महिंद्रा थार रॉक्स मोका ब्राउन इंटीरियर वाले मॉडल की डिलीवरी हुई शुरू
महिंद्रा थार रॉक्स को अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था जो कि रेगुलर थार का एक बड़ा और प्रीमियम वर्जन है। शुरूआत में तो इसे केवल ड्युअल टोन ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम और व्हाइट लेदरेट सीट में ही पेश किया गया था। जहां व्हाइट कलर में तो इसका केबिन काफी प्रीमियम नजर आता है मगर इसे मेंटेन करना उतना आसान नहीं है क्योंकिे ये आसानी से गंदा हो सकता है। महिंद्रा ने अक्टूबर 2024 में थार के रॉक्स के 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में मोका ब्राउन केबिन थीम भी पेश की थी। इसकी नई इंटीरियर थीम वाली यूनिट्स डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है जिसकी असल तस्वीरें आप देखेंगे आगे:
इसका ओवरऑल केबिन लेआउट तो वैसा ही है और डैशबोर्ड के टॉप पार्ट में अब भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है मगर निचले हिस्से में ब्राउन फिनिशिग दी गई है।
इसके अलावा डोर को भी ब्राउन और ब्लैक ट्रीटमेंट ही दिया गया है।
इसकी सीटों पर ब्राउन और ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। यहां तक कि फ्रंट आर्मरेस्ट भी ब्राउन शेड में ही कवर किया गया है हालांकि रूफ लाइनर को अब भी व्हाइट फिनिशिंग ही दी गई है।
ये नई केबिन थीम उन ऑफ रोडर्स के लिए आइडियल है जो अपने इंटीरियर को साफ रखना चाहते हैं। इसलिए समझ आ रहा है कि कंपनी ने क्यों ये थीम केवल इसके 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में ही दी गई है। बता दें कि कस्टमर्स को थार रॉक्स में अब भी व्हाइट केबिन थीम का ऑप्शन मिलता रहेगा।
फीचर्स और सेफ्टी
महिंद्रा ने थार रॉक्स एसयूवी की फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं किया है। इसमें ड्युअल 10.25-इंच स्क्रीन (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं । पैसेंजर्स सेफ्टी के लिए, इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव/4-व्हील-ड्राइव |
पावर |
162 पीएस (एमटी)/177 पीएस (एटी) |
152 पीएस (एमटी)/175 पीएस तक (एटी) |
टॉर्क |
330 एनएम (एमटी)/380 एनएम (एटी) |
330 एनएम (एमटी)/ 370 एनएम तक (एटी) |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
कीमत और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी की कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 23.09 लाख रुपये के बीच है और इसके 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 19.09 लाख रुपये से शुरू होती है। महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी से है। इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी है।
यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस