मारुति एस-प्रेसो का नया 'एक्सट्रा' स्पेशल एडिशन हुआ पेश, जल्द सामने आएगी कीमत
प्रकाशित: दिसंबर 30, 2022 05:46 am । भानु । मारुति एस-प्रेसो
- 914 Views
- Write a कमेंट
- मारुति ने पेश किया एस-प्रेसो का नया 'एक्सट्रा' एडिशन
- स्किड प्लेट और व्हील आर्क क्लैडिंंग दी गई है इसमें
- इंटीरियर में डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर दिए गए हैं रेड इंसर्ट्स
- डीलर लेवल पर एसेसरीज के तौर पर मिलेंगे ये स्टाइलिंग एलिमेंट्स
- 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.10 लाख रुपये के बीच है एस-प्रेसो की कीमत
मारुति ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए एस-प्रेसो का नया 'एक्सट्रा' एडिशन पेश किया है। इसके पूरे लुक को एसयूवी जैसा दिखाने के लिए एक्सटीरियर और इंटीरियर के लिए एसेसरीज की पेशकश की जाएगी। इस स्टाइलिंग किट में कंपनी की ऑफिशियल एसेसरीज शामिल है जो कि एस-प्रेसो के 'एक्सट्रा' वेरिएंट्स में डीलर लेवल पर फिट की जाएंगी।
एक्सटीरियर में क्या मिलेगा खास?
इसे एक्सट्रा नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इस स्पेशल एडिशन में कुछ एक्सट्रा चीजें दी जाएंगी। इन एसेसरीज में फ्रंट स्किड प्लेट, डोर क्लैडिंग और व्हील आर्क क्लैडिंग शामिल है। हालांकि इसमें 14 इंच के स्टील रिम्स के साथ रेगुलर मॉडल वाली व्हील कैप्स मिलेगी। ये एस-प्रेसो के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति शोकेस करेगी 3 नई एसयूवी कारें
इंटीरियर
एस-प्रेसो के इस स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में सेंटर इंस्टरुमेंट पैनल के चारों ओर सेमी सर्कुलर रेड एलिमेंट्स, डोर पैनल पर रेड एसेंट्स जैसे रेड इंसर्ट्स के साथ साथ मैट्स दिए जाएंगे। बाकी केबिन में कोई और बदलाव नजर नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा में मिलेगी अब वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी
कोई एक्सट्रा फीचर्स नहीं
मारुति एस-प्रेसो वीएक्सआई+ ऑप्शनल वेरिएंट पर संभावित तौर पर बेस्ड इस एडिशन में कोई एक्सट्रा फीचर्स मौजूद नहीं होंगे। इसे एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ देखा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और फ्रंट में सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: मारुति एस-प्रेसो, इग्निस और स्विफ्ट को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
परफॉर्मेंस
चूंकि एक्सट्रा एडिशन कॉस्मैटिक अपडेशन ही है इसलिए मैकेनिकल पार्ट पर इसमें कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। इसमें एस-प्रेसो के रेगुलर मॉडल वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है। इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 56.69 पीएस और 82.1 एनएम हो जाता है और इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत
मारुति एस-प्रेसो कार की कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.10 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली के बीच है। मारुति की एससेरीज के साथ डीलर लेवल पर फिट किए जाने वाले इस 'एक्सट्रा' एडिशन के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत वसूली जाएगी। इसकी कीमतों की घोषणा की जानी अभी बाकी है, आप अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।