मेड-इन-इंडिया हुंडई एक्सटर साउथ अफ्रीका में हुई लॉन्च
एक्सटर आठवीं हुंडई कार है जिसे भारत से साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट किया जा रहा है
-
भारत में हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी कार को 2023 में लॉन्च किया गया था।
-
भारत में एक्सटर की करीब एक लाख यूनिट्स बिक चुकी है।
-
इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइटें, एलईडी टेल लाइटें, और 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।
-
इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पेन सनरूफ, और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स शामिल है।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
मेड-इन-इंडिया हुंडई एक्सटर साउथ अफ्रीका में लॉन्च की गई है। यह ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा, आई20, आई20 एन लाइन, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन और प्री-फेसलिफ्ट अल्काजार के बाद भारत से एक्सपोर्ट होने वाली आठवीं हुंडई कार है। हुंडई ने एक्सटर कार की 996 यूनिट साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट की है। साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट की गई एक्सटर गाड़ी में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
प्राइस
साउथ अफ्रीकन हुंडई एक्सटर (कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार) |
हुंडई एक्सटर भारतीय मॉडल |
12.95 लाख रुपये से 16.07 लाख रुपये |
6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
साउथ अफ्रीका में एक्सटर बेस मॉडल की कीमत भारतीय वर्जन से करीब 7 लाख रुपये ज्यादा है, हालांकि टॉप मॉडल की कीमत में अंतर में 5.5 लाख रुपये से ज्यादा है।
साउथ अफ्रीकन हुंडई एक्सटर: ओवरव्यू
साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट की गई हुंडई एक्सटर में प्रोजेक्टर बेस्ड हेलोजन हेडलाइटें, और एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। भारत में एक्सटर में ब्लैक ग्रिल दी गई है जबकि साउथ अफ्रीका में ग्रिल पर ब्लैक क्रोम डिजाइन दी गई है। साउथ अफ्रीका में एक्सटर में 15-इंच अलॉय व्हील, और एच-शेप्ड एलिमेंट्स के साथ एलईडी टेल लाइटें दी गई है। इसमें सिल्वर फ्रंट और रियर स्किड प्लेट भी दी गई है।
साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट की गई एक्सटर का इंटीरियर कलर ऑप्शन भारतीय वर्जन जैसा ही है। इसमें फेब्रिक सीटें दी गई है।
इसके अलावा इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पैन सनरूफ, और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
साउथ अफ्रीकन हुंडई एक्सटर में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। वहीं भारत में एक्सटर सीएनजी पावरट्रेन में भी उपलब्ध है, जिसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर एस प्लस और एस(ओ) प्लस वेरिएंट लॉन्च: सनरूफ फीचर के साथ पेश, कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू
हुंडई एक्सटर कंपेरिजन
भारत में हुंडई एक्सटर कार का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, और सिट्रोएन सी3 से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टोयोटा टाइजर, और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।
यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस