हुंडई ऑरा से उठा पर्दा, भारत में फरवरी 2020 में होगी लॉन्च

संशोधित: जनवरी 21, 2020 02:03 pm | सोनू | हुंडई ऑरा 2020-2023

  • 735 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑरा सेडान (Aura Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर सेडान ऑरा से पर्दा उठा दिया है। यह नई जनरेशन की एक्सेंट सेडान है, जिसे हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) नाम से पेश किया जाएगा। 

2020 हुंडई ऑरा, ग्रैंड आई10 निओस पर बेस्ड होगी। इसे कंपनी की नई सेंसुयस स्पोर्टीनेस डिजाइन थीम पर तैयार किया जाएगा। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) की तरह इस में भी ब्लैक ट्रेपजोडियल ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर बूमरेंग शेप की डे-टाइट रनिंग एलईडी लाइट (Led DRLs) दी गई है। हुंडई की इस नई कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, प्रोजेक्टर फॉग लैंप और बड़ा एयरडैम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साइड वाले हिस्से का डिजाइन निओस जैसा ही है, हालांकि कार के पीछे वाले हिस्से में आपको बदलाव दिखाई देगा। 

हुंडई ऑरा के सी-पिलर को ग्लोसी ब्लैक कलर दिया गया है। पीछे वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां सी-शेप के एलईडी टेललैंप, शार्क फिन एंटीना और बंपर पर नंबर प्लेट दी गई है। हुंडई ऑरा में 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

साइज

 

हुंडई ऑरा

मारुति डिजायर

होंडा अमेज

फोर्ड एस्पायर

टाटा टिगॉर

हुंडई एक्सेंट

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3992 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1680 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

1695 मिलीमीटर

1704 मिलीमीटर

1677 मिलीमीटर

1660 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

1515 मिलीमीटर

1501 मिलीमीटर

1525 मिलीमीटर

1537 मिलीमीटर

1520 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2470 मिलीमीटर

2490 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2425 मिलीमीटर

बूट स्पेस

402 लीटर

378 लीटर

420 लीटर

359 लीटर

419 लीटर

407 लीटर

हुंडई की इस अपकमिंग कार में बीएस6 (BS6) नॉर्म्स वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे, जो क्रमशः 83पीएस/114एनएम और 75पीएस/190एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। इसके अलावा कंपनी इस में वेन्यू एसयूवी (Venue SUV) वाला 1.0 लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन भी शामिल करेगी, हालांकि हुंडई ऑरा में यह इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। ऑरा में यह इंजन 100 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। हुंडई ऑरा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : ऑरा की लॉन्च के बाद भी जारी रहेगी हुंडई एक्सेंट की बिक्री, सीएनजी में भी होगी उपलब्ध

हुंडई ने ऑरा के इंटीरियर की जानकारी अभी साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कार के केबिन का लेआउट ग्रैंड आई10 निओस जैसा हो सकता है। निओस हैचबैक की तरह कंपनी ऑरा सेडान में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारपले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.3 इंच डिजिटल एमआईडी डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स देगी। हुंडई ऑरा में रियर व्यू कैमरा लगा होगा जिसके आउटपुट मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन में दिखाई देंगे। यह फीचर कार को पार्किंग करते काफी काम का साबित होता है। 

यह भी पढ़ें : हुंडई ऑरा के ऑफिशियल स्कैच जारी

हुंडई ऑरा की लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है, हालांकि कंपनी ने ये संकेत दिए हैं कि इसे फरवरी 2020 में उतारा जाएगा। हुंडई ऑरा की प्राइस 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ऑरा सेडान पर कंपनी तीन साल या 1 लाख किमी, चार साल या 50,000 किमी और 5 साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड देगी। इसका मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज, टाटा टिगॉर, फोर्ड एस्पायर और फोक्सवैगन एमियो से होगा।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
satender
Dec 22, 2019, 8:27:02 PM

Date Launching

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगसेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience