Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई पैलिसेड में जुड़ा डीज़ल इंजन, भारत में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 12, 2018 07:47 pm । jagdev

Hyundai Palisade

हुंडई ने दक्षिण कोरिया में उपलब्ध पैलिसेड एसयूवी को 2.2 लीटर डीज़ल इंजन से लैस किया है। यह 7-सीटर और 8-सीटर विकल्प में आती है। दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 23.1 लाख रूपए है।

Hyundai Palisade

2.2 लीटर डीज़ल इंजन की पावर 202 पीएस और टॉर्क 441 एनएम है। दक्षिण कोरिया में इसका पेट्रोल वेरिएंट पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 3.8 लीटर का इंजन लगा है, जो 295 पीएस की पावर और 355 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

New Hyundai Santa Fe

भारतीय कार बाजार की बात करें तो कुछ समय पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 2022 तक यहां छह नई कारें उतारेगी, जिन में एसयूवी और क्रॉसओवर भी शामिल होंगी। कंपनी की योजना अप्रैल 2019 तक सब 4-मीटर एसयूवी कार्लिनो को भारत में लॉन्च करने की है, इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा से होगा। 2019 के बीच में कंपनी यहां कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी। 2021 तक कंपनी यहां नई सेंटा-फे, नई एंट्री लेवल एसयूवी और नई क्रेटा को लॉन्च कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हुंडई की भारत में छठवीं कार पैलिसेड एसयूवी हो सकती है।

भारत में पैलिसेड एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में एसयूवी और क्रॉसओवर की बढ़ती मांग को दखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में पेश कर सकती है।

अगर हुंडई पैलिसेड भारत में लॉन्च होती है तो इसे सेंटा-फे के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। नई सेंटा-फे को कंपनी ने 2018 की शुरूआत में दुनिया के सामने पेश किया था, भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक, होंडा सीआर-वी, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा।

भारत में पैलिसेड एसयूवी की कीमत 40 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। पैलिसेड एसयूवी का मुकाबला ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और वोल्वो एक्ससी40 से होगा। भारत आने वाली पैलिसेड एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ड्यूल सनरूफ, 7 एयरबैग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और लैन फोलोविंग असिस्ट जैसे काम के फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढें : लैंड रोवर लाई डिस्कवरी स्पोर्ट का अपडेट अवतार, कीमत 44.68 लाख रूपए

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.8.95 - 10.52 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत