• English
    • Login / Register

    नई किआ कैरेंस 8 मई को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    प्रकाशित: अप्रैल 23, 2025 06:53 pm । सोनू

    403 Views
    • Write a कमेंट

    नई 2025 किआ कैरेंस के साथ मौजूदा कैरेंस की बिक्री जारी रहेगी

    • 2025 किआ कैरेंस 8 मई 2025 को लॉन्च होगी।

    • इसके डिजाइन में बदलाव के साथ नए लाइटिंग एलिमेंट, नए अलॉय व्हील और अपडेट फ्रंट लुक दिया जा सकता है।

    • केबिन में नए कलर के अलावा दो 12.3-इंच डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर दिए जाएंगे।

    • इसमें पहले वाले नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है।

    • इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है।

    2025 किआ कैरेंस 8 मई 2025 को लॉन्च होगी। नई कैरेंस के साथ मौजूदा कैरेंस की बिक्री भी जारी रहेगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई बदलाव होंगे, हालांकि इसमें पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलना जारी रहेगा। अगर आप नई कैरेंस कार में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां देखिए इसमें क्या कुछ खास मिलेगा:

    एक्सटीरियर

    2025 किआ कैरेंस की फोटो पर गौर करें तो आगे से इसका डिजाइन नया होगा, जिसमें अपडेट एलईडी हेडलाइट, नीचे की तरफ जा रही नई एलईडी डीआरएल और नया फ्रंट बंपर मिलेगा। हालांकि इसका ओवरऑल बॉडी शेप पहले जैसा होगा, और इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। पीछे की तरफ नई एलईडी टेल लाइट दी जाएगी जो एक लाइट स्ट्रिप से आपस में कनेक्ट होगी और इसका पीछे वाला बंपर नया होगा।

    केबिन

    किआ कैरेंस न्यू मॉडल पहले की तरह 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में आ सकता है। इसमें नए डैशबोर्ड डिजाइन के साथ नए एसी वेंट्स, ज्यादा सॉफ्ट टच मैटेरियल, अपडेटेड सेंटर कंसोल, और अलग थीम में नई सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।

    फीचर और सेफ्टी

    2025 किआ कैरेंस में सिरोस की तरह दो 12.3-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, बोस मोड के साथ पावर्ड को-ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ दिए जा सकते हैं। 6 सीटर वेरिएंट में अतिरिक्त कंफर्ट के लिए पीछे की तरफ वेंटिलेटेड सीट के साथ एंटरटेनमेंट स्क्रीन मिल सकती है। इसमें कई फीचर मौजूदा मॉडल वाले भी मिलना जारी रहेंगे, जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए किआ कैरेंस न्यू मॉडल में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इनके अलावा इसमें एक 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए जा सकते हैं।

    इंजन

    नई किआ कैरेंस में पहले वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 पीएस

    160 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    144 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी

    6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    *आईएमटी - इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (क्लचलेस मैनुअल), डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    2025 किआ कैरेंस की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे मारुति अर्टिगा, एक्सएल6 और टोयोटा रूमियन के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    K
    kumarpal jain
    Apr 29, 2025, 11:51:46 AM

    Kia should immediately launch updated Kia sonet 2025 with new colors like light grey (CRETA color) to stay in the race or it will get stale in the run and sales will fall April 2025 onwards

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience