हुंडई इंडिया ने 12 दिवसीय समर सर्विस कैंप किया शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
प्रकाशित: मार्च 27, 2024 03:48 pm । स्तुति । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
- 169 Views
- Write a कमेंट
इस सर्विस कैंप के तहत फ्री एसी चेकअप और सर्विस पर कई स्पेशल डिस्काउंट शामिल है
-
यह समर सर्विस कैंप 27 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2024 तक चलेगा।
-
इसमें मुफ्त एसी चेकअप के साथ-साथ एसी पार्ट्स और अन्य सेवाओं पर छूट शामिल है।
-
लेबर चार्ज पर भी 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हुंडई ने अपने कार ओनर्स के लिए समर सर्विस कैंप शुरू किया है जो 27 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2024 तक चलेगा।
सर्विसेज में ये है शामिल:
-
फ्री एसी चेकअप
-
कुछ एसी पार्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट
-
एसी सर्विसिंग पर 15 प्रतिशत की छूट
-
व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग पर 15 प्रतिशत की छूट
-
एसी रेफ्रिजरेंट फिलिंग पर 15 प्रतिशत की छूट
-
एसी डिसइंफेक्टेंट पर 15 प्रतिशत की छूट
-
इंटीरियर/एक्सटीरियर ब्यूटीफिकेशन पर 15 प्रतिशत की छूट
-
ड्राई वॉश पर 15 प्रतिशत की छूट
-
मेकेनिकल लेबर पर 15 प्रतिशत की छूट*
*मैकेनिकल लेबर डिस्काउंट का फायदा केवल पीएमएस (पीरियडिक मेनटेंस सर्विस) चुनने पर ही मिलेगा।
मॉडल अनुसार ऑफर्स और कवरेज की सही जानकारी के लिए कृपया अपने निकटतम ऑफिशियल हुंडई सर्विस सेंटर पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया जीएक्स (ओ) पेट्रोल वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च
भारत में हुंडई की कारें
भारत में हुंडई की 14 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें दो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5) शामिल है।
इन कारों की कीमतें 5.92 लाख रुपये से 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। आयोनिक5 हुंडई की भारत में सबसे महंगी कार है।
यह भी देखेंः हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस