• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति शोकेस करेगी 3 नई एसयूवी कारें

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2022 12:50 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 587 Views
  • Write a कमेंट

हालांकि काफी कारमेकर्स इस इवेंट से पहले शोकेस किए जाने वाले मॉडल्स के बारे में जानकारी गुप्त रखने की कोशिश कर रहे हैं मगर टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुके मॉडल्स की जानकारी हम आपसे शेयर कर रहे हैं। 

3 New SUVs at Auto Expo 2023

एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव शो के शुरू होने में आधे महीने से भी कम समय रह गया है। इससे पहले कारमेकर्स इस इवेंट में शोकेस किए जाने वाले अपने लाइनअप को गुप्त रखने की कोशिश कर रहे हैं। देश की टॉप ऑटोमेकर होने के नाते यकीनन मारुति इस इवेंट में कुछ खास व्हीकल्स को शोकेस करेगी, मगर कंपनी की सबसे बड़ी हाइलाइट उसके द्वारा शोकेस किए जाने वाले तीन स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल्स होंगे जो पहले ही टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुके हैं। अब तक जो सामने आया है उसके अनुसार ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति की ओर से इन तीन कारों को शोकेस किया जा सकता है:

5 डोर जिम्नी

मारुति जिम्नी का भारत में एक लंबे अर्से से इंतजार किया जा रहा है और माना तो ये ही जा रहा है कि कंपनी इसके 5 डोर वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस कर सकती है। कुछ सालों पहले हुए ग्लोबल डेब्यू के दौरान इसके 3 डोर वर्जन को ही पेश किया गया, मगर अब इसे और पॉपुलर बनाने के लिए इसका एक्सटेंडेड वर्जन भी तैयार कर लिया गया है। हाल ही में मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और ये मारुति की उन अपकमिंग 3 एसयूवी में शामिल होगी जिसका ऑफिशियल डेब्यू ऑटो एक्सपो में होगा। जिम्नी के इस ज्यादा प्रैक्टिकल वर्जन को कंपनी जिप्सी नाम से भारत में लॉन्च कर सकती है। 

3-door Suzuki Jimny

बलेनो बेस्ड एसयूवी

Maruti Baleno Front

जब मारुति के इस प्रोडक्ट को पहली बार स्पॉट किया गया था तो ये कई लोगों के लिए सरप्राइज था। एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर ब्रेजा तो वहीं प्रीमियम हैचबैक के तौर पर बलेनो की सफलता को देखते हुए तो माना जा रहा है कि मारुति इन दोनों कारों के बीच एक नई कार लाकर कोई गैप भरेगी। ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बलेनो जैसी शेप वाली इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, मगर इस कार के बारे में ज्यादा कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। इसे भी ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया जा सकता है जिसके बाद 2023 के आखिर तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। मारुति इसे टाटा पंच के मुकाबले में उतार सकती है। 

न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट

Maruti Futuro E Concept

किसी ऑटो शो में देश में मास मार्केट कारें बनाने वाली कंपनी की ओर से नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कॉन्सेप्ट को शोकेस किए जाने की उम्मीद करना ठीक वैसा ही है ​जैसा कि अभी से दिल्ली में आगामी गर्मियों के मौसम के बारे में अंदाजा लगाना। हालांकि, मारुति की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट इसलिए शोकेस किया जा सकता है क्योंकि कंपनी के लाइनअप में अभी एक भी इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है। हम इतना जरूर जानते हैं कि मारुति की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक मार्केट में उतारा जा सकता है। ऑटो एक्सपो 2020 में फ्यूचूरो ई कॉन्सेप्ट को शोकेस कर मारुति ने संकेत दिए थे कि वो इलेक्ट्रिक कारें बना सकती है। मगर कंपनी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया जाने वाला व्हीकल बड़ा होगा और कंपनी इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर सकती है। 

तो कुल मिलाकर ये 3 नई एसयूवी कारें ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति के सबसे बड़े आकर्षण के केंद्रो में से एक रहेगी। इनके अलावा भी मारुति कुछ और मॉडल्स को शोकेस कर सकती है। इनमें कुछ मॉडल्स ऐसे होंगे ​जो 2022 में ही लॉन्च हो चुके हैं, मगर कंपनी इन्हें स्पेशल एसेसरीज के साथ डिस्प्ले कर सकती है। इसके अलावा कंपनी टेक्नोलॉजिकल कॉन्सेप्ट्स, सीएनजी वेरिएंट्स और फ्लेक्स फ्यूल मॉडल्स भी शोकेस कर सकती है।

ऑटो एक्सपो 2023 से जुड़े पल पल के अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए कारदेखो के साथ।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rahmat khan
Jan 10, 2023, 2:38:14 AM

Please update me when booking start for Baleno based SUV

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience