• English
    • Login / Register

    नए टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज वेरिएंट को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

    संशोधित: अप्रैल 23, 2025 07:35 pm | स्तुति

    31 Views
    • Write a कमेंट

    हाल ही में टाटा नेक्सन ईवी में नए वेरिएंट शामिल किए गए थे जिसमें टाटा कर्व ईवी वाला बड़ा 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। भारत एनकैप ने घोषणा की है कि इस नए लॉन्ग रेंज वेरिएंट को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी स्कोर मिला है। यहां देखें टाटा नेक्सन ईवी की रेटिंग व स्कोर :-

    Tata Nexon EV Bharat NCAP crash test

    हाल ही में टाटा नेक्सन ईवी में नए वेरिएंट शामिल किए गए थे जिसमें टाटा कर्व ईवी वाला बड़ा 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। भारत एनकैप ने घोषणा की है कि इस नए लॉन्ग रेंज वेरिएंट को भी 5-स्टार सेफ्टी स्कोर मिला है। यहां देखें टाटा नेक्सन ईवी की रेटिंग व स्कोर :-

    वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन : 29.86/32 पॉइंट

    फ्रंटल ऑफसेट डिफॉरमेबल बैरियर टेस्ट : 14.26/16 पॉइंट

    साइड डिफॉरमेबल बैरियर टेस्ट : 15.60/16 पॉइंट 

    Tata Nexon EV Bharat NCAP crash test

    फ्रंटल ऑफसेट डिफॉरमेबल बैरियर टेस्ट में ड्राइवर के सिर, गर्दन, पेल्विस, जांघ और फ़ीट के हिस्से को 'अच्छा' प्रोटेक्शन मिला, जबकि छाती और टिबिया को 'पर्याप्त' रेटिंग मिली। वहीं, को-ड्राइवर के सिर, गर्दन, छाती, पेल्विस, जांघ और बाएं टिबिया को 'अच्छा' करार दिया गया। जबकि, दाएं तरफ के टिबिया को 'पर्याप्त' प्रोटेक्शन मिला।

    साइड पोल इम्पेक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सभी हिस्सों को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। साइड मूवेबल डिफॉरमेबल बैरियर टेस्ट में छाती के हिस्से के प्रोटेक्शन को 'पर्याप्त' करार दिया गया, जबकि बाकी हिस्सों को 'अच्छा' प्रोटेक्शन मिला। 

    चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन : 44.95/49 पॉइंट

    डायनामिक स्कोर : 23.95/24 पॉइंट

    चाइल्ड रेस्ट्रेन्ट सिस्टम (सीआरएस) इंस्टॉलेशन स्कोर: 12/12 पॉइंट

    व्हीकल असेसमेंट स्कोर : 9/13 पॉइंट

    Tata Nexon EV Bharat NCAP crash test

    चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी के लिए चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया और डायनामिक टेस्ट में इसे 24 में से 23.95 स्कोर मिला। इसमें 18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी रखी गई थी जिसमें इसे डायनामिक स्कोर 4 में से 4 मिला। 18 महीने के बच्चे के लिए फ्रंट प्रोटेक्शन स्कोर 8 में से 7.95 रहा, जबकि 3 साल की बच्ची को टेस्ट में पूरे अंक हासिल हुए।

    सेफ्टी फीचर 

    Tata Nexon EV Bharat NCAP crash test

    टाटा नेक्सन ईवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    बैटरी पैक व मोटर स्पेसिफिकेशन

    टाटा नेक्सन ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ सिंगल मोटर दी गई है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

    बैटरी पैक 

    30 केडब्ल्यूएच 

    45 केडब्ल्यूएच 

    इलेक्ट्रिक मोटर 

    1

    1

    पावर 

    129 पीएस 

    145 पीएस 

    टॉर्क 

    215 एनएम 

    215 एनएम 

    एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज*

    275  किलोमीटर 

    489 किलोमीटर 

    *एमआईडीसी पार्ट 1 + पार्ट 2

    भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में नेक्सन ईवी के 30 केडब्ल्यूएच और 45 केडब्ल्यूएच दोनों बैटरी पैक वेरिएंट को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। 

    प्राइस व कंपेरिजन 

    Tata Nexon EV Bharat NCAP crash test

    टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 और एमजी विंडसर ईवी से है।

     

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा नेक्सन ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience