मारुति एस-प्रेसो सीएनजी की जानकारियां आईं सामने, जानिए कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 31, 2020 04:12 pm । भानु
- Write a कमेंट
- दिल्ली परिवहन विभाग से एस-प्रेसो को मिला बीएस6 सीएनजी सर्टिफिकेट
- सीएनजी मोड पर इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन देगा 59 पीएस की पावर
- केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का मिलेगा विकल्प
- एस-प्रेसो के एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में ही मिलेगा सीएनजी का ऑप्शन
- रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले 50,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है कीमत
- ऑटो एक्सपो 2020 में हो सकती है लॉन्च
दिल्ली परिवहन विभाग (Transport Department of Delhi) से प्राप्त एक रिपोर्ट से पता चला है कि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो जल्द ही सीएनजी किट के साथ उपलब्ध होगी। मारुति (Maruti) की दूसरी सीएनजी कारों की तरह इसमें भी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलेगी।
रिपोर्ट के अनुसार एस-प्रेसो (S-Presso) का सीएनजी वेरिएंट बीएस6 सर्टिफाइड होगा। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। सीएनजी मोड पर चलाने के दौरान इसका 1.0 लीटर इंजन 59 पीएस की पावर देगा जबकि केवल पेट्रोल मोड पर चलाने के दौरान यह 68 पीएस की पावर देता है। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी (Maruti S-Presso CNG) के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें: बीएस6 पेट्रोल इंजन से लैस हुई हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 और एलीट आई20, जानिए कितनी बढ़ी प्राइस
परिवहन विभाग के दस्तावेज़ के अनुसार एस-प्रेसो के एलएक्सआई (ओ) (LXI-O), वीएक्सआई (VXI) और वीएक्सआई (ओ) (VXI-O) वेरिएंट में ही केवल सीएनजी किट मिलेगी। ऐसे में साफ है कि इस 5-सीटर कार के बेस वेरिएंट एलएक्सआई और टॉप वेरिएंट वीएक्सआई+ में सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलेेगा।
यह भी पढ़ें: रेनो क्विड बीएस6 हुई लॉन्च, कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू
उम्मीद है कि एस-प्रेसो सीएनजी (S-Presso CNG) की कीमत इसके रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले 50,000 से 60 हज़ार रुपये ज्यादा हो सकती है। ऐसे में हमने यहां एस-प्रेसो के रेग्यूलर मॉड्ल्स की प्राइस और इसके सीएनजी वेरिएंट्स की संभावित कीमत को कंपेयर किया है जो इस प्रकार है:-
वेरिएंट |
मौजूदा कीमत |
संभावित कीमत (सीएनजी वेरिएंट) |
एलएक्सआई (ओ) |
4.11 लाख रुपये |
4.61 लाख से लेकर 4.71 लाख रुपये |
वीएक्सआई |
4.24 लाख रुपये |
4.74 लाख से लेकर 4.84 लाख रुपये |
वीएक्सआई (ओ) |
4.30 लाख रुपये |
4.80 लाख से लेकर 4.90 लाख रुपये |
सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार
चूंकि मारुति एस-प्रेसो सीएनजी को बीएस6 रेटिंग से प्रमाणित किया जा चुका है और एस-प्रेसो पेट्रोल (S-Presso Petrol) पहले से ही बीएस6 प्रमाणित है, ऐसे में इसके सीएनजी वर्जन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। माना ये भी जा रहा है कि इसे अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में लॉन्च किया जाएगा।
साथ ही पढ़ें: मारुति सुजुकी ऑल्टो बीएस6 में जुड़ा सीएनजी का ऑप्शन, प्राइस 4.33 लाख रुपये