• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार में हो रही अच्छे कलर ऑप्शंस की कमी,जानिए गाड़ी में कलर्स कैसे निभाते हैं महत्वपूर्ण किरदार

संशोधित: जुलाई 11, 2021 05:51 pm | भानु | महिंद्रा थार

  • 952 Views
  • Write a कमेंट

अपनी स्टाइलिग,पावरट्रेन ऑप्शंस,कंफर्ट्स और ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के दम पर सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार कंपनी के लिए काफी हिट प्रोडक्ट साबित होती आई है। मगर इस कार में कंपनी ने ज्यादा कलर ऑप्शंस नहीं दिए हैं जिसको लेकर कस्टमर्स से भी कंपनी को फीडबैक दिया जाता रहा है। 

अभी इन कलर ऑप्शंस की दी गई है चॉइस

महिंद्रा की इस कार में कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप और फिक्सड हार्ड टॉप की चॉइस दी गई है और इस कार में ब्लैक टॉप के साथ ड्युल टोन ए​क्सटीरियर दिया जा रहा है। इस कार में वेरिएंट के अनुसार रेज रेड,मस्टिक कॉपर,गैलेक्सी ग्रे,एक्वा मरीन,रॉकी बैज और नपोली ब्लैक के ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें रेड कलर ही एकमात्र ब्राइट कलर का ऑप्शन उपलब्ध है। वहीं ये महिंद्रा कार लाइनअप के बीच काफी कॉमन भी है। इस कार में ब्राइट व्हाइट कलर तक का ऑप्शन नहीं दिया गया है जबकि एक बार इस कलर में ये टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। 

ब्राइट कलर्स क्यों है जरूरी 

New Mahindra Thar Colour Options Detailed: Three New Shades!

कारों का एक्सटीरियर कलर ही गाड़ी खरीदने वालों को आकर्षित करने में काफी मदद करता है। काफी कंपनियां अपनी कारों में ज्यादा से ज्यादा कलर ऑप्शंस देती है जिनमें डल,मैच्योर और ब्राइट कलर्स शामिल होते हैं। एक अच्छे कलर कॉम्बिनेशन की पेशकश करना भी कंपनियों के लिए जरूरी होता है क्योंकि हर कार हर तरह के कस्टमर्स और युटिलिटी के लिए बनी होती है। उदाहरण के तौर पर ऑडी की ओर से अपनी ए8 कार में ब्राइट येलो कलर देने का कोई मतलब नहीं है वहीं ये कलर ए3 कैब्रे या आरएसक्यू8 में ही जम सकता है। 

महिंद्रा थार की बात करें तो इसका रोड प्रजेंस और स्टाइलिंग काफी सॉलिड है। ये कार ऑफ रोडिंग के शौकीनों और एक लाइफस्टाइल एसयूवी कार रखने वालों को काफी पंसद आती है। ऐसे में ज्यादा कलर के ऑप्शंस नहीं मिलने पर ग्राहक शायद फिर इसको पसंद ना भी करने लगे। ऐसे में कंपनी को इसमें कुछ और कलर की चॉइस भी देनी चाहिए जो इस कार की पर्सनैलिटी पर और भी ज्यादा सूट करे। हमारा मानना है कि थार में कुछ ब्राइट कलर्स के ऑप्शन भी रखे जाते तो शायद ये और भी ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकती थी। 

अभी इन ऑफ रोडिंग कारों में दिए जा रहे हैं ब्राइट कलर्स

दुनिया में कुछ और ऑफ रोडिंग कारों में आकर्षक ब्राइट कलर्स के ऑप्शन दिए जा रहे हैं जो कि थार में मौजूद नहीं है। इनमें सबसे ज्यादा ब्लू कलर कॉमन है। उदाहरण के तौर पर फोर्ड ब्रोनको में एंटीमैटर ब्लू कलर और सुजुकी जिम्नी में ब्लिस्क ब्लू ब्राइट पेंट स्कीम दी गई है। 

Ford Bronco Antimatter Blue
Suzuki Jimny Blue

दूसरी तरह जीप रैंगलर में भी दो ब्राइट ब्लू कलर: हाइड्रो ब्लू और थोड़ा कम शाइनी चीफ पेंट ऑप्शन मौजूद हैं। 

Jeep Wrangler Hydroblue
Jeep Wrangler Chief Blue

थार में ब्लू कलर का ऑप्शन दे दिया जाए तो ये कार और भी ज्यादा आकर्षक नजर आ सकती है। जिम्नी में काइनैटिक येलो कलर भी दिया गया है जो इलेक्ट्रिक बीम येलो कलर में आने वाली मर्सिडीज बेंज जी वैगन 4x4 से इंस्पायर्ड  लगता है। 

Mercedes-Benz G550 4x4-2

जीप रैंगलर में आपको येलो और ऑरेन्ज दोनों कलर की चॉइस मिल जाएगी जिनके नाम हेलायेला और नाचो हैं। ये अमेरिकन कंपनी ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करने के लिए भी कलर्स के नाम काफी फनी से रख देती है। हालांकि रैंगलर के इंडियन मॉडल में कंपनी ने ब्लू,येलो या ऑरेन्ज कलर की चॉइस नहीं दी है। 

दूसरी तरफ फोर्ड ने अपने लाइनअप में मौजूद एसयूवी,पिकअप्स में येलो कलर की चॉइस नहीं दी है जबकि उसकी ब्रोंको में ऑरेन्जर कलर का ऑप्शन दिया गया है। ये सायबर ऑरेन्ज कलर में उपलब्ध है और इस कलर की वजह से ये राहगीरों को भी अपनी ओर काफी आकर्षित करती है। 

Ford Bronco Orange

निष्कर्ष

महिंद्रा को कलर चॉइसेस देने की दिशा में काफी काम करना होगा और उन्हें अपने अपकमिंग मॉडल्स में कुछ ब्राइट कलर्स के ऑप्शन जरूर देने चाहिए। आपको थार में किस कलर ऑप्शन की कमी महसूस होती है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience