• English
  • Login / Register

नई महिंद्रा थार को इस तरह बनाएं और भी खास!

प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2020 06:25 pm । स्तुतिमहिंद्रा थार

  • 5.5K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी नई थार (New Thar) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 9.80 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कार तीन वेरिएंट्स एएक्स, एएक्स (ओ) और एलएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है। सीट्स, रूफ और पॉवरट्रेन अनुसार यह एसयूवी दस से ज्यादा कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

कंपनी की ओर से थार जीप मॉडल के साथ एसेसरीज और मर्चैंडाइज ऑप्शंस की पेशकश भी की जा रही है। न्यू जनरेशन थार को और ज्यादा स्टाइलिश व यूनीक बनाने के लिए ग्राहक एसेसरीज को कंपनी से कुछ अतिरिक्त रुपये देकर लगवा सकते हैं। यहां देखें एसेसरीज की पूरी जानकारी:- 

एक्सटीरियर 

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

डार्क लॉर्ड पैक : इस पैक में सभी एसेसरीज पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डार्क (ब्लैक) थीम में मिल सकेगी। महिंद्रा इस पैक के तहत कुल 8 एसेसरीज उपलब्ध करा रही है। इनमें यह शामिल हैं:- 

  • पियानो ब्लैक टेल लैंप्स एप्लीक
  • व्हील आर्क क्लैडिंग
  • साइड और ब्लैक शोल्डर एप्लीक
  • फ्रंट ग्रिल क्लैडिंग 
  • फ्रंट बंपर क्लैडिंग

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

  • पियानो ब्लैक हेडलैंप एप्लीक 
  • फ्रंट बंपर एयर डैम किट
  • पियानो ब्लैक ओआरवीएम एप्लीक 

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

क्रोम हीरो पैक : क्रोम हीरो पैक में सभी एक्सेसरी क्रोम फिनिश के साथ मिलेगी। महिंद्रा इस पैक के तहत कुल 9 एसेसरीले उपलब्ध करा रही है। इनमें यह शामिल हैं:- 

  • क्रोम रियर रिफ्लेक्टर एप्लीक
  • क्रोम टेललैंप एप्लीक
  • साइड बॉडी क्लैडिंग
  • क्रोम हेडलैंप एप्लीक

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

  • बग डिफ्लेक्टर
  • क्रोम फ्रंट फॉग लैंप एप्लीक 
  • क्रोम ओआरवीएम एप्लीक
  • रेन वाइज़र क्रोम इंसर्ट के साथ
  • क्रोम डोर हैंडल एप्लीक 

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

महिंद्रा साइड बॉडी डेकल्स, प्लास्टिक साइड स्टेप सेट, 16 और 18-इंच अलॉय व्हील्स, बॉडी कवर्स, फ्रंट और रियर मड फ्लैप्स, स्टील स्कफ प्लेट्स जैसी एक्सटीरियर एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध करा रही है।  

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

थार के एसेसरीज पैकेज में सीट कवर्स, फ्लोर मैट, स्टीयरिंग व्हील कवर, टेलगेट माउंटेड स्नैक ट्रे, मैग्नेटिक सनशेड सेट, वाइब ब्रांडेड सबवूफर, एम्प्लीफायर और स्पीकर सेट, टचस्क्रीन सिस्टम, रूफ-माउंटेड स्पीकर्स (एएक्स वेरिएंट्स के लिए), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, पार्किंग कैमरा और हैडआप डिस्प्ले जैसी इंटीरियर एसेसरीज़ को शामिल किया गया है। 

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

इसके अलावा कंपनी थार के ग्राहकों के लिए एडवेंचर कैमरा, व्हीकल रिकवरी, मेंटेनेंस एसेसरी और कैंपिंग अपेरेल के साथ कैंपिंग एसेसरीज की पेशकश भी कर है।

कैमरा एसेसरीज़ 

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

  • गो प्रो कैमरा एसेसरीज़ के साथ
  • केंट डैशबोर्ड कैमरा ट्रैकर के साथ 

व्हीकल रिकवरी एसेसरीज

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

  • बुशरेंजर स्नैच स्ट्रैप 
  • बुशरेंजर ट्री ट्रंक प्रोटेक्टर  
  • बुशरेंजर विंच एक्सटेंशन स्ट्रैप 
  • बुशरेंजर बो शैकल
  • बुशरेंजर हिच एन्ड शैकल कॉम्बो  
  • बुशरेंजर टू हुक कीपर के साथ 
  • बुशरेंजर एग्ज़हॉस्ट जैक 
  • बुशरेंजर एक्स-ट्रैक्स II
  • हाई लिफ्ट जैक माउंट 
  • बुशरेंजर रेवो विंच सिंथेटिक 
  • बुशरेंजर रेवो विंच वायर 

व्हीकल मेंटेनेंस एसेसरीज

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

  • बुशरेंजर क्विक स्टेप
  • बुशरेंजर टायर गॉज 
  • बुशरेंजर टायर रिपेयर किट 
  • बुशरेंजर आरवी एयर कम्प्रेसर 

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार एलएक्स टॉप मॉडल को खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें क्या है इसकी खूबियां और खामियां

व्हीकल प्रोटेक्शन एसेसरीज

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

  • बुशरेंजर फ्रंट व रियर मड टैमर मैट्स 
  • बुशरेंजर फ्रंट व रियर डर्ट ब्लॉक मैट्स 
  • बुशरेंजर युनिवर्सल बूट लाइनर 
  • बुशरेंजर मोल्डेड मड फ्लैप्स

एपरेल के साथ कैंपिंग एसेसरीज

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

  • किंगकैंप फोल्डिंग चेयर
  • किंगकैंप स्लीपिंग बैग्स
  • किंगकैंप बैक सीट एयर बेड
  • रूफटॉप टेंट किट

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

  • किंगकैंप बैकपैक
  • बुशरेंजर ट्राई-फोल्ड शॉवेल, डिगर शॉवेल, लैंटर्न टॉर्च व आर्मचेयर
  • एन-रिट सिम बैंड
  • एन-रिट टॉवेल व आर्म स्लीव्स

Here Is How You Can Make Your Thar Look Different!

महिंद्रा नई थार के साथ कई सारे मर्चेंडाइज ऑप्शंस जैसे टी-शर्ट, शर्ट, जैकेट, फेस मास्क, अंब्रेला, कैप्स, बंडाना किट, फोटोग्राफर जैकेट, बैकपैक, मोबाइल फोन कवर्स, कॉफी मग, की चेन और स्टिकर किट भी दे रही है। 

ऐसा पहली बार है जब भारत में कोई मास मार्केट कारमेकर कंपनी कई सारे एक्सेसरी और कस्टमाइज़ेशन ऑप्शंस उपलब्ध कर रही है। बता दें कि पिछली जनरेशन की थार केवल बाहर से दिखने में ही अच्छी थी, हालांकि इसमें कोई ज्यादा दमदार फीचर्स नहीं दिए गए थे। लेकिन, अब न्यू जनरेशन थार में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में अब यह कार एक लाइफस्टाइल पैकेज के रूप में आ गई है। 

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार प्राइस एनालिसिस : जानिए इस गाड़ी का कौनसा वेरिएंट बैठेगा आपके बजट में फिट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience