Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई महिंद्रा थार को महज चार दिन में मिली 9,000 से ज्यादा बुकिंग

संशोधित: अक्टूबर 06, 2020 02:30 pm | सोनू | महिंद्रा थार

नई महिंद्रा थार की डिलीवरी एक नवंबर 2020 से शुरू होगी।

  • महिंद्रा थार को 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था और उसी दिन इसकी बुकिंग शुरू हुई थी।
  • इस महिंद्रा कार में पहली बार पेट्रोल और डीजल इंजन व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है।
  • इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट फेसिंग रियर सीट जैसे कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं।
  • इस कार का कंपेरिजन अपकमिंग फोर्स गुरखा से होगा।

महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में 2 अक्टूबर 2020 को नई थार (New Thar) लॉन्च की थी और उसी दिन कंपनी ने 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू की थी। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि महज चार दिन में इस कार को 9,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है। वहीं पुरानी थार की कंपनी एक दशक से भी ज्यादा समय में करीब 60,000 यूनिट ही बेच पाई थी।

यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार को इस तरह बनाएं और भी खास!

नई थार को मिली अच्छी डिमांड के पीछे एक कारण ये भी रहा है कि पहली बार इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा एक कारण ये भी है कि इस बार इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल रहा है। इस एसयूवी कार में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रखा गया है। नई महिंद्रा थार के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 300 एनएम टॉर्क (320एनएम ऑटोमैटिक) जनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.2 लीटर इंजन लगा है जिसका पावर आउटपुट 130पीएस/300एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

इस महिंद्रा गाड़ी में फ्रंट फेसिंग रियर सीटें, तीन रूफ टॉप ऑप्शन और कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड एसी, क्रूज कंट्रोल और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रोल ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रोल केस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

महिंद्रा ने नई थार की टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी है। अभी यह सेवा देश के केवल 18 शहरों में दी जा रही है, 10 अक्टूबर से इस लिस्ट में 100 और शहर शामिल होंगे। इस कार के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। जल्द ही इसकी टक्कर में नई फोर्स गुरखा और 5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी आएगी। नई महिंद्रा थार की प्राइस (New Mahindra Thar Price) 9.80 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इस प्राइस रेंज में यह हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान किक्स, रेनो डस्टर, किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के कुछ वेरिएंट्स को भी टक्कर देती है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार 2020 को खरीदने से पहले जान लीजिए ये 5 खास बातें

Share via

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

N
nanak ram yadav
Oct 6, 2020, 6:34:56 PM

Diesel average kitni ha ye nahi bataya ha

और देखें on महिंद्रा थार

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत