Login or Register for best CarDekho experience
Login

जनवरी 2025 की टॉप-15 बेस्ट सेलिंग कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: फरवरी 10, 2025 07:30 pm । स्तुति

इस लिस्ट में शामिल 15 मॉडल्स में से 10 कारें मारुति की रही हैं, जबकि हुंडई क्रेटा की सेल्स पिछले महीने बढ़ी है

जनवरी 2025 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है। मारुति वैगन आर पिछले महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और फिर मारुति बलेनो को सेल्स चार्ट में दूसरी पोजिशन मिली है। हुंडई, टाटा और महिंद्रा की कारों को भी टॉप 15 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पर जगह मिली है। जनवरी 2025 में किस कार की कितनी रही सेल्स जानेंगे इसके बारे मैं आगे :-

मॉडल

जनवरी 2025

जनवरी 2024

दिसंबर 2024

मारुति वैगन आर

24,078

17,756

17,303

मारुति बलेनो

19,965

19,630

9,112

हुंडई क्रेटा

18,522

13,212

12,608

मारुति स्विफ्ट

17,081

15,370

10,421

टाटा पंच

16,231

17,978

15,073

मारुति ग्रैंड विटारा

15,784

13,438

7,093

महिंद्रा स्कॉर्पियो

15,442

14,293

12,195

टाटा नेक्सन

15,397

17,182

13,536

मारुति डिजायर

15,383

16,773

16,573

मारुति फ्रॉन्क्स

15,192

13,643

10,752

मारुति ब्रेजा

14,747

15,303

17,336

मारुति अर्टिगा

14,248

14,632

16,056

मारुति ऑल्टो

11,352

12,395

7,410

मारुति ईको

11,250

12,019

11,678

हुंडई वेन्यू

11,106

11,831

10,265

मारुति वैगन आर जनवरी 2024 के सेल्स चार्ट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इस हैचबैक कार की 24,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं गई। इस गाड़ी की 36 प्रतिशत के साथ सालाना ग्रोथ पॉजिटिव दर्ज की गई। दिसंबर 2024 के मुकाबले मारुति ने पिछले महीने वैगन आर की 6,700 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं।

मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो जनवरी के सेल्स चार्ट में दूसरी पोजिशन पर रही। इस गाड़ी की पिछले महीने करीब 20,000 यूनिट्स बिकीं। बलेनो की मंथली सेल्स 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ पॉजिटिव रही, जबकि इसकी सालाना सेल्स 2 प्रतिशत बढ़ी है।

हुंडई क्रेटा पिछले महीने की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस गाड़ी की सालाना सेल्स में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जनवरी 2025 में क्रेटा की 18,500 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं जो कि दिसंबर 2024 के मुकाबले 6,000 यूनिट्स ज्यादा थी। यहां ध्यान देने वाली यह है क्रेटा इलेक्ट्रिक के लॉन्च होने से रेगुलर क्रेटा की सेल्स बढ़ी है।

जनवरी 2025 में मारुति ने स्विफ्ट की 17,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं। दिसंबर के मुकाबले यह गाड़ी जनवरी के सेल्स चार्ट में 11वीं पोजिशन से चौथी पोजिशन पर आ पहुंची है। इस हैचबैक कार की सालाना सेल्स में 11 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

जनवरी 2025 में टाटा पंच की 16,200 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। हालांकि, इस गाड़ी की सालाना सेल्स 10 प्रतिशत कम रही। दिसंबर 2024 के मुकाबले पिछले महीने पंच कार की 1,600 यूनिट्स ज्यादा बिकीं।

मारुति ग्रैंड विटारा की सालाना सेल्स 17 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी दिसंबर 2024 के मुकाबले जनवरी महीने में इस गाड़ी की 8,600 यूनिट्स ज्यादा बेचने में कामयाब रही।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की पिछले महीने 15,500 यूनिट्स बिकीं। इसमें स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पिक क्लासिक दोनों के सेल्स आंकड़े शामिल हैं। स्कॉर्पियो की मासिक और सालाना सेल्स पॉजिटिव रहीं।

टाटा नेक्सन (आईसीई और ईवी) को बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में आठवीं पोजिशन मिली है। इस गाड़ी की पिछले महीने 15,400 यूनिट्स बेची गई। हालांकि, इसकी सालाना सेल्स 10 प्रतिशत कम रही। दिसंबर 2024 के मुकाबले जनवरी 2025 में नेक्सन एसयूवी की 1,800 यूनिट्स ज्यादा बिकीं।

जनवरी 2025 में मारुति डिजायर कार नौवीं पोजिशन पर रही। इस गाड़ी की सालाना और मासिक सेल्स क्रमशः 8 प्रतिशत और 7 प्रतिशत कम रही।

मारुति फ्रॉन्क्स की जनवरी 2025 में 15,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं गई। इसकी मंथली सेल्स 1,500 यूनिट्स से ज्यादा बढ़ी है, जबकि इसकी सालाना सेल्स 41 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है।

मारुति ब्रेजा की पिछले महीने 14,700 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। इस गाड़ी की मंथली और सालाना सेल्स क्रमशः 15 प्रतिशत और 5 प्रतिशत कम हुई है।

मारुति अर्टिगा को जनवरी 2025 में 14,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले। ब्रेजा की तरह अर्टिगा की मंथली और सालाना सेल्स भी क्रमशः 11 प्रतिशत और 3 प्रतिशत कम रही।

मारुति ऑल्टो के10 भारत की सबसे अफोर्डेबल कार है जिसे टॉप 15 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में जगह मिली है। मारुति ऑल्टो की जनवरी 2025 में 11,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं।

अर्टिगा के बाद मारुति ईको इकलौती एमपीवी कार है जिसे बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में जगह मिली है। पिछले महीने ईको कार की 11,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं गई।

हुंडई वेन्यू को लिस्ट में आखिरी पोजिशन मिली है। जनवरी 2025 में वेन्यू एसयूवी ने 11,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार किया। दिसंबर 2024 के मुकाबले जनवरी में हुंडई ने वेन्यू की 1000 यूनिट्स ज्यादा बेचीं।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप कैमरे में हुई कैद, सिंगल कैब लेआउट में आया नजर

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत