• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2024 06:21 pm । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 261 Views
  • Write a कमेंट

ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ उपलब्ध है

Maruti grand Vitara Dominion Edition launched

  • मारुति ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन वेरिएंट में एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज जोड़ी गई है।

  • एक्सटीरियर एसेसरीज में साइडस्टेप, डोर वाइजर, और फ्रंट व रियर स्किड प्लेट शामिल है।

  • इंटीरियर एसेसरीज में 3डी मैट, सीट कवर और डैशबोर्ड ट्रिम शामिल है।

  • डोमिनियन एडिशन अक्टूबर 2024 के आखिर तक उपलब्ध रहेगा।

फेस्टिव सीजन के मौके पर मारुति ग्रैंड विटारा का नया डोमिनियन एडिशन लॉन्च किया गया है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल अल्फा, जेटा, और डेल्टा वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। यह एक तरह से एसेसरीज किट पैकेज है जो ग्रैंड विटारा कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को कुछ खास बना देता है। ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से 52,699 रुपये ज्यादा है। इसमें क्या कुछ खास मिलता है जानेंगे आगे:

मारुति ग्रैंड विटारा डोमिनियम एडिशन: एसेसरीज

Grand Vitara Dominion Edition sidestep

एसेसरीज

डेल्टा

जेटा

अल्फा

क्रोम फ्रंट बंपर लिप

फ्रंट स्किड प्लेट

ब्लैक और क्रोम रियर स्किड प्लेट

बॉडी कवर

कार केयर किट

डोर वाइजर

ब्लैक ओआरवीएम गार्निश

ब्लैक हेडलाइट गार्निश

क्रोम साइड मोल्डिंग

ब्लैक क्रोम टेल लाइट गार्निश

ऑल-वैदर 3डी मैट

डैशबोर्ड पर वुड गार्निश

कुशन के साथ नेक्सा ब्रांडिंग

डोर सिल गार्ड

बूट लोड लिप प्रोटेक्टिव सिल

3डी बूट मैट

साइडस्टेप

ब्राउन सीट कवर

ड्यूल-टोन सीट कवर

कुल कीमत

48,599 रुपये

49,999 रुपये

52,699 रुपये

Grand Vitara Dominion Edition 3d mats

डोमिनियन एडिशन में एक्सटीरियर एसेसरीज के तौर पर साइड स्टेप, डोर वाइपर, और फ्रंट व रियर स्किड प्लेट, वहीं इंटीरियर एसेसरीज के रूप में 3डी मैट, सीट कवर और कुशन आदि दिए गए हैं। आप चाहें तो इन एसेसरीज को अलग-अलग भी खरीद सकते हैं।

फीचर और सेफ्टी

Maruti Grand Vitara

इसकी फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

Maruti Grand Vitara powertrain

मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा में माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प मिलता है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

पावर

103 पीएस

116 पीएस (संयुक्त)

88 पीएस

टॉर्क

137 एनएम

122 एनएम

121.5 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

ई-सीवीटी

5-स्पीड एमटी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव, ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल एमटी के साथ)

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

यह भी पढ़ें: मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफर: फेस्टिव सीजन पर मारुति ऑल्टो के10, वैगनआर, स्विफ्ट, और डिजायर जैसी कारों पर पाएं 62,000 रुपये से ज्यादा की छूट

प्राइस और कंपेरिजन

Maruti Grand Vitara Rear

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, और फोक्सवैगन टाइगन से है। इसकी टक्कर टाटा कर्व और सिट्रोएन बसॉल्ट जैसी स्टाइलिश एसयूवी-कूपे कार से भी है।

यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience