• English
  • Login / Register

फीचर कंपेरिजन : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs होंडा अमेज Vs फोर्ड एस्पायर Vs टाटा टिगॉर

प्रकाशित: जनवरी 29, 2020 12:26 pm । स्तुतिहुंडई ऑरा 2020-2023

  • 397 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में ऑरा सेडान (Aura Sedan) को लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती प्राइस 5.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है। इसका मुकाबला मारुति डिज़ायर (Maruti Dzire), होंडा अमेज़ (Honda Amaze), फोर्ड फिगो एस्पायर (Ford Figo Aspire) और टाटा टिगॉर (Tata Tigor) से है। यहां हमने फीचर्स के मामले में हुंडई ऑरा का कंपेरिजन प्रतिद्वंदी कारों से किया है, तो कौनसी कार रहेगी ज्यादा बेहतर जानिए यहां:-

सेफ्टी फीचर्स

 

सभी कारों में पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। अमेज़, डिज़ायर और ऑरा जैसी कारों में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स फीचर भी स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, फिगो एस्पायर इकलौती कार है जिसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। हालांकि, यह फीचर एस्पायर के टॉप वेरिएंट में ही मिलता है। 

इंफोटेनमेंट सिस्टम

 

मारुति डिज़ायर, होंडा अमेज़, फोर्ड फिगो एस्पायर और टाटा टिगॉर के लोअर वेरिएंट में 2-डिन म्यूजिक सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। वहीं, इनके टॉप वेरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। किस कार में कितना बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, ये जानेंगे यहां:-

हुंडई ऑरा 

8.0 इंच 

मारुति सुजुकी डिज़ायर

7.0 इंच 

होंडा अमेज़ 

7.0 इंच 

फोर्ड फिगो एस्पायर 

6.5 इंच (लोअर वेरिएंट में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लेकिन एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का अभाव)

टाटा टिगॉर 

7.0 इंच 

यह भी पढे़ं : जानिए कितना माइलेज देगी हुंडई ऑरा

कंफर्ट फीचर्स

 

ऑरा

डिज़ायर 

टिगॉर

एस्पायर 

अमेज़ 

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल व फोल्डेबल ओआरवीएम

हां 

हां 

हां 

हां 

हां 

ऑटो एसी  

हां 

हां 

हां 

हां 

हां 

रियर एसी वेंट 

हां 

हां 

नहीं 

नहीं

नहीं 

ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

नहीं

नहीं 

नहीं

हां 

नहीं

क्रूज़ कंट्रोल 

हां 

नहीं

नहीं

नहीं

हां 

टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग 

टिल्ट 

टिल्ट 

टिल्ट 

टिल्ट 

टिल्ट

फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट 

हां 

हां 

हां 

हां 

हां 

रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट 

हां 

हां 

नहीं

हां 

हां 

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 

हां 

हां 

हां 

हां 

हां 

रियर व्यू कैमरा 

हां 

हां 

हां 

हां 

हां 

ऑटो हेडलैंप्स 

नहीं

हां 

नहीं

हां 

नहीं

रेन सेंसिंग वाइपर्स 

नहीं

नहीं

नहीं

हां 

नहीं

पुश बटन स्टार्ट

हां 

हां 

हां 

हां 

हां 

  • ऊपर दिए गए अधिकतर फीचर्स सभी कारों के टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध हैं। वहीं, इनके लोअर वेरिएंट में मैनुअल एसी, मैनुअल एडजस्टेबल ओआरवीएम और मैनुअल हेडलैंप्स जैसे फीचर्स ही मिलते हैं।   
  • केवल ऑरा और डिज़ायर में ही रियर एसी वेंट की सुविधा दी गई है।  
  • एस्पायर इकलौती कार है जो ऑटो डिमिंग आईआरवीएम फीचर के साथ आती है।
  • सेगमेंट में ऑरा और अमेज़ क्रूज़ कंट्रोल फीचर से लैस हैं। 
  • रेन सेंसिंग वाइपर फीचर केवल एस्पायर में ही दिया गया है। 

यह भी पढे़ं : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर : जानिए इनमें से कौनसी है पैसा वसूल कार

एक्सटीरियर

 

ऑरा

डिज़ायर

टिगॉर 

एस्पायर

अमेज़ 

प्रोजेक्टर हेडलैंप्स 

हां

हां

हां

नहीं

नहीं

एलईडी हेडलैंप्स

नहीं

हां

नहीं

नहीं

नहीं

अलॉय व्हील

15-इंच

15-इंच

15-इंच

15-इंच

15-इंच

बॉडी कलर बंपर्स,  ओआरवीएम और डोर हेंडल्स

हां

हां

हां

हां

हां

एलईडी डीआरएल 

हां

हां

हां

नहीं

नहीं

ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर 

हां

हां

हां

हां

हां

शार्क फिन एंटीना  

हां

नहीं

हां

नहीं

हां

फॉग लैंप्स 

प्रोजेक्टर 

हां

हां

फ्रंट व रियर

हां

 

  • डिज़ायर इकलौती कार है जो एलईडी हेडलैंप्स के साथ आती है। 
  • एस्पायर में एलईडी डीआरएल का अभाव है, जबकि रियर फॉग लैंप्स फीचर वाली यह सेगमेंट की इकलौती 5-सीटर कार है।   
  • सेगमेंट में ऑरा एकमात्र सेडान कार है जिसमें प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

यह भी पढे़ं : टाटा अल्ट्रोज Vs मारुति बलेनो : जानिए कौनसी है पैसा वसूल कार

was this article helpful ?

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience