दिसंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने मारुति कार पर पाएं 68,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: दिसंबर 10, 2020 07:14 pm । सोनू । मारुति विटारा ब्रेज़ा
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
अगर आप इस महीने मारुति की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी दिसंबर में अपनी सेल्स बढ़ाने और मौजूदा स्टॉक को निपटाने के उद्देश्य से कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक मारुति कार की खरीद पर 68,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए इस महीने मारुति की किस कार पर कितनी छूट मिल रही हैः-
नोट: अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार को बेचने का प्लान करते हैं तो 2020 मॉडल को खरीदने से रीसेल वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।
एरीना मॉडल ऑफर
मारुति के एरीना लाइनअप में ऑल्टो, एस प्रेसो, ईको, स्विफ्ट, वैगन आर, सेलेरियो, डिजायर, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा गाड़ियां आती हैं।
मारुति ऑल्टो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
36,000 रुपये तक |
- ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है।
- ऑल्टो कार की प्राइस 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- 2021 में कंपनी नई ऑल्टो को लॉन्च कर सकती है।
मारुति एस-प्रेसो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
51,000 रुपये तक |
- एस-प्रेसो के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है।
- मारुति एस-प्रेसो की प्राइस 3.70 लाख से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति ईको
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
36,000 रुपये तक |
- ईको के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- मारुति ईको की प्राइस 3.80 लाख से 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति सेलेरियो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
51,000 रुपये तक |
- सेलेरियो के एमटी और एएमटी सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट स्कीम मान्य रहेगी।
- सेलेरियो एक्स पर भी ऊपर बताए गए डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
- इस मारुति कार के सीएनजी वेरिएंट में भी यही छूट मिल रही है।
- मारुति सेलेरियो की प्राइस 4.41 लाख से 5.68 लाख रुपये के बीच है जबकि सेलेरियो एक्स की कीमत 4.90 लाख से 5.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- मारुति 2021 की शुरूआत में भारत में नई सेलेरियो को लॉन्च कर सकती है, जिसके डिजाइन और फीचर में कई अहम बदलाव हो सकते हैं।
मारुति वैगन आर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
8,000रुपये/13,000रुपये (सीएनजी) |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
34,000 रुपये तक |
- वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट पर 34,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- अगर आप इसका पेट्रोल मॉडल लेते हैं तो आप 29,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे।
- मारुति वैगनआर की प्राइस 4.45 लाख से 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
19,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
- स्विफ्ट के मैनुअल और एएमटी सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर यही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मान्य होगा लेकिन इस पर नकद छूट नहीं मिलेगी।
- इस मारुति कार की कीमत 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति डिजायर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
9,500 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
35,500 रुपये तक |
- डिजायर पर ग्राहक 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- यदि आप प्री-फेसलिफ्ट डिजायर लेंगे तो इस पर आप कुल 51,000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे। प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर कंपनी 25,000 रुपये की नकद छूट दे रही है।
- डिजायर का स्पेशल एडिशन लेने वालों को नकद छूट नहीं मिलेगी जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही रहेगा।
- मारुति डिजायर की कीमत 5.89 लाख से 8.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति विटारा ब्रेजा
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
41,000 रुपये तक |
- विटारा ब्रेजा की प्राइस 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- दिसंबर में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पर ग्राहक 41,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
मारुति अर्टिगा
ऑफर |
अमाउंट |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
6,000 रुपये तक |
- इस कार के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है।
- मारुति अर्टिगा की प्राइस 7.59 लाख से 10.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढ़ें : इस महीने टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन और हैरियर पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट
नेक्सा ऑफर
मारुति के प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल6 और एस-क्रॉस की बिक्री होती है।
मारुति बलेनो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
31,000 रुपये तक |
- बलेनो कार की प्राइस 5.63 लाख से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- बेस मॉडल सिग्मा पर अन्य वेरिएंट की तुलना में 5000 रुपये की नकद छूट कम मिलेगी जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही रहेगा।
मारुति इग्निस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
46,000 रुपये तक |
- इग्निस के बेस वेरिएंट सिग्मा पर यह सभी ऑफर मान्य रहेंगे।
- सेकंड वेरिएंट डेल्टा और टॉप मॉडल अल्फा पर नकद डिस्काउट 20,000 रुपये जबकि सेकंड टॉप जेटा पर 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है।
- एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट सभी वेरिएंट पर यही रहेंगे।
- मारुति इग्निस की प्राइस 4.89 लाख से 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति सियाज
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
11,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
61,000 रुपये तक |
- सियाज के टॉप मॉडल अल्फा एमटी को छोड़कर सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है। अल्फा एमटी पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये है और इस वेरिएंट पर 51,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
- मारुति सियाज की प्राइस 8.31 लाख से 11.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति एक्सएल6
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
21,000 रुपये तक |
- एक्सएल6 पर कंपनी कोई नकद छूट नहीं दे रही है।
- इस कार की प्राइस 9.84 लाख से 11.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति एस-क्रॉस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
11,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
61,000 रुपये तक |
- मारुति बेस मॉडल सिग्मा को छोड़कर एस क्रॉस के सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट दे रही है।
- सिग्मा वेरिएंट के साथ सिग्मा 8+ किट दी जा रही है जिसकी कीमत 37000 रुपये है। इसके अलावा इस वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही रहेंगे और इस मॉडल पर कुल 68000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- मारुति एस क्रॉस की प्राइस 8.39 लाख से 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और आपकी चुनी हुई कार के वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 1 लाख रुपये तक की छूट
0 out ऑफ 0 found this helpful