मारुति एस-प्रेसो, इग्निस और स्विफ्ट को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
संशोधित: दिसंबर 12, 2022 06:51 pm | सोनू | मारुति इग्निस
- 617 Views
- Write a कमेंट
इससे पहले इन सभी मॉडल्स का पुराने ग्लोबल एनकैप प्रोटोकॉल पर भी क्रैश टेस्ट हुआ था।
- एस-प्रेसो को नए प्रोटोकॉल के तहत 1-स्टार रेटिंग मिली है।
- इग्निस और स्विफ्ट को भी 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
- एस प्रेसो को व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 34 में से 20.03 और चाइड पेसेंजर की सुरक्षा के लिए 49 में से 3.52 पॉइंट मिले हैं।
- इग्निस को व्यस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 16.48 और चाइड पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 3.86 पॉइंट मिले हैं।
- स्विफ्ट का स्कोर व्यस्क और चाइड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए क्रमशः 19.19/34 और 16.68/49 रहा।
- इन मॉडल में बेसिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ग्लोबल एनकैप ने अपने #SaferCarsForIndia कैंपेन के तहत तीन मारुति कारः एस-प्रेसो, इग्निस और स्विफ्ट का क्रैश टेस्ट किया है। क्रैश टेस्ट में इन तीनों कारों को 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह क्रैश टेस्ट सभी कारों के बेस वेरिएंट पर किया गया, जिनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए थे।
मारुति एस प्रेसो
आगे की तरफ से हुए क्रैश टेस्ट में एस-प्रेसो में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। हालांकि ड्राइवर की छाती को इसमें खराब प्रोटेक्शन मिला, वहीं पैसेंजर की छाती का स्कोर मार्जिनल रहा। पैरों के प्रोटेक्शन को लेकर भी इसका स्कोर ज्यादा खास नहीं रहा है।
साइड से हुए टेस्ट में डमी के सिर और छाति को मार्जिनल प्रोटेक्शन मिला, जबकि पेट और पेल्विस को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। क्रैश टेस्ट में इस कार के स्ट्रक्चर को अनस्टेबल पाया गया।
इसमें एक तीन साल के बच्चे की डमी को आगे की तरफ फेस करके और 1.5 साल के बच्चे की डमी को पीछे की तरफ फेस बैठाया गया था। आगे की तरफ से हुए क्रैश टेस्ट में बच्चे की डमी के सिर को अच्छा प्रोटेक्शन मिला जबकि छाति को खराब सुरक्षा मिली। साइड से हुए टेस्ट में इसके दोनों सीआरएस ने अच्छा प्रोटेक्शन दिया।
इग्निस
फ्रंट इंपैक्ट टेस्ट के दौरान इग्निस में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छा प्रोटेक्शन मिलता दिखाई दिया। बाकी इसमें ड्राइवर की छाती की सुरक्षा काफी खराब पाई गई तो वहीं फ्रंट पैसेंजर की छाती की सेफ्टी को संतोषजनक पाया गया। इसके अलावा इसमें ड्राइवर की जांघ और घुटनों की सुरक्षा को औसत पाया गया, वहीं इसी मोर्चे पर पैसेंजर के इन अंगों की सुरक्षा खराब पाई गई।
साइड इंपेक्ट टेस्ट में एडल्ट पैसेंजर के सिर की सुरक्षा कमजोर जबकि छाती की सुरक्षा को बेहद खराब पाया गया। जबकि पेट और एब्डॉमिनल वाले एरिया की सेफ्टी को लेकर क्रमशः संतोषजनक और गुड जैसे रिमार्क्स दिए गए। क्रैश टेस्ट में इस कार के स्ट्रक्चर को अनस्टेबल पाया गया।
चाइल्ड प्रोटेक्शन की बात करें तो इग्निस में फ्रंटल इंपैक्ट के दौरान एक तीन साल के बच्चे की डमी को आईएसओफिक्स एंकरेज के जरिए फॉरवर्ड फेस रखते हुए इंस्टॉल किया गया तो आईएसओफिक्स ने डमी के सिर को आगे टकराने से बचा लिया। इसी तरह एक डेढ़ साल के बच्चे की डमी को जब आईएसओफिक्स के जरिए इंस्टॉल किया गया तो इसने उसके सिर को भी अच्छी सेफ्टी दी। बता दें कि इस कार में रियर सीट पर 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट का फीचर नहीं दिया गया है।
स्विफ्ट
आगे की तरफ से हुए क्रैश टेस्ट में दोनों फ्रंट पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिली। हालांकि ड्राइवर के छाति को इसमें खराब प्रोटेक्शन मिला जबकि फ्रंट पैसेंजर की छाति का प्रोटेक्शन पर्याप्त था। ड्राइवर के जांघ और घुटनो को इसमें मार्जिनल प्रोटेक्शन मिला।
साइड से हुए क्रैश टेस्ट में सिर, पेट और पेल्विस का प्रोटेक्शन अच्छा था जबकि छाति की सुरक्षा के लिए खराब रेटिंग मिली। क्रैश टेस्ट में इस कार के स्ट्रक्चर को अनस्टेबल पाया गया।
इसमें एक तीन साल और एक 1.5 साल के बच्चे की डमी को आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर का इस्तेमाल कर बैठाया गया था। टेस्ट में बच्चों की डमी के सिर को अच्छा और छाति को मार्जिनल प्रोटेक्शन मिला। क्रैश टेस्ट में इस कार को ओवरऑल 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
वेरिएंट और प्राइस
मारुति एस प्रेसो 4 वेरिएंट्स: स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई (ऑप्शनल) और वीएक्सआई+ (ऑप्शनल) में उपलब्ध है जिनकी कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.10 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ मारुति इग्निस 4 वेरिएंट्स: सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है जिनकी कीमत 5.35 लाख रुपये से लेकर 7.72 लाख रुपये के बीच है। मारुति स्विफट कार की कीमत की बात करें तो ये एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार