अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है मारुति एस-प्रेसो, रेनो क्विड को देगी टक्कर
लेटेस्ट अपडेट: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी है जिसकी कीमत ₹ 3.69 लाख से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी ने 2018-ऑटो एक्सपो में फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट पेश किया था। अब कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्ज़न 'एस-प्रेसो' को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे अक्टूबर 2019 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
एस-प्रेसो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह एक माइक्रो एसयूवी है। इसमें टोयोटा इटियॉस की तरह डैशबोर्ड के बीच में अर्ध-गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। यह डिजिटल होगा और क्विड की तरह ऑरेंज कलर में अंक प्रदर्शित करेगा। उम्मीद है कि इसमें वैगन-आर की तरह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इंटीरियर स्पेस इग्निस और वैगनआर के बराबर होने की उम्मीद है।
सेफ्टी के लिहाज़ से एस-प्रेसो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें ऑल्टो के10 वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ दिए जाने की संभावना है। हालांकि, इस इंजन को एस-प्रेसो में बीएस6 मानक पर अपग्रेड कर पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।
मारुति के बेड़े में एस-प्रेसो को ऑल्टो और वैगनआर के बीच पोज़िशन किया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। इस लिहाज़ से इसका मुकाबला रेनो क्विड और महिंद्रा केयूवी100 व मारुति इग्निस के निचले वेरिएंट से होगा।
साथ ही पढ़ें: मारुति अर्टिगा बीएस6 लॉन्च, कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू
मारुति एस-प्रेसो पर अपना कमेंट लिखें
October will be late by one month,it should come by September so that people could evaluate and purchase by the festival time