मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफर: फेस्टिव सीजन पर मारुति ऑल्टो के10, वैगनआर, स्विफ्ट, और डिजायर जैसी कारों पर पाएं 62,000 रुपये से ज्यादा की छूट
प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2024 06:38 pm । सोनू । मारुति ऑल्टो के10
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
इस महीने कुछ मारुति कार पर स्पेशल ‘फेस्टिव बुकिंग बोनस’ भी दिया जा रहा है
-
ऑल्टो के10 पर सबसे ज्यादा 62,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
ऑल्टो के 10 के बाद स्विफ्ट पर सबसे ज्यादा 59,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
-
सेलेरियो, एस-प्रेसो और वैगनआर पर 57,100 रुपये तक की छूट मिल रही है।
-
यह कार डिस्काउंट ऑफर अक्टूबर के आखिर तक मान्य है।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर मारुति एरीना कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अक्टूबर में मारुति अपनी अर्टिगा को छोड़कर सभी एरीना कारों पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 62,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। ऑफर के तहत नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बेनेफिट और स्पेशल ‘फेस्टिव बुकिंग बोनस’ जैसे फायदे दिए जा रहे हैं।
यहां देखिए मॉडल वाइज मारुति कार डिस्काउंट ऑफर:
ऑल्टो के10
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
फेस्टिव बुकिंग बोनस |
5,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
62,100 रुपये तक |
-
मारुति ऑल्टो के10 के मिड वेरिएंट वीएक्सआई एएमटी पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है। वहीं टॉप मॉडल पर फेस्टिव बुकिंग बोनस नहीं मिल रहा है जबकि अन्य ऑफर में कोई बदलाव नहीं है। टॉप मॉडल पर कुल 57,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट क्रमश: 35,000 रुपये और 25,000 रुपये रखा गया है।
-
टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस एमटी और एएएमटी को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये का स्पेशल फेस्टिव बुकिंग बोनस दिया जा रहा है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस एक समान है।
-
मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।
एस-प्रेसो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
फेस्टिव बुकिंग बोनस |
5,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
57,100 रुपये तक |
-
मारुति एस-प्रेसो के टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस एएमटी पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है। मिड वेरिएंट वीएक्सआई पर भी ये सभी ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन इस पर फेस्टिव बुकिंग बोनस नहीं दिया जा रहा है।
-
मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 30,000 रुपये रखा गया है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही मान्य है।
-
स्टैंडर्ड एलएक्सआई और टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस पेट्रोल पर 5,000 रुपये का फेस्टिव बुकिंग बोनस मिल रहा है। यह ऑफर एलएक्सआई और वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट्स पर भी मान्य है।
-
मारुति सुजुकी एस प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है।
वैगनआर
रेगुलर वेरिएंट्स
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
फेस्टिव बुकिंग बोनस |
5,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
57,100 रुपये तक |
-
मारुति वैगनआर के टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस एएमटी पर ये सभी ऑफर मान्य है। जेडएक्सआई एएमटी पर फेस्टिव बुकिंग बोनस नहीं मिल रहा है जबकि अन्य ऑफर में कोई बदलाव नहीं है।
-
मैनुअल वेरिएंट में केवल जेडएक्सआई प्लस एमटी वेरिएंट पर 30,000 रुपये नकद डिस्काउंट के साथ फेस्टिव बुकिंग बोनस मिल रहा है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि इन पर 20,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है जिसके चलते कुल 62,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान है।
वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन
ऑफर |
राशि |
फ्री किट |
49,900 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
67,000 रुपये तक |
-
मारुति वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन के एलएक्सआई सीएनजी वेरिएंट पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है। इसमें 35,000 रुपये डिस्काउंट मारुति की तरफ से और 15,000 रुपये की अतिरिक्त छूट डीलर की तरफ से दी जा रही है।
-
कंपनी वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट के साथ 35,000 रुपये की फ्री स्पेशल किट भी दे रही है।
-
एलएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट के साथ 9900 रुपये में किट मिल रही है जिसकी प्राइस 49900 रुपये है। मिड वेरिएंट वीएक्सआई और टॉप मॉडल जेडएक्सआई के साथ 35000 रुपये की फ्री किट दी जा रही है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बानेस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान है।
-
मारुति वैगनआर की कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.33 लाख रुपये के बीच है।
सेलेरियो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
फेस्टिव बुकिंग बोनस |
5,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
57,100 रुपये तक |
-
मारुति सेलेरियो के सभी एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है।
-
मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस में कोई बदलाव नहीं है।
-
एलएक्सआई मैनुअल को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ स्पेशल फेस्टिव बुकिंग बोनस भी दिया जा रहा है।
-
मारुति सुजुकी सेलेरियो कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.05 लाख रुपये के बीच है।
ईको
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
30,000 रुपये तक |
-
ईको गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मिल रहे हैं, वहीं सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस एक समान है, लेकिन इस पर फेस्टिव बुकिंग बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
मारुति ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से 5.68 लाख रुपये के बीच है।
पुरानी जनरेशन स्विफ्ट
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
25,000 रुपये तक |
-
पुरानी जनरेशन स्विफ्ट कार का स्टॉक खत्म होने तक ये ऑफर मान्य है।
-
सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर एक समान नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, हालांकि सीएनजी वेरिएंट्स पर केवल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
-
पुरानी जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये के बीच थी।
स्विफ्ट 2024 मॉडल
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
डीलर ऑफर |
19,000 रुपये तक |
फेस्टिव बुकिंग बोनस |
5,000 रुपये तक |
कुल बचत |
59,000 रुपये तक |
-
2024 मारुति स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए सभी डिस्काउंट मिल रहे हैं।
-
बेस मॉडल एलएक्सआई मैनुअल पर 15,000 नकद डिस्काउंट के साथ डीलर से 9,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
-
मिड वेरिएंट्स वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) और टॉप मॉडल जेडएक्सआई व जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल मैनुअल पर 15,000 रुपये की नकद छूट के साथ डीलरशिप से 19,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफर दिया जा रहा है।
-
स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। हालांकि इस पर दूसरे वेरिएंट के मुकाबले सबसे ज्यादा 20,000 रुपये की डीलर छूट दी जा रही है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और फेस्टिव बुकिंग बोनस एक समान है। हालांकि सीएनजी वेरिएंट्स पर फेस्टिव बोनस नहीं मिल रहा है।
-
मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये के बीच है।
डिजायर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
फेस्टिव बुकिंग बोनस |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
40,000 रुपये तक |
-
डिजायर के सभी एएमटी वेरिएंट्स पर ये ऑफर मिल रहे हैं।
-
अगर आप मैनुअल वेरिएंट लेते हैं तो नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये मिलेगा, जबकि फेस्टिव बुकिंग बोनस का फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि एक्सचेंज बोनस यही मान्य है। मैनुअल वेरिएंट्स पर कुल 25,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
मारुति डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन लॉन्च
ब्रेजा
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
फेस्टिव बुकिंग बोनस |
5,000 रुपये तक |
कुल बचत |
30,000 रुपये तक |
-
मारुति ब्रेजा के टॉप लाइन वेरिएंट्स जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पर ऊपर बताए ऑफर मिल रहे हैं।
-
बेस मॉडल एलएक्सआई (एमटी) और मिड वेरिएंट वीएक्सआई (एमटी और एएमटी दोनों) पर केवल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
-
बेस मॉडल एलएक्सआई और मिड वेरिएंट वीएक्सआई के साथ क्रमश: 27,000 रुपये और 15,000 रुपये की अर्बानो एडिशन किट दी जा रही है, जबकि एक्सचेंज बोनस यही मान्य है।
-
मारुति ब्रेजा कार की कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
नोट: आपके राज्य, शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में कार डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया नजदीकी मारुति डीलरशिप पर संपर्क करें।
यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस