• English
  • Login / Register

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी लॉन्च, कीमत 4.84 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जून 23, 2020 09:48 am | सोनू | मारुति एस-प्रेसो

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट
  • सीएनजी का ऑप्शन चार वेरिएंट एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) में रखा गया है। 
  • एस-प्रेसो सीएनजी के माइलेज का दावा 31.2 किमी प्रति किलोग्राम है। 
  • मारुति एस-प्रेसो सीएनजी का कंपेरिजन हुंडई सैंट्रो सीएनजी से है। 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एस-प्रेसो कार को सितंबर 2019 में लॉन्च किया था और उस दौरान इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी की प्राइस (Maruti S-Presso CNG Price) 4.84 लाख से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

यहां देखिए मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी कार की वेरिएंट वाइज प्राइसः-

वेरिएंट

कीमत

पेट्रोल वेरिएंट प्राइस

अंतर

एनएक्सआई सीएनजी

4.84 लाख रुपये

4.09 लाख रुपये

75,000 रुपये

एनएक्सआई (ओ) सीएनजी

4.90 लाख रुपये

4.15 लाख रुपये

75,000 रुपये

वीएक्सआई सीएनजी

5.07 लाख रुपये

4.32 लाख रुपये

75,000 रुपये

वीएक्सआई (ओ) सीएनजी

5.13 लाख रुपये

4.38 लाख रुपये

75,000 रुपये

मारुति एस-प्रेसो कार के चार वेरिएंट एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) में सीएनजी किट का ऑप्शन रखा गया है। वहीं इसके बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड और टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस में सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत रेगुलर पेट्रोल मॉडल से 75,000 रुपये ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें : मारुति ने मिलाया इंडसइंड बैंक से हाथ, ग्राहकों को मिलेंगे नए कार फाइनेंस ऑप्शन

मारुति सेलेरियो सीएनजी की तरह एस-प्रेसो सीएनजी में ड्यूल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) दी गई है, जिससे यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में चल सकती है। सीएनजी वेरिएंट में रेगुलर मॉडल वाला 1.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 90 एनएम है। इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी मोड में यह कार 59 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसके सीएनजी टेंक की क्षमता 55 लीटर है। कंपनी के अनुसार इसके माइलेज का दावा 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति एस-प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें : बीएस6 मारुति सेलेरियो का सीएनजी वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 5.61 लाख रुपये से शुरू

सीएनजी किट वाली मारुति एस-प्रेसो की फीचर लिस्ट में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है, इसमें रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में मैनुअल एसी, की-लैस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल (टॉप सीएनजी वेरिएंट में) दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसके सभी वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 

मारुति एस-प्रेसो सीएनजी का मुकाबला हुंडई सैंट्रो सीएनजी से है।

यह भी पढ़ें : इस महीने इन एंट्री लेवल हैचबैक कारों पर मिल रहे हैं 47,000 रुपये तक के फायदे

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एस-प्रेसो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sanjeev raval
Jul 6, 2020, 7:37:03 PM

Car looks promising, Cng is the best option with Petrol and Diesel prices sky high and increasing daily due to exorbitant taxes.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on मारुति एस-प्रेसो

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience