जानिए कितना माइलेज देगी हुंडई ऑरा
प्रकाशित: जनवरी 21, 2020 04:00 pm । सोनू
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑरा सेडान (Aura Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 5.80 लाख रुपये से 9.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच तय की गई है। यह कार पांच वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑरा के पावर आउटपुट की जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है, अब कंपनी ने इसके माइलेज का भी खुलासा कर दिया है।
हुंडई ऑरा के इंजन, परफॉर्मेंस, ट्रांसमिशन और माइलेज की जानकारी इस प्रकार है:-
1.2-लीटर पेट्रोल |
1.2-लीटर डीजल |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
|
पावर |
83 पीएस |
75 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
113 एनएम |
190 एनएम |
172 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/एएमटी |
5-स्पीड एमटी/एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
माइलेज |
20.50/20.10 किमी प्रति लीटर |
25.35/25.40 किमी प्रति लीटर |
20.50 किमी प्रति लीटर |
कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हुंडई ऑरा का डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट सबसे ज्यादा माइलेज देता है। कार के पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो यहां मैनुअल की तुलना में एएमटी का माइलेज कम है, हालांकि इनके बीच अंतर बहुत ही कम है।
हुंडई ऑरा के दोनों पेट्रोल इंजन का माइलेज करीब 20.50 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, हालांकि टर्बो इंजन का ऑप्शन आपको केवल एसएक्स प्लस वेरिएंट में ही मिलेगा।
यह भी पढे़ं : तस्वीरों से जानें कैसी दिखती है हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा के सभी इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप तैयार किया गया है। हुंडई ऑरा अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है। इस सेगमेंट की मारुति डिजायर में भी बीएस6 इंजन दिया गया है, हालांकि यह केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। सेगमेंट की अन्य कार जैसे फोर्ड फिगो एस्पायर, टाटा टिगॉर और होंडा अमेज में बीएस4 इंजन दिया गया है।
यह भी पढे़ं : हुंडई ऑरा Vs हुंडई एक्सेंट: जानिए एक-दूसरे से कितनी अलग हैं ये कारें
हुंडई ऑरा में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मौजूद है। हालांकि इस 5-सीटर कार में सीएनजी का विकल्प आपको केवल एस वेरिएंट में ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई हुंडई ऑरा, कीमत 5.80 लाख रुपये से शुरू