Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर अपडेट: अप्रैल में बलेनो, इग्निस, फ्रॉन्क्स, सियाज, एक्सएल6, जिम्नी और ग्रैंड विटारा पर पाएं 87,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024 02:02 pm । भानुमारुति बलेनो

  • ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर कंपनी दे रही 87,000 रुपये तक की छूट
  • बलेनो पर इस महीने दिया जा रहा है 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • मारुति फ्रॉन्क्स पर 32,000 रुपये तक की बचत का मौका
  • जिम्नी पर 57,000 रुपये तक की छूट

मारुति ने अपने नेक्सा लाइनअप की कारों पर इस महीने दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर्स को अपडेट किया है जो कि अप्रैल 2024 के आखिर तक मान्य रहेंगे। पहले की तरह नए ऑफर्स में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। 30 अप्रैल तक दिए जा रहे ये ऑफर्स इस प्रकार से है:

बलेनो


ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

32,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

7,000 रुपये

कुल बचत

54,000 रुपये

  • ये डिस्काउंट मारुति बलेनो के एएमटी वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं।
  • यदि आप इस हैचबैक का मैनुअल मॉडल लेना चाहते हैं तो आपको उसके साथ 27000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ही मिलेगा बाकी दूसरे डिस्काउंट्स समान ही रहेंगे।
  • इसके अलावा ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस के बजाए 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस भी दिया जा रहा है।
  • जो ग्राहक बलेनो सीएनजी वेरिएंट खरीदना चाहते हैं उन्हें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और साथ ही एक्सचेंज बोनस या फिर स्क्रैपेज बोनस की चॉइस दी जाएगी।
  • मारुति बलेनो प्रीमियम हैचबैक की कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये के बीच है।

ग्रैंड विटारा

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

30,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

7,000 रुपये

कुल बचत

87,000 रुपये

  • 18.43 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ आने वाले मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • मारुति अपनी इस एसयूवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ 55,000 के स्क्रैपेज बोनस की पेशकश भी कर रही है।
  • यदि ग्राहक इसका जेटा या अल्फा वेरिएंट्स लेते हैं तो उनको केवल 5000 का ही कैश डिस्काउंट मिलेगा तो वहीं इनपर केवल 20,000 रुपये का एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस ही दिया जा रहा है।
  • इस कार के मिड वेरिएंट डेल्टा पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट,30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इस एसयूवी के बेस वेरिएंट सिग्मा पर केवल 7000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही दिया जा रहा है।
  • ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 20.9 लाख रुपये के बीच है।

जिम्नी

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

50,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

7,000 रुपये

कुल बचत

57,000 रुपये

  • बताए गए डिस्काउंट्स मारुति जिम्नी के हर वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।
  • इस कार पर कोई एक्सचेंज बोनस या स्क्रैप बोनस नहीं दिया जाएगा।
  • मारुति जिम्नी कार की कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.95 लाख रुपये के बीच है।

फ्रॉन्क्स


ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

7,000 रुपये

कुल बचत

32,000 रुपये

  • यदि आप मारुति फ्रॉन्कस के टर्बो वेरिएंट्स लेते हैं तो आपको कैश डिस्काउंट के साथ 43,000 रुपये का वेलोसिटी एडिशन एसेसरीज किट दिया जाएगा।
  • आप एक्सचेंज बोनस के बजाए 15,000 रुपये तक के स्क्रैपेज बोनस का लाभ भी उठा सकते हैं।
  • मारुति अपनी इस क्रॉसओवर कार के रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ​दे रही है तो वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट्स के साथ एक्सचेंज बोनस या फिर स्क्रैपेज बोनस का ही फायदा दिया जा रहा है।
  • मारुति फ्रॉन्कस कार की कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये के बीच है।

एक्सएल6


ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल बचत

20,000 रुपये

  • मारुति एक्सएल6 के पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • यहां बताए गए दूसरे मॉडल्स की तरह एक्सएल6 के साथ भी एक्सचेंज बोनस के बजाए 25,000 रुपये तक के ऑप्शनल स्क्रैपेज बोनस की पेशकश की जा रही है।
  • एक्सएल6 के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
  • मारुति की इस 6 सीटर एमपीवी कार की कीमत 11.61 लाख रुपये से लेकर 14.77 लाख रुपये के बीच है।

सियाज

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000 रुपये

कुल बचत

55,000 रुपये

  • मारुति सियाज के हर वेरिएंट्स पर उपर बताए गए ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है।
  • ग्राहक चाहें तो एक्सचेंज बोनस के बजाए 30,000 रुपये तक के स्क्रैपेज बोनस का फायदा उठा सकते हैं।
  • मारुति की इस कॉम्पैक्ट सेडान कार की कीमत 9.40 लाख रुपये से लेकर 12.29 लाख रुपये के बीच है।

इग्निस

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

40,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

7,000 रुपये

कुल बचत

62,000 रुपये

  • बताए गए ऑफर्स मारुति इग्निस के हर एएमटी वेरिएंट्स पर लागू हैं।
  • जो ग्राहक इस कार का मैनुअल वेरिएंट लेना चाहते हैं तो उन्हें 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा जबकि दूसरे डिस्काउंट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • आप चाहें तो 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस या फिर 20,000 रुपये तक के स्क्रैपेज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • मारुति इग्निस कार की कीमत 5.84 लाख रुपये से लेकर 8.11 लाख रुपये के बीच है।

नोट:

  • कॉर्पोरेट ऑफर अलग-अलग ग्राहक के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।

  • आपके राज्य और शहर में डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करें।

  • सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

Share via

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति फ्रॉन्क्स

पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति जिम्नी

पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति एक्सएल6

पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति सियाज

पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति इग्निस

पेट्रोल20.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति बलेनो

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत