Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस महीने रेनो ट्राइबर पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 15, 2019 12:54 pm । सोनूरेनॉल्ट ट्राइबर

  • रेनो ट्राइबर की कीमत 4.95 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • लखनऊ में इस कार पर सबसे ज्यादा छह सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
  • नई दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता, सूरत और गाजियाबाद के ग्राहकों को कार की डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
  • बेंगलुरु, कोयंबटूर और नोएडा के लोगों को करीब 60 दिन बाद कार की डिलीवरी मिलेगी।
  • हैदराबाद, पुणे और पटना में कार पर 30 दिन का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

रेनो इंडिया ने इसी साल अगस्त में अपनी सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी ट्राइबर को लॉन्च किया था। आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर, ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता और वाजिब कीमत के चलते ग्राहक इस कार को काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि महज दो महीने में कंपनी इसकी 10,000 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। यहां हमने देश के प्रमुख शहरों में रेनो ट्राइबर पर चल रहे वेटिंग पीरियड की जानकारी साझा की है, जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि यदि आप अभी इस कार को खरीदेंगे तो आपको इसकी डिलीवरी कब तक मिलेगी।

शहर

रेनो ट्राइबर

नई दिल्ली

0

बेंगलुरु

45-60 दिन

मुंबई

2 महीने

हैदराबाद

10-30 दिन

पुणे

20 दिन

चेन्नई

0

जयपुर

1 महीना

अहमदाबाद

0

गुरुग्राम

0

लखनऊ

16 सप्ताह

कोलकाता

0

ठाणे

2 महीने

सूरत

0

गाजियाबाद

0

चंडीगढ़

3-4 सप्ताह

पटना

15-20 दिन

कोयंबटूर

45 दिन

फरीदाबाद

4-6 सप्ताह

इंदौर

2 महीने

नोएडा

20-45 दिन

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह वेटिंग पीरियड एक औसत अवधि है। कार के वेरिएंट, कलर और इंजन ऑप्शन के हिसाब से यह वेटिंग पीरियड कम-ज्यादा भी हो सकता है।

यह भी पढें : इस महीने किया सेल्टोस के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतज़ार, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों का हाल

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1428 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

P
parveen yadav
Dec 3, 2019, 9:30:21 AM

Can renault triber increase engine power

और देखें on रेनॉल्ट ट्राइबर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत