महिंद्रा अल्टुरस जी4 का नया 2डब्ल्यूडी हाई वेरिएंट लॉन्च, कीमत 30.68 लाख रुपये
संशोधित: सितंबर 23, 2022 03:07 pm | सोनू | महिंद्रा अल्टुरस जी4
- 995 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने अल्टुरस जी4 के टॉप मॉडल 4डब्ल्यूडी और बेस वेरिएंट 2डब्ल्यूडी की बुकिंग अब बंद कर दी है।
- 2डब्ल्यूडी हाई वेरिएंट की प्राइस पहले वाले एंट्री-लेवल मॉडल 2डब्ल्यूडी से 1.8 लाख रुपये ज्यादा है।
- इसमें एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और 9 एयरबैग जैसे अतिरिक्त फीचर शामिल हुए हैं।
- इसमें 181पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
- यह महिंन्द्रा एसयूवी कार अब एक वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी प्राइस 30.68 लाख रुपये है।
महिंद्रा ने अल्टुरस जी4 (Alturas G4) का नया 2डब्ल्यूडी हाई वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 30.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसी के साथ कंपनी ने इसके 4डब्ल्यूडी वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है जबकि एंट्री-लेवल 2डब्ल्यूडी की बुकिंग पहले से बंद है। अब महिंद्रा अल्टुरस जी4 केवल एक फुली लोडेड 2डब्ल्यूडी हाई वेरिएंट में उपलब्ध है।
अल्टुरस जी4 2डब्ल्यूडी हाई वेरिएंट में 4डब्ल्यूडी वेरिएंट वाले सभी हाइलाइट फीचर दिए गए हैं। इसमें अब ब्लैक/टेन इंटीरियर थीम दी गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंट्री-लेवल 2डब्ल्यूडी वेरिएंट के मुकाबले एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सिंगल-पेन सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन और नौ एयरबैग जैसे अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा इस महिंद्रा कार में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सभी रो के लिए एसी वेंट्स और नौ एयरबैग जैसे फीचर भी मिलते हैं।
अल्टुरस जी4 में 181पीएस/420एनएम 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसका कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से है।
यह भी देखें: महिंद्रा अल्टुरस जी4 ऑन रोड प्राइस