टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कीमत 32.58 लाख रुपये
प्रकाशित: मई 02, 2025 03:32 pm । सोनू
- Write a कमेंट
एक्सक्लूसिव एडिशन टॉप मॉडल जेडएक्स(ओ) हाइब्रिड पर बेस्ड है और इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 1.24 लाख रुपये ज्यादा है
-
यह जुलाई 2025 तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
-
डिजाइन बदलाव में नए ऑल-ब्लैक एलिमेंट्स जिनमें रूफ, अलॉय व्हील, और ग्रिल शामिल है।
-
व्हील आर्क पर ब्लैक क्लेडिंग के अलावा आगे और पीछे सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
-
केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ एक वायरलेस फोन चार्जर, फुटवेल लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर जैसे नए फीचर दिए गए हैं।
-
इसे 186 पीएस 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 32.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल टॉप वेरिएंट जेडएक्स(ओ) हाइब्रिड पर बेस्ड है और केवल जुलाई 2025 तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। यहां देखिए स्पेशल एडिशन मॉडल से इसका प्राइस कंपेरिजन:
वेरिएंट |
प्राइस |
जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड |
31.34 लाख रुपये |
एक्सक्लूसिव एडिशन |
32.58 लाख रुपये |
प्राइस में अंतर |
1.24 लाख रुपये |
नया क्या है?
हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन दो कलर: सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है। यहां देखिए स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले लिमिटेड एडिशन के एक्सटीरियर में क्या अंतर है:
-
ब्लैक रूफ
-
कॉन्ट्रास्ट एलिमेंट्स के साथ ब्लैक ग्रिल
-
ब्लैक अलॉय व्हील (स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 18-इंच साइज)
-
बोनट पर ब्लैक ‘इनोवा’ ब्रांडिंग
-
पीछे की तरफ ब्लैक गार्निश
-
आगे सिल्वर और पीछे फॉक्स स्किड प्लेट
-
व्हील आर्क क्लेडिंग पर सिल्वर एलिमेंट्स
-
आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर क्रोम गार्निश
-
टेलगेट पर ‘एक्सक्लूसिव’ बैजिंग
-
बूट लिड पर क्रोम गार्निश
इसके साथ ही हाईक्रॉस में ड्यूल-टोन इंटीरियर के साथ नया वायरलेस फोन चार्जर, फुटवेल लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर दिया गया है, ये सभी फीचर स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं मिलते हैं।
इनके अलावा इसमें इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स(ओ) हाइब्रिड वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं।
अन्य फीचर और सेफ्टी
इसमें काफी अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं जिनमें एक 10.1-इंच टचस्क्रीन, एक 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी, और मेमोरी व वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पावर्ड सेकंड रो ऑटोमन सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इंजन
इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल |
पावर |
186 पीएस |
टॉर्क |
188 एनएम (इंजन) / 206 एनएम (इलेक्ट्रिक मोटर) |
गियरबॉक्स |
ई-सीवीटी |
माइलेज |
23.24 किलोमीटर प्रति लीटर |
हाईक्रॉस के नीचे वाले वेरिएंट में 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 175 पीएस और 209 एनएम है। इस इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपेरिजन
स्टैंडर्ड मॉडल की तरह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन का मुकाबला मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। इसे किआ कैरेंस, मारुति एक्सएल6, मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन के प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस