• English
    • Login / Register

    हुंडई ऑरा Vs मारुति डिज़ायर Vs होंडा अमेज़ Vs फोर्ड एस्पायर Vs हुंडई एक्सेंट: प्राइस कंपेरिज़न

    प्रकाशित: जनवरी 21, 2020 08:23 pm । भानुहुंडई ऑरा 2020-2023

    • 1K Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई मोटर्स ने सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में अपनी दूसरी कार ऑरा को लॉन्च कर दिया है। हमनें प्राइसिंग के मोर्चे पर इस नई कार का कंपेरिज़न इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से किया है जिसके नतीजे इस प्रकार हैं :

    सबसे पहले नज़र डालते हैं इन कारों के पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस पर:

    हुंडई ऑरा

    मारुति डिज़ायर

    होंडा अमेज

    फोर्ड एस्पायर

    हुंडई एक्सेंट

    ई : 5.80 लाख रुपये

    एलएक्सआई : 5.83 लाख रुपये

    ई : 5.93 लाख रुपये

    एंबिएंट: 5.99 लाख रुपये

    ई : 5.85 लाख रुपये

    एस : 6.50 लाख रुपये

    वीएक्सआई : 6.73 लाख रुपये

    एस : 6.73 लाख रुपये

    ट्रैंड : 6.63 लाख रुपये

    एस : 6.47 लाख रुपये

    एस एएमटी : 7.06 लाख रुपये

    वीएक्सआई एएमटी : 7.20 लाख रुपये

    वी : 7.33 लाख रुपये

    ट्रैंड+ : 6.97 लाख रुपये

    एसएक्स : 7.09 लाख रुपये

    एसएक्स : 7.30 लाख रुपये

    जेडएक्सआई : 7.32 लाख रुपये

    एस सीवीटी : 7.63 लाख रुपये

    टाइटेनियम : 7.37 लाख रुपये

    एस एएमटी : 7.34 लाख रुपये

    एसएक्स (ओ) : 7.86 लाख रुपये

    जेडएक्सआई एएमटी : 7.79 लाख रुपये

    वीएक्स : 7.81 लाख रुपये

    टाइटेनियम ब्लू: 7.62 लाख रुपये

    एसएक्स (ओ) : 7.86 लाख रुपये

    एसएक्स+ एएमटी : 8.05 लाख रुपये

    जेडएक्सआई+ : 8.22 लाख रुपये

    वी सीवीटी : 8.23 लाख रुपये

    टाइटेनियम+ : 7.82 लाख रुपये

     

    एसएक्स+ एमटी (टर्बो पेट्रोल) : 8.55 लाख रुपये

    जेडएक्सआई+ एएमटी : 8.69 लाख रुपये

    वीएक्स सीवीटी : 8.64 लाख रुपये

     

     
    • इस लिस्ट में हुंडई ऑरा के बेस वेरिएंट की प्राइस सबसे कम है। 
    • इसके अलावा इस लिस्ट में ऑरा के पेट्रोल-ऑटोमैटिक वर्जन की प्राइस भी सबसे कम है। इस मामले में यह डिज़ायर, अमेज और एक्सेंट को पछाड़ रही है। बता दें कि फोर्ड एस्पायर में अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है। 
    • एएमटी गियरबॉक्स से लैस टॉप वेरिएंट की प्राइस देखें तो यहां भी ऑरा सबसे सस्ती सेडान साबित होती है। 
    • जब बात पेट्रोल-मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन की आती है तो यहां ऑरा का यह वेरिएंट सबसे महंगा साबित होता है।  हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि हुंडई ने इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो इन दूसरी कारों में दिए गए इंजन के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है। 

    • यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इन सभी कारों में से केवल ऑरा और डिज़ायर में ही बीएस6 इंजन दिया गया है। 

    एक बात तो यहां साफ है कि ऑरा की शुरूआती कीमत मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से तो कम है ही वहीं, इसके पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस भी सबसे कम है। बता दें कि कंपनी जल्द ही ऑरा की प्राइस बढ़ाएगी। 

    अब डालते हैं इन सभी कारों के डीज़ल वेरिएंट की प्राइस पर एक नज़र:

    हुंडई ऑरा

    होंडा अमेज

    फोर्ड एस्पायर

    हुंडई एक्सेंट

     

    ई - : 7.05 लाख रुपये

    एंबिएंट- : 6.99 लाख रुपये

    ई - : 6.73 लाख रुपये

    एस - : 7.74 लाख रुपये

    एस - : 7.85 लाख रुपये

    ट्रैंड - : 7.37 लाख रुपये

    एस - : 7.46 लाख रुपये

    एस एएमटी - : 8.24 लाख रुपये

    वी - : 8.45 लाख रुपये

    ट्रैंड+ - : 7.77 लाख रुपये

    एसएक्स - : 8.02 लाख रुपये

    एसएक्स (ओ) - : 9.04 लाख रुपये

    एस सीवीटी - : 8.65 लाख रुपये

    टाइटेनियम - : 8.17 लाख रुपये

    एसएक्स (ओ) - 8.79 लाख रुपये

    एसएक्स+ एएमटी - : 9.23 लाख रुपये

    वीएक्स - : 8.93 लाख रुपये

    टाइटेनियम ब्लू- : 8.42 लाख रुपये

     

     

    वी सीवीटी - : 9.25 लाख रुपये

    टाइटेनियम+ - : 8.62 लाख रुपये

     

     

    वीएक्स सीवीटी - : 9.66 लाख रुपये

     

     

    ध्यान रहे:  हमनें यहां मारुति डिज़ायर और टाटा टिगॉर के डीज़ल वेरिएंट को इस प्राइस कंपेरिज़न में शामिल नहीं किया है क्योंकि बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद  मारुति और टाटा अपनी इन सेडान कारों में डीज़ल इंजन देना बंद कर देगी।

    • डीजल वेरिएंट्स की बात करें तो ऊपर बताई गई सभी कारों में से हुंडई एक्सेंट की शुरुआती कीमत सबसे कम है। हालांकि हुंडई ऑरा, हुंडई एक्सेंट का नेक्स्ट जनरेशन वर्ज़न है लेकिन यह एक्सेंट की तरह 'ई' वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है।    

    • यदि एक्सेंट को हटा दिया जाए तो सेगमेंट में फोर्ड एस्पायर का डीजल बेस वेरिएंट सबसे सस्ता है।

    • ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के लिहाज़ से सेगमेंट में ऑरा डीजल का मुकाबला होंडा अमेज़ से है। इस लिहाज़ से ऑरा के एएमटी वेरिएंट की कीमत अमेज़ से कम है। हालांकि, ऐसा होना स्वाभाविक भी है क्योंकि अमेज़ में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के रूप में सीवीटी यूनिट मिलती है जो एएमटी से कही ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती है।     

    • टेबल से दाफ है कि फोर्ड एस्पायर के टॉप मैनुअल वेरिएंट की कीमत सबसे कम है। 

    • वर्तमान में हुंडई ऑरा सेगमेंट की अकेली कार है जिसका डीजल इंजन भी बीएस6 उत्सर्जन मानकों का पालन करता है।

    यह भी पढ़ें: जानिए कितना माइलेज देगी हुंडई ऑरा

    was this article helpful ?

    हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience