Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति नेक्सा कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च, जानिये क्या मिलेगा इनमें खास

संशोधित: जनवरी 05, 2023 12:30 pm | सोनू

मारुति सुजुकी ने अपनी 40वीं एनिवर्सरी के मौके पर नेक्सा कार के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं।

  • मारुति ने इन स्पेशल एडिशन मॉडल्स के साथ नया पर्ल मिडनाइट ब्लैक शेड दिया है।
  • इग्निस के जेटा और अल्फा वेरिएंट ज​बकि सियाज के सभी वेरिएंट को ब्लैक एडिशन में उतारा गया है।
  • एक्सएल6 में इस स्पेशल एडिशन का ऑप्शन अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट में मिलता है।
  • ग्रैंड विटारा के चार वेरिएंट्स: जेटा, जेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस इस स्पेशल कलर शेड में मिलेंगे।
  • किसी भी कार के फीचर या पावरट्रेन में अपडेट नहीं किया गया है।
  • स्पेशल एडिशन की प्राइस स्टैंडर्ड मॉडल के बराबर ही रखी गई है।

यदि आप उन लोगों में से हैं जो टाटा कारों के डार्क एडिशन या फिर बीएमडब्ल्यू मॉडल्स के ब्लैक शेडो कलर ऑप्शन को काफी पसंद करते आए हैं, और ऐसा ही कलर कलर शेड आप मारुति कार में भी चाहते थे तो ऐसे में यह खबर आपके काफी काम की है। मारुति ने अपनी नेक्सा लाइनअप की ग्रैंड विटारा, इग्निस, एक्सएल6, बलेनो और सियाज के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं।

मारुति ने सभी कारों के स्पेशल एडिशन को नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर शेड में पेश किया है। यहां देखिए किस कार के किस वेरिएंट में मिलेगी इस स्पेशल एडिशन की चॉइस:

  • इग्निस - जेटा और अल्फा
  • सियाज - सभी वेरिएंट
  • एक्सएल6 - अल्फा और अल्फा प्लस
  • ग्रैंड विटारा - जेटा, जेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस

बलेनो के कौनसे वेरिएंट्स पर ये स्पेशल एडिशन बेस्ड हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि हमारा मानना है कि इग्निस की तरह इसमें भी जेटा और अल्फा वेरिएंट में इस स्पेशल एडिशन की चॉइस मिल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन स्पेशल एडिशन कार में मारुति ने केवल नया कलर शेड ही शामिल किया है और इनके फीचर व डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वहीं दूसरी ओर टाटा के डार्क एडिशन रेंज की बात करें तो कंपनी ने रेगुलर मॉडल से अलग रखने के लिए इनमें कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए हैं, जिनमें ब्लैक अलॉय व्हील और 'डार्क' बैजिंग आदि शामिल है। टाटा की डार्क एडिशन कार में ऑल ब्लैक केबिन थीम के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग भी मिलती है। इन सब अपग्रेड के लिए टाटा करीब 48,000 रुपये अतिरिक्त लेती है।

यह भी पढ़ें: मारुति डिस्काउंट ऑफर्सः जनवरी 2023 में नेक्सा कारों पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट

नेक्सा कारों के स्पेशल एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां देखें इन मॉडल्स के साथ मिलने वाले पावरट्रेन ऑप्शंस की डिटेल्स:

स्पेसिफिकेशन

ग्रैंड विटारा

एक्सएल6

इग्निस

बलेनो

इग्निस

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड/ 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड/ 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड+सीएनजी

1.2-लीटर पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल/ 1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड

पावर

103 पीएस/ 116 पीएस (संयुक्त)

103 पीएस / 87.83 पीएस

83 पीएस

90पीएस/ 77.49पीएस 105पीएस

टॉर्क

137 एनएम / 122 एनएम (इंजन), 141 एनएम (मोटर)

137एनएम / 121.5 एनएम

113 एनएम

113एनएम/ 98.5एनएम 138एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी/ ई-सीवीटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी/ 5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी/ 5-स्पीड एमटी 5-स्पीड एमटी, 4-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव, ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल एमटी)/फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव फ्रंट व्हील ड्राइव

सेगमेंट में ग्रैंड विटारा कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक से है, जबकि एक्सएल6 का कंपेरिजन मारुति अर्टिगा और किया कैरेंस से है। वहीं, इग्निस के मुकाबले में टाटा पंच, टाटा टियागो, सिट्रोएन सी3, मारुति सेलेरियो और वैगन आर जैसी कारें मौजूद है।

यह भी देखेंः मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति एक्सएल6

4.4269 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति बलेनो

4.4602 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति सियाज

4.5734 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ग्रैंड विटारा

4.5558 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति इग्निस

4.4632 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकफेसलिफ्ट
Rs.65.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.10 - 11.23 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.18.99 - 32.41 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत