फोक्सवैगन पोलो बीएस6 के कौनसे वेरिएंट की कितनी है प्राइस, जानिए यहां
संशोधित: मई 01, 2020 11:54 am | सोनू
- Write a कमेंट
- बीएस6 फोक्सवैगन पोलो चार वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कंफर्टलाइन प्लास (नया), हाईलाइन प्लस और जीटी में उपलब्ध है।
- इसमें 1.5 लीटर टीडीआई डीजल और 1.2 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन अब नहीं मिलेगा ।
- बीएस6 पोलो में 1.0 लीटर एमपीआई और 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो इंजन दिया गया है।
- केवल हाईलाइन और पोलो जीटी में नया 1.0 लीटर टीएसआई इंजन मिलेगा।
- पोलो जीटी डीजल को बंद कर दिया गया है।
फोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने मार्च 2020 में बीएस6 पोलो (BS6 Polo) को लॉन्च किया था, लेकिन उस दौरान कंपनी ने इसके वेरिएंट वाइज की प्राइस की जानकारी नहीं दी थी। अब कंपनी ने पोलो बीएस6 की वेरिएंट वाइज प्राइस का खुलासा कर दिया है। यह कार चार वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कंफर्टलाइन प्लस (नया), हाईलाइन प्लस और जीटी में उपलब्ध है। किस वेरिएंट की कितनी कीमत है, ये जानेंगे यहांः-
वेरिएंट |
बीएस4 पोलो प्राइस |
बीएस6 पोलो प्राइस |
अंतर |
पोलो 1.0-लीटर एमपीआई |
|||
ट्रेंडलाइन (नॉन मैटेलिक) |
5.84 लाख रुपये |
5.83 लाख रुपये |
- 1,000 रुपये |
ट्रेंडलाइन (मैटेलिक) |
5.94 लाख रुपये |
5.93 लाख रुपये |
- 1,000 रुपये |
कंफर्टलाइन (नॉन मैटेलिक) |
6.78 लाख रुपये |
6.77 लाख रुपये |
- 1,000 रुपये |
कंफर्टलाइन (मैटेलिक) |
6.88 लाख रुपये |
6.87 लाख रुपये |
- 1,000 रुपये |
हाईलाइन+ |
7.78 लाख रुपये |
बंद हो चुका है |
- |
पोलो 1.0-लीटर टीएसआई |
|||
हाईलाइन+ एमटी |
- |
8.02 लाख रुपये |
- |
हाईलाइन+ एटी |
- |
9.13 लाख रुपये |
- |
पोलो जीटी |
9.78 लाख रुपये |
9.60 लाख रुपये |
- 18,000 रुपये |
जैसा कि आप ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं। बीएस6 पोलो पहले के मुकाबले सस्ती हुई है। इसके एमपीआई इंजन वाले वेरिएंट की प्राइस 1000 रुपये और जीटी वेरिएंट की प्राइस 18,000 रुपये कम हुई है।
बीएस6 पोलो में कंपनी ने पहले वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन शामिल नहीं किया गया है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला 1.0 लीटर एमपीआई और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इसका टर्बो इंजन 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं एमपीआई इंजन की पावर 76 पीएस और टॉर्क 95 एनएम है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टर्बो इंजन का ऑप्शन इसके दो वेरिएंट जीटी और हाईलाइन प्लस में दिया गया है। जीटी में वेरिएंट इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि हाईलाइन प्लस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। बाकी सब वेरिएंट में एमपीआई इंजन दिया गया है। एमपीआई इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें : 2020 फोक्सवैगन पोलो और पोलो जीटी बीएस6 के माइलेज की जानकारी आई सामने
नई फोक्सवैगन पोलो (New Volkswagen Polo) में पहले वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इस लिस्ट में क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) आदि शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2020 फोक्सवैगन पोलो में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
पोलो बीएस6 (Polo BS6) अब केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 5.83 लाख से 9.60 लाख रुपये के बीच है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज, हुंडई एलीट आई20 और अपकमिंग बीएस6 होंडा जैज से है।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन ने शुरू किया ऑनलाइन कार रिटेल प्लेटफार्म, गाड़ी की डिलीवरी भी घर पर देगी कंपनी