इस महीने इन एंट्री लेवल हैचबैक कारों पर मिल रहे हैं 47,000 रुपये तक के फायदे

संशोधित: जून 19, 2020 03:05 pm | भानु | मारुति एस-प्रेसो

  • 4.6K Views
  • Write a कमेंट

  • मारुति एस-प्रेसो की खरीद पर की जा सकती है 47,000 रुपये तक की बचत
  • ऑल्टो पर मिल रहा है 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • ​रेनो अपनी क्विड हैचबैक पर दे रही है 35,000 रुपये तक के फायदे 
  • सभी ऑफर्स 30 जून तक मान्य

कोविड-19 के चलते लगभग सभी इंडस्ट्री पर मंदी की मार पड़ रही है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को इस बीमारी से सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है जिसके बाद अब सभी कंपनियां अपने प्लांट और डीलरशिप पर कामकाज शुरू होने के बाद सेल्स को बढ़ाने के विभिन्न तरीके खोज रही हैं। हम हर महीने सभी ब्रांड्स द्वारा दिए जाने वाले कार डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी आप तक पहुंचाते हैं। अब इस जून एंट्री लेवल हैचबैक्स पर भी कंपिनयां ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसकी पूरी सूची इस प्रकार है:- 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (3.70 लाख रुपये से लेकर 4.99 लाख रुपये)

Maruti Suzuki S-Presso

ऑफर

अमाउंट

कंज्यूमर ऑफर

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपये

कुल फायदे

47,000 रुपये तक

  • मारुति जल्द ही एस-प्रेसो कार (S-Presso) का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करेगी। 

मारुति ऑल्टो (2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये)

Maruti Suzuki Alto

ऑफर

अमाउंट

कंज्यूमर ऑफर

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपये

कुल फायदे

37,000 रुपये तक

  •  मारुति अपनी ऑल्टो कार (Alto) के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर फायदों की पेशकश कर रही है। 

रेनो क्विड (2.92 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये)

Renault Kwid

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

10,000 या  5,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर

4,000 रुपये

कुल फायदे

35,000 रुपये तक

  • अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब क्विड (Kwid) लेने की सोच रहे हैं तो आपको लॉयल्टी बोनस के रूप में अतिरिक्त 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
  • क्विड हैचबैक खरीदने रखने वाले ग्राहकों के लिए 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या फिर रूरल डिस्काउंट रखा गया है। इस ऑफर का लाभ केवल चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारी ही उठा सकेंगे। इसके अलावा यह ऑफर रूरल कस्मटर्स जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए भी मान्य है।
  • मई महीने की तरह ही जून माह में भी रेनो की क्विड कार खरीदने पर ग्राहकों को 8.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 36 महीनों की अवधि के लिए 3 लाख रुपये का फाइनेंस दिया जाएगा। ब्याज दर, लोन अमाउंट और कार्यकाल की अवधि के आधार पर भिन्न हो सकता है। कंपनी की ओर से 3 महीने के 'ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम' की भी पेशकश की जा रही है। इसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 3 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 36 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और कार्यकाल पर मान्य नहीं है।
  • उन राज्यों के खरीदारों को कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है, जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें: ऑटो प्रीमियर लीग के आखिरी राउंड के परिणाम जारी, जानिए किसे मिला बेस्ट कार का अवॉर्ड

निष्कर्ष

एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में चार मॉडल्स है, जिनमें डैटसन रेडी-गो भी शामिल है जिसे हाल ही में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। हालांकि, इस कार पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है ऐसे में मारुति एस-प्रेसो पर इस वक्त सबसे ज्यादा फायदों की पेशकश की जा रही है जिसके बाद मारुति ऑल्टो और रेनो क्विड का नंबर आता है। 

यह भी पढ़ें: मारुति ने मिलाया इंडसइंड बैंक से हाथ, ग्राहकों को मिलेंगे नए कार फाइनेंस ऑप्शन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एस-प्रेसो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience