• English
  • Login / Register

बीएस6 पेट्रोल इंजन से लैस हुई हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 और एलीट आई20, जानिए कितनी बढ़ी प्राइस

प्रकाशित: जनवरी 30, 2020 09:51 pm । भानु

  • 936 Views
  • Write a कमेंट

  • बीएस6 पर अपग्रेड होने के बाद 1.1 लीटर इंजन वाली हुंडई सैंट्रो की प्राइस 27,000 रुपये बढ़ी 
  • ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 में दिया गया 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल वर्जन, 7 हज़ार रुपये बढ़ी कीमत 
  •  नई एलीट आई20 में दिया जा सकता है 1.5 लीटर बीएस6 डीज़ल इंजन, 2020 के मध्य तक लॉन्च होगी ये कार
  • जल्द ग्रैंड आई10 निओस में दिया जाएगा हुंडई ऑरा वाला 1.2 लीटर बीएस6 ईको टॉर्क इंजन 

भारत में अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। इसे देखते हुए हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने अपनी कारों को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में हुंडई ने सैंट्रो, ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया है। इंजन अपडेट्स के बाद इनकी कीमत में 7 हज़ार रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक का इजाफा हो गया है। 

हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) के 1.1 लीटर मैनुअल और एएमटी पेट्रोल वर्जन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया है। अपग्रेड के बावजूद इस इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अब भी 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन अपग्रेडेशन के बाद सैंट्रो की प्राइस 22,000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक बढ़ गई है। ऐसे में अब इसकी कीमत 4.57 लाख रुपये से 5.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो गई है। कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत नहीं बढ़ाई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वेरिएंट को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड नहीं किया गया है। सैंट्रो की नई प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-

वेरिएंट

बीएस6 प्राइस

बीएस4 प्राइस

अंतर

एरा एग्जिक्यूटिव

4.57 लाख रुपये

4.30 लाख रुपये

27,000

मैग्ना

5.04 लाख रुपये

4.82 लाख रुपये

22,000

स्पोर्ट्ज़

5.40 लाख रुपये

5.13 लाख रुपये

27,000

एस्टा

5.78 लाख रुपये

5.56 लाख रुपये

22,000

मैग्ना एएमटी

5.53 लाख रुपये

5.31 लाख रुपये

22,000

स्पोर्ट्ज़ एएमटी

5.98 लाख रुपये

5.71 लाख रुपये

27,000

मैग्ना सीएनजी

5.48 लाख रुपये

5.48 लाख रुपये

-

स्पोर्ट्ज़ सीएनजी

5.79 लाख रुपये

5.79 लाख रुपये

-

यह भी पढ़ें: हुंडई ऑरा का कौनसा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां

हुंडई ने ग्रैंड आई10 (Grand i10) और एलीट आई20 में ऑरा सेडान वाला 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया है। इसका आउटपुट 83 पीएस और 114 एनएम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि एलीट आई20 में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। बीएस6 पर अपडेट होने के बाद इन दोनों कारों की प्राइस में 7,000 रुपये का इजाफा हो गया है। 

ग्रैंड आई10 की प्राइस अब 5.86 लाख से 6.57 लाख रुपये हो गई है, वहीं एलीट आई20 के बीएस6 वर्जन की कीमत 5.60 से लेकर 9.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो गई है। हुंडई जल्द ही नई जनरेशन की एलीट आई20 को भारत में उतारेगी। न्यू हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) को 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर बीएस6 डीज़ल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है। ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 की वेरिएंट वाइज़ नई प्राइस इस प्रकार है:-

ग्रैंड आई10 पेट्रोल

वेरिएंट

बीएस6 प्राइस

बीएस4 प्राइस

अंतर

मैग्ना सॉलिड

5.86 लाख रुपये

5.79 लाख रुपये

7,000

मैग्ना मैटेलिक

5.90 लाख रुपये

5.83 लाख रुपये

7,000

स्पोर्ट्ज़ सॉलिड

6.21 लाख रुपये

6.14 लाख रुपये

7,000

स्पोर्ट्ज़ मैटेलिक

6.24 लाख रुपये

6.17 लाख रुपये

7,000

मैग्ना सीएनजी सॉलिड

6.53 लाख रुपये

6.46 लाख रुपये

7,000

मैग्ना सीएनजी मैटेलिक

6.57 लाख रुपये

6.50 लाख रुपये

7,000

एलीट आई20 पेट्रोल

वेरिएंट

बीएस6 प्राइस

बीएस4 प्राइस

अंतर

एरा

5.60 लाख रुपये

5.53 लाख रुपये

7,000

मैग्ना

6.35 लाख रुपये

6.28 लाख रुपये

7,000

स्पोर्ट्ज़ +

7.22 लाख रुपये

7.15 लाख रुपये

7,000

स्पोर्ट्ज़ + ड्यूल टोन

7.52 लाख रुपये

7.45 लाख रुपये

7,000

एस्टा (ओ)

8.16 लाख रुपये

8.09 लाख रुपये

7,000

स्पोर्ट्ज़ + सीवीटी

8.32 लाख रुपये

RS 8.25 लाख रुपये

7,000

एस्टा (ओ) सीवीटी

9.21 लाख रुपये

9.14 लाख रुपये

7,000

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में ₹ 10 लाख से ₹ 20 लाख के बजट में शोकेस होंगी ये 12 कारें  

हुंडई की ओर से फिलहाल वेन्यू (Venue), क्रेटा (Creta) और ट्यूसॉन (Tucson) जैसी पॉपुलर कारों के इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया जाना बाकि है। उम्मीद है कि कंपनी इन सभी कारों के बीएस6 वर्जन को अपकमिंग ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है। इस इवेंट में क्रेटा के न्यू जनरेशन मॉडल के साथ-साथ वरना (Verna) और ट्यूसॉन के फेसलिफ्ट अवतार भी देखने को मिल सकते हैं। हुंडई मोटर्स के लाइनअप में केवल ऑरा ही ऐसी कार है जिसके सभी इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट हैं। 

साथ ही पढ़ें : रेनो क्विड बीएस6 हुई लॉन्च, कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience