• English
  • Login / Register

2020 फोक्सवैगन पोलो और पोलो जीटी बीएस6 के माइलेज की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: अप्रैल 23, 2020 07:13 pm । सोनूफॉक्सवेगन पोलो

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट
  • फोक्सवैगन ने मार्च 2020 में पोलो और वेंटो बीएस6 को लॉन्च किया था। 
  • ये दोनों कारें केवल बीएस6 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं। 
  • पोलो का 1.0 लीटर एमपीआई इंजन 17.75 और 1.0 लीटर टीएसआई इंजन 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 

Volkswagen Polo

फोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने मार्च 2020 में पोलो हैचबैक (Polo Hatchback) को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था। बीएस6 पोलो 1.0 लीटर एमपीआई और 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। अब कंपनी ने इन दोनों इंजन के माइलेज की जानकारी साझा की है।

Volkswagen Polo GT

कंपनी का कहना है कि बीएस6 पोलो (BS6 Polo) का 1.0 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन 17.75 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। 

पोलो में दिया गया 1.0 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो इंजन इससे ज्यादा पावरफुल है। इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 175 एनएम है। यह इंजन केवल हाइलाइन+ और जीटी वेरिएंट में ही दिया गया है। एमपीआई इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 

यह भी पढ़ें : बीएस6 इफेक्ट : फोक्सवैगन एमियो और टिग्वान हुई बंद

फोक्सवैगन की योजना अपनी डीजल कारों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं करने की है, ऐसे में कंपनी ने इसका डीजल इंजन बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं किया। 

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि बीएस6 वेंटो (BS6 Vento) में भी यहीं 1.0 लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि वेंटो में यह इंजन कितना माइलेज देगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीएस6 वेंटो का माइलेज भी 2020 फोक्सवैगन पोलो (2020 Volkswagen Polo) के बराबर हो सकता है।

यह भी पढ़ें : भारत में असेंबल की जा सकती हैं फोक्सवैगन की ये दो कारें

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन पोलो

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience