नई मारुति ब्रेजा कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? इस से पहले इन 15 सेकंड हैंड विटारा ब्रेजा पर भी डाल लें एक नज़र
संशोधित: नवंबर 07, 2022 11:37 am | सोनू | मारुति ब्रेजा
- 305 व्यूज़
- Write a कमेंट
नई ब्रेजा की प्राइस में आप पुराने मॉडल का पेट्रोल, डीजल और डीजल ऑटोमेटिक ऑप्शन ले सकते हैं।
गाड़ी खरीदते वक्त मन में एक सवाल ये भी रहता है कि नई कार लें या फिर पुरानी कार, क्योंकि इन दिनों नई कारों की प्राइस काफी हाई हो गई है और अधिकांश गाड़ियों पर लंबा वेटिंग पीरियड भी मिल रहा है। अगर आप ब्रांड न्यू मॉडल के बजाय 2-3 साल अच्छे से मेंटेन की हुई पुरानी कार लेते हैं तो इस पर आप समय और पैसा दोनों की बचत कर सकते हैं।
मारुति ब्रेजा इस समय सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है और हाल ही में इसे नया जनरेशन अपडेट मिला है। यह केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है जिसमें 1.5-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। नए मॉडल में पुराने वर्जन के मुकाबले कुछ फीचर अपग्रेड भी दिए गए हैं जिनमें सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और छह एयरबैग आदि शामिल है। इसकी प्राइस 7.99 लाख से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है और इसकी ऑन रोड प्राइस 16 लाख रुपये तक जाती है!
मारुति ब्रेजा न्यू मॉडल |
ऑन रोड प्राइस |
एलएक्सआई एमटी |
9.32 लाख रुपये |
वीएक्सआई एमटी |
10.95 लाख रुपये |
जेडएक्सआई एमटी |
12.93 लाख रुपये |
वीएक्सआई एटी |
13.08 लाख रुपये |
जेडएक्सआई प्लस एमटी |
14.57 लाख रुपये |
जेडएक्सआई एटी |
14.67 लाख रुपये |
जेडएक्सआई प्लस एटी |
16.28 लाख रुपये |
अगर आप नई ब्रेजा लेने का प्लान बना रहे हैं तो फिर पुरानी विटारा ब्रेजा पर भी आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए। उदाहरण के तौर पर नई ब्रेजा के वीएक्सआई मैनुअल (ऑन-रोड) प्राइस पर आप इसका 1-5 साल पुराना टॉप वेरिएंट और डीजल-मैनुअल, डीजल-ऑटोमेटिक और पेट्रोल वर्जन ले सकते हैं।
यहां हमने नई ब्रेजा के मुकाबले उपलब्ध पुरानी विटारा ब्रेजा के कुछ बेस्ट ऑप्शन साझा किए हैंः
बेंगलुरु
2018 मारुति विटारा ब्रेजा जेडडीआई एएमटी
किलोमीटर ड्राइव: 28,011
प्राइस: 8.77 लाख रुपये
यहां आप कम रनिंग कॉस्ट वाली डीजल-ऑटोमेटिक विटारा ब्रेजा पर विचार कर सकते हैं। ब्रेजा में कंपनी का ट्रस्टेड और टेस्टेड 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन दिया गया है जिसका सर्टिफाइड माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
2022 मारुति विटारा ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस एमटी
किलोमीटर ड्राइव: 39,224
प्राइस: 9.95 लाख रुपये
यह विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल का टॉप-लाइन पेट्रोल वर्जन है। इसमें 103पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ब्रेजा न्यू मॉडल में इस इंजन का अपग्रेड वर्जन दिया गया है जिसके पावर आउटपुट इसके बराबर ही हैं।
2018 मारुति विटारा ब्रेजा जेडडीआई प्लस ड्युअल टोन एमटी
किलोमीटर ड्राइव: 32,194
प्राइस: 9.32 लाख रुपये
यह टॉप मॉडल है जिसमें ब्लैक रूफ भी मिलती है। इसमें रियर पार्किंग कैमरा, टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर भी मिलते हैं।
चेन्नई
2018 मारुति विटारा ब्रेजा जेडडीआई एमटी
किलोमीटर ड्राइवर: 48,623
प्राइस: 8.80 लाख रुपये
यूज्ड ब्रेजा का यह वर्जन करीब 50,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा चुका है। यह इसका सेकंड टॉप वेरिएंट है जो महज चार साल पुराना है। ऐसे में ये बेस्ट डील हो सकती है। इसमें 89पीएस 1.3-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है।
2019 मारुति विटारा ब्रेजा जेडडीआई एएमटी
किलोमीटर ड्राइव: 21,300
प्राइस: 9.90 लाख रुपये
10 लाख रुपये से कम में आप तीन साल पुरानी ब्रेजा जेडडीआई ऑटोमेटिक को लेने पर भी विचार कर सकते हैं। यह काफी कम चली हुई है और इसकी प्राइस नई ब्रेजा के एलएक्सआई वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस के करीब है। इसमें 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया था।
2021 मारुति ब्रेजा वीएक्सआई
किलोमीटर ड्राइव: 4800
प्राइस: 9.50 लाख रुपये
अगर आप चेन्नई में पेट्रोल विटारा ब्रेजा देख रहे हैं तो ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह एक साल पुराना मॉडल है और 5,000 किलोमीटर से भी कम ड्राइव किया हुआ है। यह वीएक्सआई वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें आफ्टरमार्केट इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है।
दिल्ली एनसीआर
2021 मारुति विटारा ब्रेजा पेट्रोल जेडएक्सआई एमटी
किलोमीटर ड्राइव: 8,481
प्राइस: 9.81 लाख रुपये
यह विटारा ब्रेजा का महज एक साल पुराना मॉडल है जो 10,000 किलोमीटर से कम कम ड्राइव किया हुआ है। टेक्निकली देखें तो इस पर दो फ्री सर्विस अभी भी आपको मिलेगी।
2020 मारुति विटारा ब्रेजा डीजल वीडीआई एमटी
किलोमीटर ड्राइव: 27,000
प्राइस: 8.95 लाख रुपये
नौ लाख रुपये से कम में आप इस विटारा ब्रेजा डीजल वीडीआई वेरिएंट को ले सकते हैं। यह महज 27,000 किलोमीटर चली है और इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट डीजल मॉडल है। यह इसका वीडीआई वेरिएंट है ऐसे में आपको इसमें कुछ आफ्टरमार्केट एसेसरीज भी मिल सकती है।
2018 मारुति विटारा ब्रेजा डीजल जेडडीआई प्लस एएमटी
किलोमीटर ड्राइव: 30,000
प्राइस: 7.95 लाख रुपये
नई ब्रेजा की एक्स-शोरूम प्राइस से भी कम रेट में आप चार साल पुरानी ब्रेजा डीजल ऑटोमेटिक को लेने पर विचार कर सकते हैं। यह इसका टॉप जेडडीआई प्लस वेरिएंट है जिसमें काफी सारे फीचर्स भी आपको मिलेंगे।
कोलकाता
2019 मारुति विटारा ब्रेजा जेडडीआई प्लस ड्यूल-टोन एमटी
किलोमीटर ड्राइव: 19,000
प्राइस: 8.50 लाख रुपये
कोलकाता में उपलब्ध यह टॉप ब्रेजा डीजल वेरिएंट है। यह 20,000 किलोमीटर से भी कम ड्राइव हुई है, ऐसे में आप इस पर तीसरी फ्री सर्विस पा सकते हैं।
2017 मारुति विटारा ब्रेजा वीडीआई एमटी
किलोमीटर ड्राइव: 42,000
प्राइस: 5.75 लाख रुपये
नई ब्रेजा के वीएक्सआई मैनुअल से करीब आधी कीमत में आप इस पुरानी कार पर विचार कर सकते हैं। यह 40,000 किलोमीटर से कुछ ज्यादा चली और पांच साल पुराना मॉडल है, लेकिन ये काफी कम प्राइस पर भी उपलब्ध है।
2018 मारुति विटारा ब्रेजा एलडीआई (ओ) एमटी
किलोमीटर ड्राइव: 14,570
प्राइस: 5.89 लाख रुपये
अगर आपको लगता है कि ऊपर वाला मॉडल ज्यादा किलोमीटर चला है तो फिर आप इस मॉडल पर एक बार विचार कर सकते हैं। यह उसके मुकाबले नया मॉडल भी है जो 14,000 किलोमीटर से थोड़ा ज्यादा चला हुआ है। इसकी प्राइस 6 लाख रुपये से कम है। हालांकि ये बेस वेरिएंट है जिसमें सिल्वर स्टील व्हील और केवल दो पावर विंडो दी गई है।
मुंबई
2018 मारुति विटारा ब्रेजा जेडडीआई एएमटी
किलोमीटर ड्राइव: 40,813
प्राइस: 8.23 लाख रुपये
यह यूज्ड ब्रेजा डीजल का जेडडीआई ऑटोमेटिक वेरिएंट है लेकिन यह इसके सेकंड ऑनर के पास है। ऐसे में अब इसे लेने वाला तीसर ऑनर होगा।
2018 मारुति विटारा ब्रेजा वीडीआई एएमटी
किलोमीटर ड्राइव: 19,310
प्राइस: 7.91 लाख रुपये
कम रनिंग कॉस्ट चाहने वालों के लिए यह ब्रेजा डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट मुंबई में उपलब्ध है जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है। हालांकि यह इसका वीडीआई वेरिएंट है, ऐसे में आपको इसमें कुछ आफ्टरमार्केट एसेसरीज मिल सकती है।
2019 मारुति विटारा ब्रेजा जेडडीआई एएमटी
किलोमीटर ड्राइव: 33,275
प्राइस: 9.99 लाख रुपये
यह डीजल ऑटोमेटिक ब्रेजा का तीन साल पुराना मॉडल है जो इसका सेकंड टॉप वेरिएंट जेडडीआई है।
यह भी देखें: मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस
- Renew Maruti Brezza Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful