हुंडई वरना फेसलिफ्ट, बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर समेत लॉकडाउन में लॉन्च हुईं ये कारें

संशोधित: मई 18, 2020 01:19 pm | सोनू | हुंडई वरना 2020-2023

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Here Are The Cars Launched During The Lockdown: Hyundai Verna, Mahindra XUV500 BS6, MG Hector BS6 & More

भारत में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन से कार कंपनियों के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट और डीलरशिप बंद पड़े हैं, हालांकि अब रियायत मिलने के बाद कुछ कंपनियों ने फिर से अपना कामकाज शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ कंपनियों ने लॉकडाउन के बीच में भी प्लांट बंद होने के बावजूद देश में नई कारें लॉन्च करने का सिलसिला जारी रखा था। तो लॉकडाउन के दौरान भारत में कौन-कौनसी कारें लॉन्च हुईं, ये जानेंगे यहांः-

Hyundai Verna Facelift Launched In India, Prices Start At Rs 9.31 Lakh

हुंडई: वरना फेसलिफ्ट, ग्रैंड आई10 निओस

हुंडई मोटर्स ने लॉकडाउन लागू होने के कुछ दिनों बाद ही फेसलिफ्ट वरना को लॉन्च किया था। इसे कुछ कॉस्मैटिक अपडेट, तीन इंजन ऑप्शन और मल्टीपल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया। फेसलिफ्ट हुंडई वरना की प्राइस 9.31 लाख से 15.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। 

वरना फेसलिफ्ट के अलावा हुंडई ने लॉकडाउन केे बीच में ग्रैंड आई10 निओस का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किया था, इसकी प्राइस 6.63 लाख रुपये रखी गई है। यह रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 73,000 रुपये महंगी है। 

Datsun GO, GO+ BS6 Launched At Starting Price Of Rs 3.99 Lakh, Rs 4.20 Lakh

डैटसन : गो और गो+ बीएस6

डैटसन ने गो हैचबैक और गो+ एमपीवी को लॉकडाउन के बीच बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद इनके बेस वेरिएंट की प्राइस बढ़ गई, जबकि टॉप वेरिएंट पहले से सस्ता हुआ है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

BS6 Mahindra XUV500 Launched. Prices Increase By Upto Rs 32,000

महिंद्रा बीएस6 कार: केयूवी100 एनएक्सटी, बोलेरो, एक्सयवी300, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500 और अल्टुरस जी4

महिंद्रा ने अपनी सभी कारों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया है। बीएस6 महिंद्रा कारों की प्राइस इस प्रकार हैः- 

मॉडल

कीमत

पहले से कितनी महंगी ?

केयूवी100 एनएक्सटी

5.54 लाख से 7.15 लाख रुपये

22,000 रुपये तक

बोलेरो

7.98 लाख से 8.99 लाख रुपये

37,000 रुपये तक

एक्सयूवी300 डीजल

8.69 लाख से 12.69 लाख रुपये

-

स्कॉर्पियो

12.20 लाख से 16 लाख रुपये

60,000 रुपये तक

एक्सयूवी500

13.20 लाख से 17.70 लाख रुपये

32,000 रुपये तक

अल्टुरस जी4

28.69 लाख से 31.69 लाख रुपये

1 लाख रुपये तक

 

एमजी हेक्टर डीजल बीएस6

एमजी मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में बीएस6 हेक्टर पेट्रोल को लॉन्च किया था, जबकि इसके डीजल इंजन को अप्रैल में बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद हेक्टर डीजल की प्राइस 44,000 रुपये बढ़ गई है। इसकी कीमत अब 13.88 लाख से 17.72 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Celerio, Celerio X Updated; Get ABS, Rear Parking Sensors & More Standard Features

मारुति सेलेरियो एक्स बीएस6

मारुति ने जनवरी 2020 में सेलेरियो को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था, लेकिन सेलेरियो एक्स को अप्रैल महीने में बीएस6 अपडेट दिया गया। इसकी कीमत 4.90 लाख से 5.67 लाख रुपये के बीच है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड के बाद यह पहले से 15,000 रुपये तक महंगी हो गई है।

BMW 8 Series

बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज

बीएमडब्ल्यू ने लॉकडाउन के बीच अपनी फ्लैगशिप सेडान 8-सीरीज को भारत में लॉन्च किया, इसकी शुरूआती कीमत 1.29 करोड़ रुपये है। यह दो वेरिएंट ग्रां कूपे (4-डोर) और एम8 कूपे (2-डोर) में उपलब्ध है। क्या खासियतें समाई हैं बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी कार, जानिए यहां।

Tata Nexon XZ+(S) Variant With Sunroof Launched At Rs 10.10 Lakh

टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन का नया वेरिएंट एक्सजेड+ एस लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 10.10 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे नेक्सन एक्सजेड (ओ) वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसमें सनरूफ फीचर भी जोड़ा गया है। और क्या खासियतें समाई है नए नेक्सन एक्सजेड+ एस वेरिएंट में, जानिए यहां।

Volkswagen Polo

फोक्सवैगन : पोलो और वेंटो बीएस6

फोक्सवैगन ने लॉकडाउन के दौरान पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था। इसी के साथ कंपनी ने पोलो हैचबैक के डीजल इंजन और 1.2 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया। इसमें अब 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स भी नहीं मिलेगा। अब यह कार केवल 1.0 लीटर एमपीआई और नए 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में मिलेगी। बीएस6 फोक्सवैगन पोलो की प्राइस 5.83 लाख से 9.60 लाख रुपये के बीच है। 

वेंटो सेडान का भी डीजल इंजन बंद कर दिया गया है। यह 5-सीटर कार अब केवल 1.0 लीटर टीएसआई इंजन में मिलेगी। बीएस6 वेंटो की प्राइस 8.86 लाख से 13.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

Toyota Camry Hybrid

टोयोटा कैमरी बीएस6

टोयोटा ने अपनी लग्जरी सेडान कैमरी को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। बीएस6 कैमरी की प्राइस 37.88 लाख रुपये है जो कि बीएस4 मॉडल से 93,000 रुपये ज्यादा है।

लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद अब जल्द ही दूसरी कंपनियां भी अपने मौजूदा मॉडल को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करेंगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
shubhakara sringeri
May 20, 2020, 6:26:08 PM

Super car I really liked it.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगसेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience