Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति सुजुकी एरीना को छह साल हुए पूरे, इस दौरान 70 लाख से ज्यादा कारें बिकी

प्रकाशित: अगस्त 31, 2023 04:11 pm । सोनूमारुति वैगन आर

मारुति सुजुकी एरीना नेटवर्क पर ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, ईको, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और ब्रेजा जैसी पॉपुलर गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एरीना नेटवर्क ने छह साल पूरे कर लिए हैं और इस टाइम पीरियड में इस नेटवर्क से 70 लाख से ज्यादा ग्राहक जुड़े हैं। कंपनी के देशभर में 2,392 शहरों में 2,853 से ज्यादा आउटलेट (शोरूम और सर्विस टच पॉइंट) मौजूद हैं।

एरीना लाइअप में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, ईको, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा, और ब्रेजा जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मारुति ने 2015 में नेक्सा डीलरशिप के जरिए अपनी प्रीमियम कारों का लाइनअप अलग कर दिया था, जबकि 2017 में अफोर्डेबल मॉडल्स के लिए एरीना शोरूम की शुरुआत हुई थी।

कुछ एरीना मॉडल जैसे ऑल्टो के10, वैगनआर, स्विफ्ट और ब्रेजा हर महीने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शुमार रहती है। इन मॉडल की हर महीने औसत करीब 10,000 यूनिट बिकती है।

यह भी पढ़ें: मारुति अपनी इन 5 कारों का भारत एनकैप से करवा सकती है क्रैश टेस्ट, आप भी डालिए एक नजर

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि “ब्रांड की सफलता में एरीना लाइनअप का अहम योगदान है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जुलाई तक कंपनी का मार्केट शेयर 29 प्रतिशत से ज्यादा था, वहीं मारुति सुजुकी की ओवरऑल सेल्स में एरीना पोर्टफोलियो के 9 प्रोडक्ट का 68 प्रतिशत योगदान रहा।”

मारुति सुजुकी की नेक्सा लाइनअप में इग्निस, बलेनो, एक्सएल6, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो और फ्रॉन्क्स कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। मारुति के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा सीएनजी कार के ऑप्शन मौजूद हैं, वहीं ग्रैंड विटारा और इनविक्टो में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड का ऑप्शन भी मिलता है। 2025 तक मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है।

यह भी देखेंः मारुति वैगनआर ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत