महिंद्रा अल्टुरस जी4 बेस वेरिएंट की बुकिंग कुछ समय के लिए हुई बंद
प्रकाशित: जून 27, 2022 04:48 pm । स्तुति । महिंद्रा अल्टुरस जी4
- 974 व्यूज़
- Write a कमेंट
- अल्टुरस जी4 कार अब तक दो वेरिएंट बेस वेरिएंट 2-व्हील-ड्राइव और टॉप वेरिएंट फोर-व्हील-ड्राइव में आती थी।
- इसके 2-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें टॉप वेरिएंट की तरह ही 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता हैं। हालांकि, इसमें 4x4 ऑप्शन नहीं दिया गया है।
- भारत में अल्टुरस जी4 के बेस वेरिएंट की प्राइस 28.88 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
महिंद्रा अल्टुरस जी4 फुल-साइज़ एसयूवी 2018 से उपलब्ध है। यह गाड़ी अब तक केवल दो वेरिएंट बेस 2-व्हील-ड्राइव और टॉप फोर-व्हील-ड्राइव में ही आती थी। लेकिन, अब कंपनी ने इसके 2-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की बुकिंग लेनी बंद कर दी है।
महिंद्रा का कहना है कि “हमने सप्लाई चेन की समस्या के कारण अल्टुरस जी4 के 2-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है।”


बेस वेरिएंट होने के बावजूद भी इस गाड़ी के 2-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए इस एसयूवी कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी में 2.2-लीटर डीजल इंजन (181 पीएस और 420 एनएम) के साथ 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके बेस वेरिएंट के साथ 4x4 का ऑप्शन नहीं दिया गया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट के साथ यह ऑप्शन मिलता है।
भारत में महिंद्रा अल्टुरस जी4 के बेस वेरिएंट की प्राइस 28.88 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, जबकि इसके टॉप फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 31.88 लाख रुपए है। सेगमेंट में इस फुल-साइज़ एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन स्कोडा कोडिएक और जीप मेरिडियन जैसी मोनोकॉक एसयूवीज़ से भी है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
- Renew Mahindra Alturas G4 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful