इस महीने टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन और हैरियर पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट
संशोधित: दिसंबर 07, 2020 09:01 pm | सोनू
- Write a कमेंट
अगर आप इस महीने टाटा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिसंबर महीने में कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने और मौजूदा स्टॉक को निपटाने के उद्देश्य से कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक टाटा कार की खरीद पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए टाटा की किस गाड़ी पर मिल रही है कितनी छूटः-
टाटा टियागो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सजेंच बोनस |
10,000 रुपये |
कुल लाभ |
25,000 रुपये |
- टियागो कार की प्राइस 4.70 लाख से 6.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कार पर ग्राहक 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
टाटा टिगॉर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सजेंच बोनस |
15,000 रुपये |
कुल लाभ |
30,000 रुपये |
- टिगॉर की प्राइस 5.39 लाख से 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कार पर ग्राहक 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
टाटा नेक्सन
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
-- |
एक्सजेंच बोनस |
15,000 रुपये |
कुल लाभ |
15,000 रुपये |
- नेक्सन कार की प्राइस 8.45 लाख से 12.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कार पर ग्राहक 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- टाटा नेक्सन के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर यह डिस्काउंट मान्य है।.
टाटा हैरियर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सजेंच बोनस |
40,000 रुपये |
कुल लाभ |
65,000 रुपये |
- हैरियर के केमो और डार्क एडिशन को छोड़कर सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है। टॉप लाइन मॉडल एसजेड+ और एक्सजेडए+ पर केवल 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- हैरियर के अन्य डीजल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस प्रकार इस कार पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- टाटा हैरियर की प्राइस 13.84 लाख से 20.30 लाख रुप्ये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर आप द्वारा चुनी गई कार के वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए आपको नजदीकी टाआ कार शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें होंडा की कार और पाएं 2.5 लाख रुपये तक की छूट