2025 टाटा अल्ट्र ोज का टीजर हुआ जारी, 21 मई को हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: मई 03, 2025 12:44 pm । सोनू
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट मॉडल का पहला टीजर जारी किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में 21 मई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। टीजर से हमें इसके एक्सटीरियर डिजाइन का एक आइडिया मिला है और इसमें पहले से ज्यादा माडर्न डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। यह अल्ट्रोज का पहला फेसलिफ्ट अपडेट मॉडल होगा।
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
2025 टाटा अल्ट्रोज: एक्सटीरियर डिजाइन
टाटा अल्ट्रोज को आए काफी समय हो गया है। ऐसे में कंपनी इस हैचबैक कार को नया और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए फेसलिफ्ट अपडेट देने जा रही है।
अब आगे से यह पहले से ज्यादा शार्प है और इसके लिए इसमें नई ग्रिल के साथ सिल्वर इनसर्ट और डीआरएल के साथ नई ट्विन-पोड एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें अब स्पोर्टी बंपर के साथ बड़ा एयरडैम और इसमें दोनों तरफ एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं, जो इसे अग्रेसिव लुक देते हैं।
इस हैचबैक कार के डेब्यू में इस्तेमाल किए गए गोल्ड कलर को फिर से इसमें शामिल किया गया है। टाटा कर्व की तरह आगे वाले दरवाजों पर इल्लुमिनेटेड फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं जो इलेक्ट्रॉनिकली बाहर आते हैं। इसमें नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं, जिनका साइज मौजूदा मॉडल की तरह 16-इंच का हो सकता है।
पीछे की तरफ टाटा अल्ट्रोज में नए कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं जो इसे शानदार लुक देते हैं। रिवर्स लैंप को अब नंबर प्लेट के नीचे नए बंपर पर पोजिशन किया गया है।
2025 टाटा अल्ट्रोज: केबिन और फीचर
हमें टाटा अल्ट्रोज न्यू मॉडल के केबिन का लुक ठीक से नहीं दिखा। हालांकि पीछे वाली विंडशील्ड से केबिन के अंदर की हल्की सी झलक देखी जा सकती है, जिसमें इसमें नई बैज कलर अपहोल्स्ट्री और कुछ डैशबोर्ड पर अपडेट नजर आ सकते हैं। कंपनी इसमें इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दे सकती है। नई टाटा कार की तरह एसी के कंट्रोल्स को भी टच-बेस्ड यूनिट के साथ अपडेट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई के टॉप फीचर से उठा पर्दा, बुकिंग 5 मई से होगी शुरू
अल्ट्रोज कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें (अभी केवल अल्ट्रोज रेसर में उपलब्ध) जैसे कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं। इनके अलावा इसमें पहले की तरह एक वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ और 8-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम मिलना जारी रहेगा।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें पहले की तरह 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जसे सेफ्टी फीचर मिलना जारी रह सकते हैं।
2025 टाटा अल्ट्रोज: इंजन
टाटा अल्ट्रोज के इंजन ऑप्शन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें पहले से काफी सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (अल्ट्रोज रेसर तक सीमित) |
1.5-लीटर डीजल |
1.2-लीटर सीएनजी |
|
पावर |
88 पीएस |
120 पीएस |
90 पीएस |
73.5 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
170 एनएम |
200 एनएम |
103 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
2025 टाटा अल्ट्रोज: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
हमें उम्मीद है कि नई टाटा अल्ट्रोज की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, वर्तमान में इस कार की प्राइस 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई आई20 से रहेगा।
यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस