जीप मेरिडियन Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs एमजी ग्लोस्टर Vs इसुजु एमयू-एक्स Vs महिंद्रा अल्टुरस जी4 Vs स्कोडा कोडिएक : प्राइस कंपेरिजन
प्रकाशित: मई 20, 2022 02:39 pm । सोनू । जीप मेरिडियन
- 4K Views
- Write a कमेंट
जीप मेरिडियन भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह एक 7 सीटर एसयूवी कार है जो केवल डीजल इंजन और दो वेरिएंट्स में आती है। यह भारत में जीप की तीसरी कार है जिसे काफी अग्रेसिव प्राइस पर पेश किया गया है। यहां देखिए प्राइस के मोर्चे पर यह प्रतिद्वंदी कारों को कहां तक देगी टक्कर:
जीप मेरिडियन |
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
एमजी ग्लोस्टर |
इसुजु एमयू-एक्स |
महिंद्रा अल्टुरस जी4 |
स्कोडा कोडिएक |
लिमिटेड एमटी - 29.9 लाख रुपये |
|
|
|
डी एटी - 28.88 लाख रुपये |
|
लिमिटेड एटी - 31.8 लाख रुपये |
पी एमटी - 31.79 लाख रुपये |
सुपर एटी - 31.5 लाख रुपये |
|
डी 4x4 एटी - 31.88 लाख रुपये |
|
लिमिटेड (ओ) एमटी - 32.4 लाख रुपये |
पी एटी - 33.38 लाख रुपये |
|
|
|
|
लिमिटेड (ओ) एटी - 34.3 लाख रुपये |
डी एमटी - 34.29 लाख रुपये |
स्मार्ट एटी - 34.5 लाख रुपये |
डी एटी - 35 लाख रुपये |
|
स्टाइल पी एटी एडब्ल्यूडी - 35.99 लाख रुपये |
लिमिटेड (ओ) 4x4 एटी - 36.95 लाख रुपये |
डी एटी - 36.57 लाख रुपये |
|
|
|
स्पोर्टलाइन पी एटी एडब्ल्यूडी - 36.99 लाख रुपये |
|
डी 4x4 एमटी - 37.74 लाख रुपये |
शार्प एटी - 37.93 लाख रुपये |
डी 4x4 एटी - 37.9 लाख रुपये |
|
|
|
डी 4x4 एटी - 40.03 लाख रुपये |
सेव्वी एटी - 39.5 लाख रुपये |
|
|
एल एंड के पी एटी एडब्ल्यूडी - 38.49 लाख रुपये |
|
जीआर-एस डी 4x4 एटी - 48.43 लाख रुपये |
|
|
|
|
- जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। सेगमेंट में यह महिंद्रा अल्टुरस जी4 के बाद दूसरी सबसे अफोर्डेबल कार है।
- अल्टुरस जी4 में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 180 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह दो वेरिएंट में मिलती है। इसका एक वेरिएंट टू-व्हील-ड्राइव और दूसरा ऑल-व्हील-ड्राइव है। यह सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल ऑल-व्हील-ड्राइव कार है।
- टोयोटा फॉर्च्यूनर यहां इकलौती कार है जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसके पेट्रोल मॉडल में 2.7 लीटर इंजन दिया गया है जो 166पीएस की पावर और 245एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.8 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपट 204पीएस/500एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल डीजल इंजन के साथ दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
- मेरिडियन की शुरूआती प्राइस टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट से काफी कम है। फॉर्च्यूनर का टॉप डीजल ऑटोमेटिक ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट इस लिस्ट में सबसे महंगी कार साबित होता है। हाल ही में लॉन्च हुए इसके जीआर-एस वेरिएंट की कीमत तो 50 लाख रुपये के करीब है।
- एमजी ग्लोस्टर केवल डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन में मिलती है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इसके सुपर और स्मार्ट वेरिएंट में यह इंजन 163पीएस की पावर और 375एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं बाकी दो वेरिएंट में ट्विन-टर्बो इंजन 218पीएस की पावर और 480एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- ग्लोस्टर यहां इकलौती कार है जो 6-सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है। इसकी मिडिल रो में कैप्टन सीट दी गई है।
- इसुजु एमयूएक्स-एक्स का डिजाइन और फीचर थोड़े आउटडेटेड लगते हैं। यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1.9 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 163पीएस की पावर और 360एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में भी आती है। इसकी शुरूआती प्राइस इस लिस्ट में सबसे ज्यादा ज्यादा है।
- इस लिस्ट में स्कोडा कोडिएक एकमात्र कार है जो केवल पेट्रोल इंजन में आती है। यह कार 2022 के लिए आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है और जल्द ही कंपनी इसकी फिर से बुकिंग शुरू कर सकती है। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ दिया गया है। इंजन के साथ इमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है और यह 190 पीएस की पावर जनरेट करता है।
- एमयू-एक्स को छोड़कर इस लिस्ट की सभी कारें कंफर्ट के मामले में करीब-करीब एक जैसी ही हैं। हालांकि मेरिडियन और ग्लोस्टर थोड़ी आगे है जिनमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।
- मेरिडियन ज्यादा प्रीमियम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ज्यादा बेहतर ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी के साथ आती है। ग्लोस्टर में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे एडीएएस फीचर का एडवांटेज है।