगी। इस कार में 3-सिलेंडर वाला 1.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इंजन हुंडई इयॉन वाला होगा।
चर्चाएं हैं कि इस नई कार को लाने के पीछे हुंडई का मकसद टाटा टियागो, रेनो क्विड, मारूति सेलेरियो और वेगन-आर को टक्कर देना है, इन सभी कारों में पहले से ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। संभावना है कि इस साल के अंत तक मारूति भी नई सेलेरियो को यहां उतारेगी।