• English
  • Login / Register

ऑटो प्रीमियर लीग के आखिरी राउंड के परिणाम जारी, जानिए किसे मिला बेस्ट कार का अवॉर्ड

प्रकाशित: जून 17, 2020 08:51 pm । cardekho

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

ऑटो प्रीमियर लीग के आखिरी राउंड की वोटिंग प्रकिया पूरी हो चुकी है और अब इसके परिणाम भी जारी किए जा चुके हैं। तो इस प्रीमियर लीग में किस सेगमेंट में किस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया, ये जानेंगे यहांः-

कैटेगरी

राउंड

ग्रुप

विजेता

सेकंड विनर

बजट हैचबैक

थर्ड

टाटा टियागो Vs मारुति वैगन-आर

टाटा टियागो

मारुति वैगन-आर

प्रीमियम हैचबैक

थर्ड

मारुति स्विफ्ट Vs टाटा अल्ट्रोज Vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

टाटा अल्ट्रोज

मारुति स्विफ्ट

सब-कॉम्पैक्ट सेडान

थर्ड

होंडा अमेज Vs हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर

मारुति डिजायर

होंडा अमेज

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी

थर्ड

हुंडई वेन्यू Vs टाटा नेक्सन Vs मारुति विटारा ब्रेजा

टाटा नेक्सन

हुंडई वेन्यू

कॉम्पैक्ट एसयूवी

थर्ड

टाटा हैरियर Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस

हुंडई क्रेटा

टाटा हैरियर

फुल साइज एसयूवी

थर्ड

फोर्ड एंडेवर Vs मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर

फोर्ड एंडेवर

कॉम्पैक्ट सेडान

थर्ड

हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs मारुति सियाज

हुंडई वरना

होंडा सिटी

एक्सक्लूसिव सेडान

थर्ड

कैमरी कैमरी Vs स्कोडा सुपर्ब Vs होंडा सिविक

होंडा सिविक

स्कोडा सुपर्ब

एमपीवी

थर्ड

किया कार्निवल Vs मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

मारुति अर्टिगा

ग्रीन कार

थर्ड

टाटा नेक्सन ईवी Vs एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना ईवी

टाटा नेक्सन ईवी

टाई

  • बजट हैचबैक सेगमेंट में टाटा टियागो के लिए सबसे ज्यादा वोटिंग की गई। वहीं वैगन-आर सेकंड विनर रही। इस सेगमेंट की कुल आठ कारों में सबसे ज्यादा इन दो कारों के लिए वोटिंग की गई।
  • प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा का नया मॉडल अल्ट्रोज विजेता रहा। वहीं इस सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट दूसरे नंबर पर रही। 
  • सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर को बेस्ट कार का अवॉर्ड मिला, जबकि होंडा अमेज सेकंड विजेता रही। 

New Maruti Dzire

  • सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन के लिए सबसे ज्यादा वोटिंग की गई। वहीं इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू सेकंड और नई मारुति विटारा ब्रेजा थर्ड विनर रही। 
  • कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस थर्ड विजेता रही, जबकि हुंडई क्रेटा को बेस्ट कार का अवॉर्ड मिला। वहीं टाटा हैरियर इस सेगमेंट में सेकंड विनर रही। 
  • फुुल-साइज एसयूवी कैटेगरी में टोयोटा फॉर्च्यूनर बेस्ट कार रही, जबकि फोर्ड एंडेवर दूसरे और मित्सुबिशी पजेरो सपोर्ट तीसरे नंबर पर रही। 
  • ऑटो प्रीमियर लीग में बेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान का अवॉर्ड हुंडई वरना को मिला, वहीं होंडा सिटी नंबर दो और मारुति सियाज तीसरे पायदान पर रही। 
  • एक्सक्लूसिव सेडान कैटेगरी में लोगों ने होंडा सिविक को सबसे बेस्ट कार बताया, जबकि स्कोडा सुपर्ब नंबर दो और टोयोटा कैमरी नंबर तीन पर रही। 
  • इस प्रीमियर लीग में एमपीवी कैटेगरी में लोगों ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए सबसे ज्यादा वोटिंग की, वहीं मारुति अर्टिगा दूसरे नंबर और किया कार्निवल तीसरे नंबर पर रही। 

  • बेस्ट इलेक्ट्रिक कार का अवॉर्ड टाटा नेक्सन ईवी के नाम रहा। यह सबसे अफोर्डेबल लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। यह गाड़ी फुल चार्ज में 300 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। वहीं एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक दोनों को बराबर वोटिंग मिली।

तो ये थी कैटेगरी वाइज विजेता कारों की लिस्ट। इस प्रतियोगिता में कौनसा यूजर लक्की विनर रहा जिसे मिलेंगे दो लाख रुपये तक उपहार, इसके बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। जल्द ही इसका भी परिणाम जारी किया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience