• English
  • Login / Register

हुंडई ऑरा का कौनसा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 30, 2020 07:19 pm । सोनूहुंडई ऑरा 2020-2023

  • 941 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई (Hyundai) ने हाल ही में अपनी सब-4 मीटर सेडान ऑरा (Aura) को भारत में लॉन्च किया है। इसे पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स+ और एसएक्स (ओ) में पेश किया गया है। हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 5.80 लाख रुपए से 9.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच रखी गई है। यह कार तीन इंजन ऑप्शन 1.2 पेट्रोल (सीएनजी विकल्प के साथ भी), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.2-लीटर इंजन के साथ एएमटी का विकल्प भी मिलता है। यहां हमने हुंडई ऑरा के सभी वेरिएंट से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका कौनसा वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा।

इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन 

पावर 

टॉर्क 

गियरबॉक्स

माइलेज (किलोमीटर प्रति लीटर)

1.2-लीटर पेट्रोल 

83पीएस 

114 एनएम 

5-स्पीड एमटी/एएमटी 

20.5 (एमटी), 20.1 (एएमटी)

1.2-लीटर डीजल 

75पीएस 

190 एनएम 

5-स्पीड एमटी/एएमटी 

25.35 (एमटी), 25.4 (एएमटी)

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

100पीएस 

172 एनएम 

5-स्पीड एमटी

20.5 

हुंडई ऑरा कलर ऑप्शन 

  • विंटेज ब्राउन
  • एल्फा रेड
  • फियरी रेड
  • टाइटन ग्रे
  • टाइफून सिल्वर 
  • पोलर व्हाइट 

हुंडई ऑरा वेरिएंट वाइज प्राइस

वेरिएंट

प्राइस (पेट्रोल)

प्राइस (टर्बो - पेट्रोल)

प्राइस (डीजल)

प्राइस (सीएनजी)

5.80 लाख रुपए 

-

-

-

एस 

6.56 लाख रुपए 

-

7.74 लाख रुपए 

7.29 लाख रुपए 

एस एएमटी 

7.06 लाख रुपए 

-

8.24 लाख रुपए 

-

एसएक्स

7.30 लाख रुपए 

-

-

-

एसएक्स (ओ)

7.86 लाख रुपए 

-

9.04 लाख रुपए 

-

एसएक्स+ एमटी

-

8.55 लाख रुपए  

-

-

एसएक्स+ एएमटी

8.05 लाख रुपए 

-

9.23 लाख रुपए 

-

 

हुंडई ऑरा ई : छोटी हैचबैक से कुछ ज्यादा चाहने वालों के लिए बजट फ्रेंडली कार 

हुंडई ऑरा ई 

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

कीमत 

5.80 लाख रुपए 

  • सेफ्टी फीचर्स : इंजन इम्मोबिलाइज़र, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, प्रीटेंशनर्स के साथ ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट, लोड लिमिटर और रिमाइंडर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और स्पीड अलर्ट सिस्टम  
  • एक्सटीरियर: नई फ्रंट ग्रिल, हैलोजन हेडलैंप्स और एलईडी टेललैंप्स, बॉडी कलर्ड बंपर, 14-इंच स्टील व्हील्स और रियर क्रोम गार्निश
  • इंटीरियर: ड्यूल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट, फ्रंट और रियर रूम लैंप, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, टेकोमीटर, गियरशिफ्ट, डोर और टेलगेट अजार, लो फ्यूल लैंप और डॉट मैट्रिक्स एमआईडी 
  • कंफर्ट फीचर्स : मैनुअल एसी के साथ हीटर, फ्रंट पावर विंडो, पावर आउटलेट, कूल्ड ग्लवबॉक्स, पावर स्टीयरिंग और इंटरनल एडजस्टेबल रियरव्यू मिरर 

निष्कर्ष : ऑरा की शुरूआती कीमत को सेगमेंट की दूसरी कारों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। मगर, इसकी कम कीमत का सीधा असर इसके बेस वेरिएंट में मिलने वाले कम फीचर्स के रूप में देखने को मिलता है। यदि आप इस वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको ऑडियो सिस्टम, रियर पावर विंडो और अलॉय व्हील्स जैसे बेसिक फीचर्स की कमी खलेगी। अगर आप चाहें तो  20,000 से 30,000 रुपए तक अतिरिक्त खर्च कर इन्हें कार में शामिल करवा सकते हैं। कॉस्ट कटिंग करने के लिए कंपनी ने इसके ओआरवीएम और डोर हेंडल्स को ब्लैक कलर में रखा है।   

यह वेरिएंट केवल पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है। हुंडई ऑरा का यह वेरिएंट उन ग्राहक के लिए सही है जिनका बजट टाटा टियागो और मारुति वैगन-आर लेने का है और वे थोड़ा सा बजट बढ़ाकर सेडान कार लेने की चाहत रखते हैं। 

हुंडई ऑरा एस : मिलेंगे सभी जरूरी बेसिक फीचर्स

हुंडई ऑरा एस

1.2-लीटर पेट्रोल 

1.2-लीटर डीजल 

1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी

प्राइस (एएमटी)

6.56 लाख रुपए (7.06 लाख रुपए)

7.74 लाख रुपए ( 8.24 लाख रुपए)

7.29 लाख रुपए

ई वेरिएंट से ज्यादा प्राइस

76,000 (एएमटी के लिए 50,000 रुपए)

- (एएमटी के लिए 50,000 रुपए)

-

  • सेफ्टी फीचर्स : सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, रियर डेफॉगर, डे-नाइट आरईआरवीएम, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक्स, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो अनलॉक
  • एक्सटीरियर : एलईडी डीआरएल, 15-इंच स्टील व्हील्स (एएमटी के लिए व्हील कैप), बॉडी-कलर्ड आउटसाइड डोर मिरर व हैंडल, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, ब्लैक-आउट बी-पिलर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम के साथ पावर फोल्डिंग फ़ंक्शन (एएमटी)
  • इंटीरियर : ब्रॉन्ज़ हनीकॉम्ब फिनिश, क्रोम गियर नॉब (एएमटी), कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • ऑडियो: ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 2-डिन ऑडियो सिस्टम,  स्टीयरिंग इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स, आईब्लू रिमोट, फ्रंट व रियर डोर स्पीकर्स
  • कम्फर्ट फीचर्स : रियर एसी वेंट्स, फ्रंट यूएसबी चार्जर, रियर पावर विंडो और ड्राइवर पावर विंडो के लिए ऑटो-डाउन फ़ंक्शन, हाइट एडजस्ट ड्राइवर सीट, टिल्ट स्टीयरिंग, की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स से लैस लेकिन फ्रंट पावर आउटलेट की कमी

निष्कर्ष : ऑरा एस वेरिएंट में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा दोनों इंजन विकल्प दिए गए हैं। बेस वेरिएंट के मुकाबले इसकी प्राइस 76,000 रुपए ज्यादा है। हालांकि, इसमें कई जरूरत के फीचर्स दिए गए हैं। यदि हुंडई इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल कर देती है तो यह और बेहतर पैकेज हो सकता था।

हुंडई ऑरा का यह वेरिएंट 'वैल्यू फॉर मनी' साबित होता है। इसके अगले एएमटी वेरिएंट की प्राइस लगभग 1.50 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं, अगले पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट और डीजल वेरिएंट की प्राइस क्रमशः 74,000 रुपए और 1.28 लाख रुपए (लगभग) ज्यादा है। अगर आप सीएनजी वेरिएंट को भी चुनना चाहते हैं तो यह ऑप्शन भी आपको इसमें मिलेगा। 

यह भी पढे़ं : जानिए कितना माइलेज देगी हुंडई ऑरा

हुंडई ऑरा एसएक्स : बजट फ्रेंडली पेट्रोल कार खरीदने वालो को देगी प्रीमियम एक्सपीरियंस

हुंडई ऑरा एसएक्स

1.2-लीटर पेट्रोल 

प्राइस

7.30 लाख रुपए 

एस से कितना ज्यादा

74,000 रुपए 

  • सेफ्टी फीचर्स : डिस्प्ले के साथ रियर कैमरा 
  • एक्सटीरियर : 15 इंच के अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम 
  • इंटीरियर: फ्रंट पैसेंजर सीटबैक पॉकेट, डोर हैंडल पर सिल्वर फिनिश, क्रोम पार्किंग लीवर टिप और गियर नॉब 
  • इंफोटेनमेंट: एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन, आर्कमी-ट्यूनड ऑडियो सिस्टम और 5.3 इंच की एमआईडी स्क्रीन
  • कम्फर्ट फीचर्स : पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, लगेज लैंप के साथ वैनिटी मिरर

निष्कर्ष : यह वेरिएंट केवल पेट्रोज इंजन के साथ मिलेगा। इसमें पिछले मॉडल्स की तुलना में काफी अच्छे-खासे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप ऑरा का फीचर लोडेड पेट्रोल वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो इस वेरिएंट को चुनना अच्छा ऑप्शन है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। अगर आप फीचर लोडेड डीजल ऑप्शन को चुनना चाहते हैं तो यह केवल टॉप वेरिएंट में मिलेगा। 

यह भी पढे़ं : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिज़ायर Vs होंडा अमेज़ Vs फोर्ड एस्पायर Vs हुंडई एक्सेंट: प्राइस कंपेरिज़न

हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ) : कीमत के हिसाब से ज्यादा ख़ास नहीं है

हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ)

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी 

1.2-लीटर डीजल एमटी

प्राइस 

7.86 लाख रुपए 

9.04 लाख रुपए 

एसएक्स से कितना ज्यादा प्राइस 

56,000 रुपए 

  • एक्सटीरियर : प्रीमियम साटिन ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स 
  • इंटीरियर: डैशबोर्ड पर ब्रोंज हनीकॉम्ब फिनिश, सिल्वर डोर हैंडल, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलैस फोन चार्जर
  • कम्फर्ट फीचर्स: इको-कोटिंग टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल 

 निष्कर्ष : इस वेरिएंट में जो अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं उनमें से अधिकांश फीचर्स आमतौर पर काम नहीं आते हैं। हम ग्राहकों को यह वेरिएंट न लेने की सलाह देंगे। यदि हुंडई इसमें 6 एयरबैग और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स शामिल करती तो हम इसे खरीदने की राय जरूर देते।

यह भी पढे़ं : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर : जानिए इनमें से कौनसी है पैसा वसूल कार

हुंडई ऑरा एसएक्स+ : लंबे समय तक एक ही कार रखने वालों के लिए बेहतर ऑप्शन

हुंडई ऑरा एसएक्स+

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी

1.2-लीटर डीजल एएमटी 

1.0-लीटर पेट्रोल एमटी 

प्राइस 

8.05 लाख रुपए 

9.23 लाख रुपए 

8.55 लाख रुपए 

एसएक्स (ओ)

19,000 रुपए 

19,000 रुपए 

निष्कर्ष : यह टॉप वेरिएंट वेरिएंट है। इसमें एसएक्स (ओ) वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप प्रीमियम फीचर्स व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कार खरीदना चाहते हैं तो यह वेरिएंट सही रहेगा, हालांकि इसके लिए आपको 75,000 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। 

ऑरा के लाइनअप में एसएक्स+ वेरिएंट में एसएक्स(ओ) की तुलना में ज्यादा ख़ास फीचर्स नहीं दिए गए हैं, इसके बावजूद भी इसकी प्राइस कहीं ज्यादा है। इसकी वजह इसमें दिया गया एएमटी ऑप्शन है। ऑरा के केवल इस वेरिएंट में ही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।   

हुंडई हमेशा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ टॉप वेरिएंट में फीचर्स की कटौती करती है, जो आपको इस कार में भी दिखाई देगा। इसमें लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की कमी है। हालांकि, हुंडई ने इसे थोड़े बहुत कॉस्मेटिक अपग्रेड जैसे ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल (केवल टर्बो पेट्रोल में), डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर डार्क ग्रे फिनिश दिए हैं। ये सभी फीचर्स आपको प्रीमियम अनुभव देंगे, जिसके चलते इसमें कई फीचर्स की अनुपस्थिति आपको नहीं खलेगी।

यह भी पढे़ं : फीचर कंपेरिजन : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs होंडा अमेज Vs फोर्ड एस्पायर Vs टाटा टिगॉर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mukesh yadav
Jun 21, 2020, 2:01:17 AM

I want to know about availability of CNG FILLING station in Jodhpur, rajasthan

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on हुंडई ऑरा 2020-2023

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience