तस्वीरों से जानें कैसी दिखती है हुंडई ऑरा
संशोधित: जनवरी 21, 2020 02:00 pm | स्तुति | हुंडई ऑरा 2020-2023
- 292 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑरा सेडान (Aura Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) अपनी सब-4 मीटर सेडान 'ऑरा' से पर्दा उठा चुकी है। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने केवल कार के केवल एक्सटीरियर डिज़ाइन को ही शो किया। यह हुंडई एक्सेंट का नेक्स्ट-जनरेशन वर्जन है जिसे ग्रैंड आई10 निओस पर तैयार किया जाएगा। आईये तस्वीरों की मदद से जाने कैसी दिखती है हुंडई ऑरा:-
ऑरा की फ्रंट डिज़ाइन ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) के जैसी ही रखी गई है। इसमें निओस की तरह ही ब्लैक ट्रेपजोडियल ग्रिल दी गई हैं, जिसके दोनों ओर बूमरेंग शेप की डे-टाइट रनिंग एलईडी लाइटों को फिट किया गया है। हालांकि, निओस से अलग दिखाने के लिए इसके दोनों सिरों पर दो-दो एलईडी डीआरएल दी गई है।
'ऑरा' की चौड़ाई 1680 मिलीमीटर है। इस लिहाज से यह एक्सेंट से 20 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है। इसमें निओस वाले ही हेडलैंप्स और प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
हुंडई ऑरा के साथ तीन बीएस6 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से एक हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। वेन्यू की तुलना में ऑरा में इस इंजन को कम पावर आउटपुट (100पीएस/172एनएम) के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाले ही 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे जो क्रमशः 83पीएस/114एनएम और 75पीएस/190एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से सभी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलेगा।
ऑरा की फ्रंट ग्रिल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। शोकेस के दौरान ऑरा के टर्बो-पेट्रोल इंजन वेरिएंट को ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल के साथ देखा गया था। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट में सिल्वर ग्रिल नज़र आई थी। ऑरा के सिग्नेचर ब्राउन एक्सटीरियर कलर के साथ भी सिल्वर रंग की ग्रिल दी गई थी। अनुमान है कि कंपनी ग्रैंड आई10 निओस की तरह ऑरा के साथ भी चुने गए एक्सटीरियर कलर के अनुरूप ग्रिल मिलेगी।
गाड़ी की रियर प्रोफाइल को एक्सेंट से काफी अलग रखा गया है। यह कंपनी का पहला ऐसा मॉडल है, जिसमें रैपअराउंड शेप के टेललैंप्स को कनेक्ट करती हुई एक स्ट्रिप दी गई है। गाड़ी का बूटलिड किसी नॉचबैक की तरह ही ऊपर से थोड़ा उभरा हुआ है जो इंटीग्रेटेड स्पॉइलर की तरह लुक देता है।
ऑरा के सी-शेप डिज़ाइनड टेललैंप में 3डी स्टाइल एलिमेंट्स मिलते हैं।
सभी मॉडर्न कारों की तरह इसमें भी मॉडल के नाम की बैजिंग (ऑरा) को बूटलिड के बीच में पोज़िशन किया गया है। इसके ऊपर हुंडई का लोगो भी दिया गया है।
इसके रियर बंपर के दोनों सिरों पर डिफ्लेक्टर्स दिए हैं। बंपर के निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग भी दी गई है। एक्सेंट की तुलना में इसकी नंबर प्लेट को बूट की जगह बम्पर पर दिया गया है।
इसकी साइड प्रोफाइल निओस के जैसी ही है। हुंडई ऑरा के सी-पिलर को ग्लॉसी ब्लैक कलर में दिया गया है। साइड से देखने पर इसमें फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन नज़र आती है। ऑरा के साथ ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर है, जो एक्सेंट के बराबर है। वहीं, गाड़ी का व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है, जो एक्सेंट से 25 मिलीमीटर ज्यादा है।
हुंडई ऑरा में 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।
ऑरा की कलर लिस्ट में एक नया कलर भी देखने को मिलेगा। हालांकि, इसका ऑफिशियल नाम फिलहाल साझा नहीं किया गया है।
कंपनी ने ऑरा के इंटीरियर से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। उम्मीद है कि इसका केबिन ग्रैंड आई10 निओस से बिलकुल मिलता-जुलता ही होगा।
कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह इसमें निओस वाले ही फीचर्स देगी। ऐसे में यह सेडान 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5.3-इंच की एमईडी, वायरलैस चार्जिंग, ऑटो एसी जैसे फीचर्स के साथ ही आएगी।
ग्रैंड आई10 निओस के डैशबोर्ड पर कलर इंसर्ट मिलते हैं। इसे एक्सटीरियर वाले एक्वा टील कलर में ही दिया गया है। हुंडई की इस अपकमिंग सेडान कार में भी डैशबोर्ड पर ब्रॉन्ज़ रंग के कलर्ड इंसर्ट देखने को मिलेंगे।