इस महीने खरीदें इन 10 कारों में से कोई एक और उठाएं शानदार ऑफर्स का लाभ
प्रकाशित: मई 19, 2020 05:29 pm । भानु । महिंद्रा अल्टुरस जी4
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
कोरोनावायरस के कारण लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन में अब सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से छूट दी जा रही है। ऐसे में काफी सारे कार मैन्यूफैक्चरर्स ने अपने प्लांट में फिर से कामकाज शुरू कर दिया है और डीलरशिप्स को भी खोल दिया है। कई कंपनियां अपने कुछ मॉडल्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिनके बारे में हम आपको अपडेट करते आए हैं। विभिन्न कंपनियों द्वारा उनके मॉडल्स पर दिए जा रहे ऑफर्स में से इस मई सबसे बेस्ट ऑफर्स वाली कारों की हमने यहां लिस्ट बनाई है ताकि आप इस महीने ऑफर्स का लाभ लेते हुए इनमें से कोई एक कार खरीदने से ना चूकें।
महिंद्रा अल्टुरस जी4 (28.69 लाख रुपये से लेकर 31.69 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
2.4 लाख रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
50,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
3.05 लाख रुपये तक |
- इस एसयूवी के इंजन को हाल ही में बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया है।
- भारत में 2021 तक अल्टुरज जी4 (Alturas G4) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई एलांट्रा (15.89 लाख रुपये से लेकर 20.39 लाख रुपये)
- हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) सेडान पर 1 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- कंपनी ने न्यू जनरेशन एलांट्रा से पर्दा उठा दिया है जिसे इंटरनेशनल मार्केट में 2021 तक लॉन्च किया जाएगा।
होंडा सिटी (9.91 लाख रुपये से लेकर 14.31 लाख रुपये)
- होंडा सिटी (Honda City) पर अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से ऑफर्स की पेशकश की जा रही है।
- कंपनी इसके टॉप लाइन वेरिएंट वीएक्स सीवीटी, जेडएक्स एमटी और जेडएक्स सीवीटी पर सबसे ज्यादा फायदे दे रही है। इनपर 50,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- लॉकडाउन पूरी तरह से हटने के बाद होंडा सिटी का पांचवा जनरेशन मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा।
- सिटी का मौजूदा मॉडल केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है।
महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी (5.50 लाख रुपये से लेकर 7.11 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
38,055 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
28,750 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
70,805 रुपये तक |
- महिंद्रा ने हाल ही में केयूवी100 एनएक्सटी (Mahindra KUV100 NXT) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च किया है। अब ये कार केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 (8.30 लाख रुपये से लेकर 12.69 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,500 रुपये तक |
कुल फायदे |
69,500 रुपये तक |
- एक्सयूवी300 (XUV300) के डीजल मॉडल को हाल ही में बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट्स को दिसंबर 2019 में ही अपग्रेड कर दिया गया था।
- लॉकडाउन हटने के बाद महिंद्रा द्वारा इस सब 4 मीटर एसयूवी के ज्यादा पावरफुल पेट्रोल वर्जन एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज़ को लॉन्च किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0: रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन ड्राइविंग एडवाइजरी
महिंद्रा स्कॉर्पियो (12.39 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
29,999 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
64,999 रुपये तक |
- स्कॉर्पियो (Scorpio) को हाल ही में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया है।
- 2021 के मध्य तक महिंद्रा की ओर से स्कॉर्पियो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रेनो डस्टर (8.49 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये |
कुल फायदे |
60,000 रुपये तक |
- रेनो की पहले से ही कोई कार खरीद चुके ग्राहक को डस्टर खरीदने पर कंपनी की तरफ से लॉयल्टी बोनस की पेशकश की जा रही है। ऐसे में इस लॉयल्टी बोनस का लाभ उसे 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में दिया जाएगा।
- रेनो कंपनी चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को डस्टर एसयूवी खरीदने पर 10,000 रुपए की छूट दे रही है। वहीं, रूरल कस्टमर्स (किसान, सरपंच, और ग्राम पंचायत के सदस्यों) के लिए 10,000 रुपए का स्पेशल ऑफर रखा गया है। इन दोनों ऑफर्स में से केवल एक ही ऑफर एक खरीदार को मिलेगा।
- ग्राहक 36 महीनों के लिए 3 लाख रुपये लोन अमाउंट पर 8.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर का भी लाभ उठा सकेंगे। ब्याज दर लोन अमाउंट और लोन अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा कंपनी 3-महीने का ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 4.5 लाख रुपये और अधिकतम लोन अवधि 36 महीने तय किया गया है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और लोन अवधि के लिए मान्य नहीं है।
- इस एसयूवी पर 5000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस उन राज्यों के ग्राहकों को दिया जा रहा है, जहां रेनो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- रेनो जल्द ही किक्स वाले 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस डस्टर टर्बो को भी लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें: भारत की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो डस्टर टर्बो से उठा पर्दा
मारुति डिजायर प्री फेसलिफ्ट (Maruti Dzire)
- डिजायर के प्री फेसलिफ्ट मॉडल की खरीद पर कंज्यूमर ऑफर के रूप में 53,000 रुपये तक की सेविंग की जा सकती है। वहीं इसके साथ 25000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
महिंद्रा एक्सयूवी500 (13.19 लाख रुपये से लेकर 17.69 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
- |
एक्सचेंज बोनस |
40,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
9,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
49,000 रुपये तक |
- महिंद्रा ने हाल ही में एक्सयूवी500 को भी बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया है।
- इस एसयूवी का सेकंड जनरेशन मॉडल 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति स्विफ्ट (5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये) और डिजायर (5.89 लाख से 8.80 लाख रुपये)
ऑफर |
कीमत |
कंज्यूमर ऑफर |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल फायदे |
48,000 रुपये तक |
- मारुति यह ऑफर स्विफ्ट (Swift) के एमटी और एएमटी वेरिएंट्स पर दे रही है।
- जो ग्राहक स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लेना चाहते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, इसपर कोई कंज्यूमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- जापान में स्विफ्ट के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया गया है जिसके इंडियन वर्जन को 2020 के अंत तक यहां लॉन्च किया जा सकता है।
- ऊपर बताए गए सभी ऑफर्स डिजायर फेसलिफ्ट (Dzire Facelift) के एमटी और एएमटी वेरिएंट्स के साथ भी दिए जा रहे हैं।
- जो ग्राहक डिजायर का स्पेशल एडिशन लेना चाहते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से समान एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, इसपर कोई कंज्यूमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
निष्कर्ष
यदि आप महिंद्रा अल्टुरस जी4 खरीदते हैं तो आपको इसपर सबसे ज्यादा 3.05 लाख रुपये का फायदा मिलेगा। इस लिस्ट में बताए गए लगभग सभी मॉडल्स को या तो फेसलिफ्ट अपडेट दिया जाना है या फिर उनको जनरेशन अपडेट मिलेगा। फिलहाल कोरोना महामारी के चलते इनके फेसलिफ्ट या न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग टाल दी गई है। हालांकि लॉकडाउन पीरियड में कुछ नई कारें भी लॉन्च की गई है जिनके बारे में आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful